14/04/2025
रणजीत बोथरा सरदार शहर परिषद के नये अध्यक्ष चुने गये।
रविवार दिनांक 13/04/2025 को आरआर नगर स्थित होटल देसी मसाला में सरदार शहर परिषद की असाधारण आम सभा (EOGM) का आयोजन किया गया।
बिमल श्यामसुखा एवं रविप्रकाश नाहटा द्वारा मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
इस अवसर पर केयर टेकिंग समिति के सदस्य पवन बुच्चा, उमेद बुच्चा, बिमल श्यामसुखा, आलोक सेठिया तथा चुनाव अधिकारी ऋषभ की उपस्थिति में श्री रणजीत बोथरा को निर्विरोध सरदारशहर परिषद का नया अध्यक्ष (कार्यकाल 2025-2027) निर्वाचित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रणजीत बोथरा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के पश्चात अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। उन्होंने उपाध्यक्ष पद हेतु विनोद बोथरा और सुनीत डागा, सचिव के रूप में राजेश सेठिया, कोषाध्यक्ष के रूप में रवि नौलखा तथा सह-सचिव पदों पर अमित नौलखा और राजेंद्र नाहटा को शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त ऑडिटर के रूप में अशोक पिंचा, संगठन सचिव कनक सेठिया, प्रसन्न दुगड़ सहित अन्य समिति सदस्यों, सलाहकारों और समन्वयकों को भी जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
निवर्तमान अध्यक्ष श्री पवन बुच्चा ने परिषद की गतिविधियों तथा अब तक के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया तथा सफल कार्यकाल के लिये श्री पवन जी बुच्चा एवं उनकी टीम का करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त किया ।
इस महत्वपूर्ण सभा में समाज के अन्य गणमान्य सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आम सभा में जयसिंह डागा, सुनील दुगड, रविप्रकाश नाहटा, दीपचंद दुगड, उम्मेद पूरबा आदि सदस्यों ने परिषद प्रगति हेतु बहुमूल्य सुझाव पेश किये ।
कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक सेठिया ने किया