Jk Truth News

Jk Truth News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jk Truth News, News & Media Website, BANGLORE.

12/07/2025

#बड़ीब्राह्मण के #इस्माइलपुर इलाके में चला #जेडीए का पीला पंजा

12/07/2025

Jammu V/S punjabi Bari bharmana

12/07/2025

# #जम्मू के कृष्णा नगर में रहने वाले 34 वर्षीय शुभम शर्मा के साथ आखिर क्या हुआ ? पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल, परिजनों ने लोगों से शुभम शर्मा को ढूंढने में मदद करने की अपील की।

12/07/2025

की महिलाओं के लिए #उमर सरकार बेहतरीन सरकार :-

12/07/2025

े विधायक Surinder Kumar फिर करवाई E-bus सेवा camp makwal मे,bah बहाल

11/07/2025

Akhnoor road

11/07/2025

10/07/2025

*Jammu Police*
*Dated:11-07-2025*

🔵A video has gone viral today on social media showing a clash between two parties over a land dispute in the Pargwal area.

🟡In this regard, cognizance had already been taken yesterday, and a case FIR No.37/2025 under relevant sections of BNS was registered at Police Station Khour.

🔵All the culprits have been apprehended.Further investigation is in progress.

10/07/2025

mandal पुल पर पड़े खड्डेoसे जनता परेशान क्या कहा शबाक सरपंच सोमनाथ डोगरा
Part-2 मंडल phallian क्षेत्र के लोगों को अपने घरों से शहर की ओर आने-जाने और पाँचवें पुल (सुरे चक के पास पुल) पर बड़े-बड़े गड्ढों और बारिश के पानी के जमाव के कारण उस पर से गुज़रने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस गंभीर मामले पर ध्यान दें और मंडल फलैन क्षेत्र के तवी द्वीप क्षेत्र की आम जनता के कल्याण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पुल की आवश्यक मरम्मत करें। जय हिंद!

साहिब बंदगी के सद्गुरु श्री मधुपरमहंस जी महाराज ने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश विदेश से आई संगत को अपने आध्यात्मिक प...
10/07/2025

साहिब बंदगी के सद्गुरु श्री मधुपरमहंस जी महाराज ने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश विदेश से आई संगत को अपने आध्यात्मिक प्रवचनों की अमृत वर्षा से निहाल करते हुए कहा कि आप बहुत शक्तिशाली के बच्चे हैं। मन और माया में इतनी ताकत नहीं है कि आपकी आत्मा को पकड़ सकें। यह स्वयं अपने को शरीर मानकर बंधन में आ गयी है।
सद्गुरु के बिना यह जीवात्मा मन और माया के भ्रम से छूटकर अपने सही घर अमर लोक नहीं जा सकती है। इसलिए सद्गुरु की अनन्त महिमा है।
उदाहरण देते हुए साहिब जी ने कहा कि एक शेर का बच्चा एक बार गलती से भेड़ों के झुंड में चला गया। बक्करवाल भेड़ों के साथ उसे भी घर ले आया और अन्य भेड़ों की तरह बाँध दिया। वो भेड़ों के साथ रहने लगा। वो उन्हीं की आदतें सीख गया। बक्करवाल सब भेड़ों के साथ उसे भी डंडा मारता था। एक बार बक्करवाल सबको घास चराने ले गया। इतने में एक जंगल का शेर आया। सब भेड़ें भाग गयीं। बक्करवाल भी भाग गया। वो उस भेड़ों की तरह बने शेर के बच्चे के पास आया और बोला कि तुम शेर हो, भेड़ों के साथ क्या कर रहे थे। वो डरने लगा। उसने अपने को भेड़ मान लिया था। उसने बोला कि तुम शेर हो, मुझे खा जाओगे। शेर ने कहा कि तुम भी शेर हो। वो नहीं माना तो शेर उसे पकड़कर चश्में के पास ले गया और उसे उसका असली रूप दिखाया। उसे पंजा चलाना सिखाया, शेर की तरह दहाड़ना सिखाया। अपना रूप देखकर वो मुस्कुराया कि मैं तो शेर हूँ। अपने को भेड़ समझ रहा था।
वो वापिस बक्करवाल के पास आया और दहाड़ा। सब भेड़ें डरने लगीं। उसने उन भेड़ों का दूध पिया था, इसलिए किसी को कुछ नहीं कहा और वापिस लौट आया।
इसी तरह संत रूपी जंगल के शेर जीवात्मा रूपी परमात्मा के अंश को उसका असली रूप दिखाते हैं। नाम दान देकर उसकी आत्मा को मन माया से ऊपर कर देते हैं ताकि वो अपनी आत्मा को अनुभव कर सके। आत्मा में कोई अतिरिक्त ताकत नहीं देनी है। वो बहुत शक्तिशाली है। जब वो अपनी ताकत को जान जायेगी तो मन और माया उसे पकड़ नहीं सकते हैं। आत्मा के पास अद्भुत शरीर है, कहीं भी एक सैकेंड में चली जायेगी।
पर सद्गुरु के बिना उसे वो राह नहीं मिल पाती है। क्योंकि निरंजन रूपी अथाह सागर है। उस अमर लोक की राह में 70 प्रलय हैं। जीवात्मा अनन्त युगों तक प्रयास करने पर भी उसकी सीमा से परे नहीं जा सकती है।
संसार में नाना गुरु हैं, पर संत सद्गुरु अरबों में कोई एक है। वो अमर लोक के सत्य पुरुष को जानता है। वहीं से नाम रूपी ताकत लाकर शिष्य को प्रदान करता है। वो नाम कोई जपने वाली वस्तु नहीं है। वो नाम स्वयं सत्य पुरुष है।
साहिब ने ऐसे ही नहीं कहा कि यह जीवात्मा अपनी ताकत से किसी भी कीमत पर संसार से पार नहीं हो सकता है। जब स्वयं सत्य पुरुष इसे आकर न छुड़ा ले। वो चीज केवल सद्गुरु से प्राप्त हो सकती है। इसलिए सब संतों ने सद्गुरु की महिमा गाईl

10/07/2025

Phallian mandal Tawi पुल पर पड़े खड्डेoसे जनता परेशान क्या कहा एक सरपंच सोमनाथ डोगरा
Part-1मंडल phallian क्षेत्र के लोगों को अपने घरों से शहर की ओर आने-जाने और पाँचवें पुल (सुरे चक के पास पुल) पर बड़े-बड़े गड्ढों और बारिश के पानी के जमाव के कारण उस पर से गुज़रने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस गंभीर मामले पर ध्यान दें और मंडल फलैन क्षेत्र के तवी द्वीप क्षेत्र की आम जनता के कल्याण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पुल की आवश्यक मरम्मत करें। जय हिंद!

Address

Banglore

Telephone

+919149475765

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jk Truth News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jk Truth News:

Share