अपना सैंज 24×7

अपना सैंज 24×7 This page is just to promote sainj valley.

सैंज में अनुसूचित जाति की महिला से जुड़े मर्डर एवं दुराचार मामले की आयोग द्वारा सुनवाई, पुलिस जांच पर उठे गंभीर सवालपीड़ि...
23/12/2025

सैंज में अनुसूचित जाति की महिला से जुड़े मर्डर एवं दुराचार मामले की आयोग द्वारा सुनवाई, पुलिस जांच पर उठे गंभीर सवाल

पीड़ित परिवार को निर्धारित सहायता राशि तत्काल जारी करें : कुलदीप धीमान

हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने मंगलवार को सैंज क्षेत्र में घटित अनुसूचित जाति की महिला से जुड़े मर्डर एवं दुराचार मामले की सुनवाई बहुउद्देश्यीय भवन, सैंज में की।सुनवाई की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने की। इस अवसर पर आयोग के सदस्य (अधिवक्ता) दिग्विजय मल्होत्रा तथा सदस्य सचिव विनय मोदी भी उपस्थित रहे। आयोग ने मामले से संबंधित सभी पहलुओं की गहन समीक्षा करते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों से विस्तारपूर्वक बातचीत की।सुनवाई के दौरान आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग का गठन अनुसूचित जाति समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है और आयोग पूरी प्रतिबद्धता के साथ इनके अधिकारों की सुरक्षा हेतु कार्य कर रहा है।

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा की गई अलग-अलग स्तर की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि इस मामले में पुलिस जांच के दौरान लापरवाही बरती गई तथा तथ्यों को दबाने (लीपापोती) के संकेत भी मिले हैं। अध्यक्ष ने कहा कि प्रारंभिक पुलिस जांच संदेह के घेरे में है। इस मामले में संबंधित थाने के तत्कालीन एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है तथा आयोग द्वारा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) और उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) की विभागीय जांच की सिफारिश भी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं प्रदेश सरकार इस प्रकार की घटनाओं को लेकर गंभीर और चिंतित हैं तथा समाज में अनुसूचित जातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के प्रति व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।कुलदीप धीमान ने कहा कि इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा न केवल केस तैयार करने में बल्कि साक्ष्य एकत्र करने और जांच प्रक्रिया में भी गंभीर लापरवाही बरती गई।अध्यक्ष ने इस घटना को अत्यंत दुखद और शर्मनाक बताते हुए कहा कि सैंज क्षेत्र में अनुसूचित जाति की महिला के साथ घटित यह घटना मानवता को झकझोर देने वाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और आयोग के समक्ष यह आरोप लगाए जा रहे थे कि मामले की जांच निष्पक्ष एवं सही तरीके से नहीं की गई। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आयोग स्वयं मौके पर पहुंचा और सैंज क्षेत्र में घटना स्थल का दौरा और निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आयोग ने स्थानीय लोगों, पीड़ित परिवार, पंचायत प्रतिनिधियों तथा मामले की जांच कर रहे तत्कालीन पुलिस अधिकारियों से विस्तृत पूछताछ की है। जांच में यह पाया गया कि जिस प्रकार से जांच होनी चाहिए थी, उस प्रकार से नहीं की गई और कई स्तरों पर कोताही बरती गई। सही धाराएं समय पर नहीं लगाई गईं, जिसके कारण पोस्टमार्टम प्रक्रिया भी अपेक्षित मानकों के अनुरूप नहीं हो सकी। अध्यक्ष ने कहा कि गांव और स्थानीय लोगों के दबाव के चलते बाद में गठित एसआईटी द्वारा जांच को सही दिशा में ले जाया गया, जिसके परिणामस्वरूप चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।इस अवसर पर आयोग ने पीड़ित महिला के पति, बच्चों, ग्राम पंचायत प्रधान, पंचायत सदस्यों, महिला मंडल के सदस्यों, पुलिस अधिकारियों, एसआईटी टीम तथा पुलिस अधीक्षक से अलग-अलग पूछताछ कर मामले की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। आयोग के अध्यक्ष ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक औपचारिकताएँ शीघ्र पूर्ण कर पीड़ित परिवार को निर्धारित सहायता राशि तत्काल जारी की जाए।सुनवाई के दौरान उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश, पुलिस अधीक्षक मदन लाल, पीड़िता के परिजन, ग्राम पंचायत के सदस्य तथा स्थानीय महिला मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत रैला की रितिका ठाकुर को भारतीय फुटबॉल टीम की टॉप 6 में मिली जगह, पंचायत में खुशी का माहौल
09/12/2025

ग्राम पंचायत रैला की रितिका ठाकुर को भारतीय फुटबॉल टीम की टॉप 6 में मिली जगह, पंचायत में खुशी का माहौल

सैंज महाविद्यालय में स्टाफ, कमरों की कमी और भवन निर्माण में देरी पर उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापनसैंज (कुल्लू): राजकीय मह...
27/11/2025

सैंज महाविद्यालय में स्टाफ, कमरों की कमी और भवन निर्माण में देरी पर उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन
सैंज (कुल्लू): राजकीय महाविद्यालय सैंज में लंबे समय से चली आ रही स्टाफ और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर आज कॉलेज के पी.टी.ए. (PTA), ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (OSA), ABVP, NSUI और वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार के माध्यम से उपायुक्त (DC) को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में महाविद्यालय में व्याप्त शिक्षक की कमी और छात्रों के लिए पर्याप्त कक्षाओं की कमी जैसी गंभीर समस्याओं को उजागर किया। साथ ही, निर्माणाधीन महाविद्यालय भवन के कार्य में हो रही देरी पर भी चिंता व्यक्त की गई।
मुख्य मुद्दे:
• शिक्षकों की कमी: कॉलेज में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
• कक्षा कमरों का अभाव: छात्रों की बढ़ती संख्या के अनुपात में कमरों की कमी है, जिससे उन्हें मूलभूत सुविधाएँ नहीं मिल पा रही हैं।
• निर्माणाधीन भवन: महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिसके कारण छात्रों को पिछले 3 वर्षों से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
विरोध और चेतावनी:
ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्य दर्शन पोर्ले ने बताया कि सुविधाओं की कमी के चलते छात्रों को मजबूरन किराए के कमरों में कक्षाएं लगानी पड़ रही हैं, जिसके लिए छात्र स्वयं शुल्क (किराया) इकट्ठा कर रहे हैं।
सभी अभिभावकों और छात्रों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतर कर उग्र धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। छात्रों ने उपायुक्त से मांग की है कि इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए ताकि उनकी शिक्षा सुचारू रूप से चल सके।

😭😭😭 पिछले कल ग्राम पंचायत सुचैहन के गांव करटाह के राजू राम और मातला के तेजा सिंह एक कार दुर्घटना में मोके पर ही दोनों मृ...
22/10/2025

😭😭😭 पिछले कल ग्राम पंचायत सुचैहन के गांव करटाह के राजू राम और मातला के तेजा सिंह एक कार दुर्घटना में मोके पर ही दोनों मृत्यु हो गई बहुत ही दुख की बात है भगवान इन दोनों के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे और इनकी आत्म को शाँति दे ॐ शांति ॐ ॐ शाँति ॐ ॐ शाँति ॐ

17/10/2025

दिवाली में विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें

08/10/2025

सैंज घाटी में बिजली की समस्या न जाने कब ख़त्म होगी ???

सैंज उपमंडल के रैला़ और शरण, गोही, सेरी, रुआड गांवों में प्रशासन ने की 68 क्विंटल आपूर्तिउपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ...
12/09/2025

सैंज उपमंडल के रैला़ और शरण, गोही, सेरी, रुआड गांवों में प्रशासन ने की 68 क्विंटल आपूर्ति

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि सैंज उपमंडल के ग्राम पंचायत रेला़ और शरण में ग्रामीणों तक 4 क्विंटल तथा देवगढ़ गोही के लिए 4 क्विंटल राशन सिर पर ढोकर पहुंचाया गया। इसके साथ ही सेरी तथा रुआड़ क्षेत्र के गांवों के लिए भी राशन की 60 क्विंटल आपूर्ति रवाना की गई।
उन्होंने कहा कि भारी वर्षा व भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बाधित होने से इन क्षेत्रों तक वाहनों की आवाजाही संभव नहीं हो पा रही थी। ऐसे में प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों और प्रशासनिक टीम की मदद से जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक राशन सिर पर लादकर पहुँचाया गया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी परिवार को खाद्य सामग्री की कमी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि दुर्गम व आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक राहत और सहायता पहुँचाने का कार्य लगातार जारी रहेगा ताकि ग्रामीणों को कठिनाइयों से राहत मिल सके।

09/09/2025

डीसी कुल्लू के समक्ष उमड़ा सैंज घाटी की जनता का दर्द

कल यानी 09/09/2025 को जिला कुल्लू में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर मंत्र...
08/09/2025

कल यानी 09/09/2025 को जिला कुल्लू में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) INTER MINISTERIAL CENTRAL TEAM (IMCT) बंजार और सैंज घाटी के दौरे पर आ रही है। आप सभी अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर निर्धारित समय और स्थान पर पहुंचे।

🚨 सैंज घाटी के मातला गाँव की ताज़ा स्थिति 🚨मातला गाँव भारी बारिश के कारण पूरी तरह संकट में है।🌧️ लगातार बारिश और भूस्खलन...
07/09/2025

🚨 सैंज घाटी के मातला गाँव की ताज़ा स्थिति 🚨

मातला गाँव भारी बारिश के कारण पूरी तरह संकट में है।
🌧️ लगातार बारिश और भूस्खलन से ज़मीन खिसक रही है।
🏚️ गाँव के लगभग सभी घर ढहने की कगार पर हैं।
🚫 न सड़क है, न राशन की व्यवस्था और न ही नेटवर्क।
❌ मुख्य बाज़ार तक जाने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं, बड़ी मुश्किल से आना-जाना हो रहा है।

खेर 6 सितंबर 2025 को मुख्य सड़क बहाल हो गई है और एयरटेल का न्यूअर्क भी आ चुका है और प्रशासन द्वारा जरूरी सामान भी जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है I

🙏 प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि हमारे गाँव की इस आपदा जैसी स्थिति में तुरंत राहत और सहायता पहुँचाई जाए।

ये कुछ photo है इस से खराब हालत है
7/9/2025

Source : Rajveer Garg

भारी बारिश के कारण कुल्लू के सैंज में जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के कारण कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त
07/09/2025

भारी बारिश के कारण कुल्लू के सैंज में जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के कारण कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त

उम्मीदों की किरन
03/09/2025

उम्मीदों की किरन

Address

Sainj
Banjar
175134

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना सैंज 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share