ग्राम पंचायत मोरनू

ग्राम पंचायत मोरनू Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ग्राम पंचायत मोरनू, Media, kail, Banikhet.

वंदे मातरम्"आप सभी देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15/08/2025

वंदे मातरम्"
आप सभी देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

💐निमन्त्रण पत्र💐मिंजर चंबा का सबसे लोकप्रिय मेला है जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यह मेला श्रावण मास के ...
28/07/2025

💐निमन्त्रण पत्र💐
मिंजर चंबा का सबसे लोकप्रिय मेला है जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यह मेला श्रावण मास के दूसरे रविवार को आयोजित होता है। मेले की शुरुआत मिंजर बाँटकर की जाती है। मिंजर एक रेशमी लटकन होती है जिसे पुरुष और महिलाएँ अपने वस्त्रों के कुछ हिस्सों पर समान रूप से पहनते हैं। यह लटकन धान और मक्के की कलियों का प्रतीक है जो वर्ष के इस समय दिखाई देते हैं। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के लिए प्राप्त हुए निमन्त्रण पत्र व उसके साथ सुंदर मिंजर हेतु आप सभी क्षेत्र वासियों को भी निमन्त्रण है आप सभी मिंजर मेले में जरूर जाएं हम इस निमन्त्रण के लिए प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद एवम आभार व्यक्त करते हैं। आप सभी को मिंजर की हार्दिक शुभकामनाएं।

22/07/2025
प्रकृति का संरक्षण, जीवन का संरक्षण।
16/07/2025

प्रकृति का संरक्षण, जीवन का संरक्षण।

14/07/2025 दिन सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है! जिसमें महत्वपूर्ण विषय जो की बीपीएल है के ऊपर भी चर्चा होगी ...
06/07/2025

14/07/2025 दिन सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है! जिसमें महत्वपूर्ण विषय जो की बीपीएल है के ऊपर भी चर्चा होगी सरकार द्वारा एक कमेटी इसके लिए फ्रेम की गई है जिसमें मुहाल पटवारी, पंचायत सचिव, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है

उपरोक्त तीनों कर्मचारियों द्वारा घरों के सर्वे किए जा रहे हैं और उसके आधार पर आगामी रिपोर्ट ग्राम सभा पटल पर रखेंगे! जिस पर आगामी चर्चा के उपरांत बीपीएल चयन प्रक्रिया आगामी कार्यवाही हेतु भेजी जाएगी!

जो परिवार अभी वर्तमान में बीपीएल में है उन सबका इस ग्राम सभा में उपस्थित होना बेहद जरूरी है!इस विषय पर किसी प्रकार के आपके सुझाव या विचार होंगे तो वह आप ग्राम सभा के समक्ष रख सकते हैं! सबको मालूम है कि इस बार सरकार द्वारा नियमों में कुछ फेरबदल किया गया है!

चयन प्रक्रिया ठीक उसी अनुरूप होगी इस बार जन प्रतिनिधियों को इस प्रक्रिया से बिल्कुल बाहर रखा गया है इसलिए हम लोगों का इसमें कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हस्तक्षेप इस बार नहीं होगा!
धन्यवाद

ककीरा जरेई पंचायत के मंगनूह गांव के बेटे आशीष को *असिस्टेंट टैक्सेशन व एक्साइज ऑफिसर* बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए...
25/06/2025

ककीरा जरेई पंचायत के मंगनूह गांव के बेटे आशीष को *असिस्टेंट टैक्सेशन व एक्साइज ऑफिसर* बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह सम्पूर्ण भट्टियात क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। छोटी उम्र में इस उपलब्धि को प्राप्त करना वास्तव में सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। आशीष को उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं, साथ ही माता-पिता एवं समस्त परिवार को भी इस गौरवपूर्ण क्षण के लिए हार्दिक बधाई।

दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं ! दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजल...
12/06/2025

दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं ! दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ! हमारी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है !

आज 05/05/2025 को कैल में भाई स्व. श्री केवल सिंह की यादगार में यूथ क्लब कैल की तरफ से क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है।...
05/05/2025

आज 05/05/2025 को कैल में भाई स्व. श्री केवल सिंह की यादगार में यूथ क्लब कैल की तरफ से क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। सभी साथी बढ़ चढ़ कर भाग लें...

बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए पात्रता रखने वाले परिवार कृप्या ध्यान दें👇सरकार द्वारा BPL में शामिल होने के लिए आवेदन...
01/05/2025

बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए पात्रता रखने वाले परिवार कृप्या ध्यान दें👇
सरकार द्वारा BPL में शामिल होने के लिए आवेदन जमा करने की समय सीमा 17 मई 2025 तक बढ़ा दी है I

अभी भी कई पात्र परिवारों ने आवेदन नहीं किया है I अक्सर आम लोग BPL चयन पर पंचायत व पंचायत के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को ही दोष देते है I अब जब सरकार इसकी समीक्षा के लिए पात्र लोगों से आवेदन मांग रही है तो पात्र लोग समय रहते इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैI
अतः पंचायत की तरफ से आपसे निवेदन है कि समय रहते अपने सभी दस्तावेज तैयार करके आवेदन पंचायत कार्यालय में जमा करें I अंतिम तिथि का इंतजार न करें ....

Address

Kail
Banikhet
176301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ग्राम पंचायत मोरनू posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category