
29/08/2024
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा आज, 29 अगस्त 2024 को रांची के सीएमओ कार्यालय के समीप डीसी ऑफिस में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में रोजगार, ज़मीन हड़पने की घटनाओं और जाति सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। आयोग ने इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है। आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए हम सभी को एकजुट होकर इस दिशा में प्रयास करना चाहिए। ✊
#राष्ट्रीय_अनुसूचित_जनजाति_आयोग #रोजगार #जमीन_हड़पना #जाति_सुरक्षा #आदिवासी_अधिकार
Highlights Suraj Pratap Netam Suraj Prataap Netam