अपना सैंज 24×7

अपना सैंज 24×7 This page is just to promote sainj valley.

07/07/2025

सैंज घाटी के युवा संजय चौहान ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की

बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को सोशल मीडिया के ज़रिए दी गई 7 लाख की सहायता राशि

अपना सैंज 24x7 | सैंज घाटी:

सच्ची संवेदनशीलता और सामाजिक ज़िम्मेदारी का परिचय देते हुए सैंज घाटी के न्युली निवासी युवा ब्लॉगर संजय चौहान ने एक बड़ी मिसाल पेश की है। बीते 25 जून को जीवन नाला में बादल फटने की घटना में तीन लोगों की दुखद मृत्यु के बाद, संजय ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक सप्ताह में 7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एकत्र की और यह पूरी राशि दिवंगतों के परिजनों को सौंप दी।

इस त्रासदी में बिचला गांव की एक महिला, उसका आठ माह का बच्चा और एक युवक की मृत्यु हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद संजय चौहान ने जनमानस से सीधे जुड़कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक अपील शुरू की। लोगों ने उनकी अपील पर भरोसा जताया और खुलकर सहयोग किया। एक सप्ताह में ही 7 लाख रुपये का सहयोग जुट गया।

संजय ने इस सहायता राशि को बेहद पारदर्शिता और मानवीय भाव से पीड़ित परिवारों तक पहुँचाया। इस कार्य में उनके भाई अजय चौहान ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। संजय का यह प्रयास न केवल घाटी में बल्कि सोशल मीडिया पर भी सराहना का केंद्र बना हुआ है।

संजय चौहान, कराणा गांव निवासी राजू चौहान के पुत्र हैं। एक साधारण परिवार से होने के बावजूद संजय ने कम उम्र में ही समाज के प्रति अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया। उनके दादा वीर सिंह चौहान वन विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी रहे हैं। संजय बचपन से ही मेहनती, संवेदनशील और समाज के लिए कुछ करने की सोच रखते रहे हैं।

बाढ़ पीड़ितों के लिए संजय द्वारा जुटाई गई यह राशि उनके दुख को तो नहीं मिटा सकती, परंतु इस कठिन समय में उन्हें संबल और साथ अवश्य प्रदान करती है।

अपना सैंज 24x7 परिवार संजय चौहान के इस निस्वार्थ और प्रेरणादायक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करता है और उन्हें समाज के लिए एक आदर्श युवा मानता है।

❗ऐसे मौसम में स्कूल भेजना जोखिम भरा - प्रशासन और अभिभावकों की अनदेखी ❗स्थान: तलाड़ा रोड तलाड़ा रोड की यह तस्वीर इस बात क...
01/07/2025

❗ऐसे मौसम में स्कूल भेजना जोखिम भरा - प्रशासन और अभिभावकों की अनदेखी ❗

स्थान: तलाड़ा रोड

तलाड़ा रोड की यह तस्वीर इस बात का प्रमाण है कि वर्तमान में क्षेत्र में मौसम अत्यंत खराब है – सड़कों पर कीचड़, लगातार बारिश और भूस्खलन की संभावना के बावजूद बच्चों को स्कूल भेजा जा रहा है।

ऐसे जोखिम भरे हालात में विद्यालय जाना न केवल बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है, बल्कि यह प्रशासन और अभिभावकों की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है।

प्रशासन को चाहिए कि वह परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए स्कूलों के संचालन पर पुनर्विचार करे और असुरक्षित क्षेत्रों में अस्थायी रूप से शिक्षण कार्य रोकने के आदेश जारी करे। वहीं अभिभावकों से भी यह अपेक्षा की जाती है कि वे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और ऐसे मौसम में उन्हें घर पर ही रखें।

❗क्या एक दिन की पढ़ाई जान से बढ़कर है?

अब समय आ गया है कि हम सुविधाएं नहीं, सुरक्षा को प्राथमिकता दें। प्रशासन और अभिभावकों दोनों को इस विषय में संवेदनशीलता दिखाने की आवश्यकता है, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से पहले जागरूकता आ सके।

बंजार उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थान आज यानी 30 जून को रहेंगे बंद I अधिसूचना जारी
30/06/2025

बंजार उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थान आज यानी 30 जून को रहेंगे बंद I अधिसूचना जारी

अभी अभी पागल नाला आ गया है कृपया सफर ना करेंरोड बंद है I रात को सफ़र करने से बचे I घर पर रहे सुरक्षित रहे I
29/06/2025

अभी अभी पागल नाला आ गया है कृपया सफर ना करें
रोड बंद है I रात को सफ़र करने से बचे I घर पर रहे सुरक्षित रहे I

पागल नाले के पास गिरी ऑल्टो कार,कार में तीन लोग थे सवार,दो की मौके पर मृत्य,एक गम्भीर रूप से घायल
28/06/2025

पागल नाले के पास गिरी ऑल्टो कार,कार में तीन लोग थे सवार,दो की मौके पर मृत्य,एक गम्भीर रूप से घायल

कुल्लू, 26 जून :- उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. राविश ने गुरुवार को सैंज क्षेत्र के जीवा नाला में आई अचानक बाढ़ से प्रभावित ...
26/06/2025

कुल्लू, 26 जून :- उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. राविश ने गुरुवार को सैंज क्षेत्र के जीवा नाला में आई अचानक बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से भेंट की और इस प्राकृतिक आपदा में लापता 3 लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 3 लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
उपायुक्त ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार एवं जिला प्रशासन प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों को शीघ्र और प्रभावी रूप से संपन्न करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करने, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और जरूरतमंद परिवारों को तुरंत सहायता उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए।

सैंज के जीवा नाला में बादल फटने से इस मासूम की जान चली गई है और इसके साथ पापा  और बुआ  भी बह गये भगवान इनके परिवार को दु...
26/06/2025

सैंज के जीवा नाला में बादल फटने से इस मासूम की जान चली गई है और इसके साथ पापा और बुआ भी बह गये भगवान इनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे 😢😭😢😭😢

अख़बारों में सैंज घाटी की अपडेट I
26/06/2025

अख़बारों में सैंज घाटी की अपडेट I

26/06/2025

ताजा अपडेट सैंज घाटी
> सैंज से औट रास्ता खुला है
> सैंज से सियुण्ड रोड खुला है
> धूप खिली हुई है
>बस आ जा रही है
> सियुण्ड डैम खाली है
> 3 लोगो के मृत्यु की पुष्टि है
> 4-5 घर बिहाली व आस पास के गांव के बाढ की चपेट में आए है
> सैंकड़ों टूरिस्ट शांगढ में सुरक्षित है जिनको प्रशासन व स्थानीय लोग मदद पहुँचा रहे है
> स्कूल खुले है अभिवावक अपने रिस्क पर बच्चों को स्कूल भेज सकते है
> सैंज के दोनों रस्ते ठीक है
खबर सुबह 8 बजे तक की
26 जून 2025

25/06/2025

जीवा नाला का ख़ौफ़ नाक मंजर

सैंज डैम की ताजा तस्वीर 25/06/2025 6:05 PM
25/06/2025

सैंज डैम की ताजा तस्वीर 25/06/2025
6:05 PM

25/06/2025

बाढ़ का कहर I

Address

Sainj
Banjar
175134

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना सैंज 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share