07/07/2025
सैंज घाटी के युवा संजय चौहान ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की
बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को सोशल मीडिया के ज़रिए दी गई 7 लाख की सहायता राशि
अपना सैंज 24x7 | सैंज घाटी:
सच्ची संवेदनशीलता और सामाजिक ज़िम्मेदारी का परिचय देते हुए सैंज घाटी के न्युली निवासी युवा ब्लॉगर संजय चौहान ने एक बड़ी मिसाल पेश की है। बीते 25 जून को जीवन नाला में बादल फटने की घटना में तीन लोगों की दुखद मृत्यु के बाद, संजय ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक सप्ताह में 7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एकत्र की और यह पूरी राशि दिवंगतों के परिजनों को सौंप दी।
इस त्रासदी में बिचला गांव की एक महिला, उसका आठ माह का बच्चा और एक युवक की मृत्यु हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद संजय चौहान ने जनमानस से सीधे जुड़कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक अपील शुरू की। लोगों ने उनकी अपील पर भरोसा जताया और खुलकर सहयोग किया। एक सप्ताह में ही 7 लाख रुपये का सहयोग जुट गया।
संजय ने इस सहायता राशि को बेहद पारदर्शिता और मानवीय भाव से पीड़ित परिवारों तक पहुँचाया। इस कार्य में उनके भाई अजय चौहान ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। संजय का यह प्रयास न केवल घाटी में बल्कि सोशल मीडिया पर भी सराहना का केंद्र बना हुआ है।
संजय चौहान, कराणा गांव निवासी राजू चौहान के पुत्र हैं। एक साधारण परिवार से होने के बावजूद संजय ने कम उम्र में ही समाज के प्रति अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया। उनके दादा वीर सिंह चौहान वन विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी रहे हैं। संजय बचपन से ही मेहनती, संवेदनशील और समाज के लिए कुछ करने की सोच रखते रहे हैं।
बाढ़ पीड़ितों के लिए संजय द्वारा जुटाई गई यह राशि उनके दुख को तो नहीं मिटा सकती, परंतु इस कठिन समय में उन्हें संबल और साथ अवश्य प्रदान करती है।
अपना सैंज 24x7 परिवार संजय चौहान के इस निस्वार्थ और प्रेरणादायक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करता है और उन्हें समाज के लिए एक आदर्श युवा मानता है।