Abnews

Abnews A. BHARAT NEWS Live Bihar Jharkhand आप का चैनल आपकी विश्वास ?

17/09/2022

बनमनखी नगर निकाय नामांकन के सातवें दिन भरा नामांकन पर्चा डाॅ0 प्रियंका कुमारी

16/09/2022

बनमनखी पूर्णियाँ - : सरसी थाना क्षेत्र के मझुआ प्रेमराज पंचायत अंतर्गत आर डी -167 बड़ी नहर फाटक से महज 50 फीट पूरब दुरी नहर पानी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बोरी में बंद पाया गया। उक्त लाश मिलने से मेरे क्षेत्र में नहीं पड़ने को लेकर सरसी थानाध्यक्ष मो0 हैदर एवं चम्पानगर ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश के बीच सीमा विवाद छिड़ गया। दोनों थानाध्यक्ष द्वारा भू मापक से मापी कराई गई और चम्पानगर के कटहा मौजा सीमा से करीब 40 फीट दक्षिण की दुरी पर सरसी थाना क्षेत्र के अख्तियार पुर मौजा में लाश पाया गया। उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। तथा लोगों की आवाजाही विवाद निपटारे तक नहर में पडी लाश को देखने का शिल शिला जारी रहा। सीमा विवाद सुलझने के बाद भी देर शाम तक लाश को नहर के पानी से नहीं निकाला गया था।लाश को दुर से देखने पर लाश के शरीर के क ई भाग पर खूब से सनी हुई कटे का निशान देखा गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा लाश को तेज धार धार हथियार से हत्या कर देने की संभावना जताई जा रही थी। उक्त घटना से क्षेत्र में भय का माहौल ब्याप्त नजर आया।

प्रशासनिक पुष्टि
🟩🟨🟧🟥⬛⬜🟫🟪🟦🟩🟨🟧🟥⬜🟫
सरसी थाना अध्यक्ष मसूद हैदरी ने कहा कि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाया है शव की पहचान हेतु आस पास के थानों को सूचित किया गया जिसमें रानीगंज नरपतगंज घुरना थाना बसमतीया थाना बथनाहा सिमराही थाना क्षेत्रों को जानकारी दी गई है वही शव को देख ऎसा प्रतीक होता है कि कहीं दूर ले हत्या कर शव को बोरी में बांध कर नहर में फैक दिया है इस मामले की जांच प्रताल किया जा रहा है

गतबीती रात्री राजघाट मौजमपट्टी, पंचायत मटिहानी पंचायत प्रखंड बड़हरा कोठी जिला पूर्णियाँ में चोरों ने चार घरों में जमकर ल...
06/09/2022

गतबीती रात्री राजघाट मौजमपट्टी, पंचायत मटिहानी पंचायत प्रखंड बड़हरा कोठी जिला पूर्णियाँ में चोरों ने चार घरों में जमकर लुट पात की घटना को अंजाम दिया। अभी भी 21 वी सदी के जैसा घरों सीनकट्टी का प्रचलन है वही पिड़ित परिवारों ने लिखित आवेदन रधुवशंनगर थाना में दिया पुलिस प्रशासन घटना की वारदात की जांच छानबीन कर रही है

05/09/2022

आठवां Ajooba बच्चों के गार्जियन को ध्यान देना चाहिए मेरा बच्चा क्या कर रहा है कहाँ है गरिमत रही ट्रेक्टर चालक की जो बच्चे का पैर दिख गया। गाड़ी starting करने गया था जहां बच्चे का पैर दिख गया नहीं तो रोटाविडर में पीस जाता इस विडियो को अंत तक देखें

फोटो काॅपी पर 9, 10, 12 कोड लिखा जाता है बनमनखी में राजस्व कर्मचारी,डाटा ऑपरेटर की धांधली व मनमानी से परेशान हो रहे लोग,...
04/09/2022

फोटो काॅपी पर 9, 10, 12 कोड लिखा जाता है बनमनखी में राजस्व कर्मचारी,डाटा ऑपरेटर की धांधली व मनमानी से परेशान हो रहे लोग,बिना चढ़ावा दिए नहीं होता है किसानो का काम
-------------------------------------------
🟢A BHARAT NEWS LIVE 24 बनमनखी खास प्रताल
🟧🟫🟨🟦⬜🟩🟥⬛🟪🟧🟫🟨🟦⬜🟩
AB NEWS न्युज़ बनमनखी अंचल क्षेत्र में इन दिनों विशेष सर्वेक्षण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.फलस्वरूप रैयत अपनी जमीन का ऑनलाईन लगान जमा कर रसीद प्राप्त करना चाहते हैं और इसके लिए बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न भागों में रहनेवाले किसान व ग्रामीण हल्का कर्मचारी के पास दौड़ लगा रहे हैं.इन रैयत किसानों के पास समस्याओं की लंबी फेहरिस्त है, जिसका निराकरण नहीं हो पा रहा है.किसानों की शिकायत है कि राजस्व कर्मचारी के द्वारा इन दिनों काफी धांधली व मनमानी की जा रही है.वर्षों गुजर जाने के बाद भी आज तक जमाबंदी को ऑनलाईन नहीं किया गया है.जिस जमाबंदी को ऑनलाईन किया भी गया है उसमे भाड़ी विसंगतियां है. किसी में खाता तो किसी में खेसरा नंबर गलत अंकित कर दिया गया है, तो किसी में लगान शून्य दिखा रहा है.ऐसे में ऑनलाईन लगान रसीद प्राप्त करना किसानो के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है.अहले सुबह किसान हर काम को छोड़ कर बनमनखी अंचल सहित विभिन्न गली मोहल्ले के निजी भवनों में चल रहे राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में हाजरी लगाने पहुच जाते हैं.जहाँ राजस्व कर्मचारी से पहले उनके कथित निजी कर्मी मोजूद रहते हैं जो किसानो की समस्या के अनुसार अपना रेट चार्ट खोलते हैं.जो किसान रेट चार्ट पर अपना मौन सहमती देते हैं उनका काम तो हो जाता है. लेकिन जो आना-कानी करते हैं उन्हे आज कल का बहाना बनाकर परेशान किया जाता है.ऐसा भी नहीं है कि इस बात की शिकायत या जानकारी अंचल पदाधिकारी को नहीं होता है.लेकिन वे भी राजस्व कर्मचारियों के कमी का हवाला देकर कार्यवाही से पल्ला झाड़ लेते हैं.

डाटा सेंटर में ओपरेटर के जगह बिचोलिय करते हैं काम,हर काम के एवज में किसानों से लेता है दाम
🟩⬜🟦🟨🟫🟧🟪⬛🟥🟩⬜🟦🟨🟫🟧

धीमा निवासी कैलाश शर्मा,बाघमारा गांव निवासी कारे लाल मंडल,धरहरा निवासी अरुण यादव आदि किसानों ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के चिरोरी काटने के बाद यदि वे परिमार्जन स्लिप पर रिपोर्ट कर भी देते हैं तो डाटा ओपरेटर कुछ न कुछ बहाना बनाकर कागजात लेने से इंकार कर देता है.ऐसे में एक मात्र विकल्प अंचल परिसर में कुकुरमुत्ते की तरह घूम रहे दलालों से काम करवाने की मजबूरी हो जाती है.जिसका सांठ-गाँठ डाटा ओपरेटर से लेकर कर्मचारी तक होता है.जिसका प्रमाण अंचल अभिलेखागार में बने डाटा सेंटर के कुर्सी पर बैठ काम करते कुछ संदिग्ध व्यक्ति से लगाया जा सकता है.हालाँकि हाल के दिनों में शिकायत मिलने के बाद अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने एक संदिग्ध युवक को डाटा सेंटर में बेखोफ काम करते हुए पकड़ा था तब उन्होंने डाटा ओपरेटर संजीव कुमार को कड़ी फटकार एवं उक्त युवक को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.उसीके बाद कुछ दिनों तक माहौल पूरी तरह न केवल शांत रहा बल्कि किसानो का काम बिना नजराना दिए होने लगा था.लेकिन मामला शांत होता देख डाटा सेंटर में बतौर बिचौलिया की भूमिका निभाने वाले युवक एक बार फिर से सक्रीय हो गए हैं.बताया जा रहा है कि इस बार उसने काम को अंजाम देने का तरिअका बदल लिया है.डाटा सेंटर के जगह अब वह डाटा ओपरेटर के आवास पर किसानों को बुलाते हैं जहाँ किसानों से अवैध बसूली कर जमाबंदी में सुधार,लगान निर्धारण,परीमार्जन सहित दाखिल ख़ारिज मामले का निपटारा बड़े आराम से करते हैं.जिसपर इसलिए भी किसी को शक नहीं होता है कि वह सरकारी कार्यालय कर्मी का सरकारी आवास है.इधर डाटा ऑपरेटर संजीव कुमार की कारिस्तानी की खबर मिलने के बाद भूमि सुधर उप समाहर्ता ने भी शख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें प्रतिदिन दोनों समय अनुमंडल कार्यालय पहुच कर हाजरी लगाने का निर्देश जारी किया है.बाबजूद अंचल कार्यालय कर्मी की मनमानी चरम पर है.
अंचल अधिकारी अर्जुन विश्वास का बयान
बनमनखी के अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास कहते हैं कि यदि किसी किसान या रैयत को कोई दिक्कत है? अथवा किसी राजस्व कर्मचारी या डाटाऑपरेटर के विरूद्ध शिकायत है? तो आवेदन मिलने पर इसकी जांच पड़ताल कराई जाएगी तथा दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

बनमनखी नगर परिषद में अतिक्रमण मुक्त को लेकर बनमनखी थाना परिसर में एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें कहा गया था कि सात दिन के अं...
16/06/2022

बनमनखी नगर परिषद में अतिक्रमण मुक्त को लेकर बनमनखी थाना परिसर में एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें कहा गया था कि सात दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए दिशानिर्देश जारी किया गया था वही माईकिग के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। कहा गया था कि नाले से तीन फीट जो भी दुकानदार अपने स्थाई या फुटकरविक्रेता दुकान लगा रहे हैं उन्हें अविलंब हटाया जाएगा वही सब्जी विक्रेताओं को ई कृषि भवन के आगे दुकान लगाया जाएगा व मीठ मछली की दुकान मार्केटिंग में लगाया जाएगा लेकिन अब तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई है लगातार आये दिन बनमनखी में जाम की समस्या बनी रहती है जहां अतिक्रमण हटाना चाहिए वहां नहीं हटाया जाता है आखिरकार क्यों है पदाधिकारी मौन पुछता है बनमनखी नगर परिषद

ट्रैक्टर पर लोड सरकारी चावल ले जा रहे बड़झर्रामोर के समीप ट्रेक्टर पल्टी चावल और ट्रोली छोड़ इंजन कर भागें🟧⬛🟫🟥🟩🟦🟪🟨⬜🟧⬛🟫🟥🟩...
12/06/2022

ट्रैक्टर पर लोड सरकारी चावल ले जा रहे बड़झर्रामोर के समीप ट्रेक्टर पल्टी चावल और ट्रोली छोड़ इंजन कर भागें
🟧⬛🟫🟥🟩🟦🟪🟨⬜🟧⬛🟫🟥🟩🟦

बनमनखी पूर्णियाँ शुक्रवार की रात्रि बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के कुशाह काली मंदिर से आगे एनएच 107 बड़झर्रामोर मोर के समीप ट्रेक्टर से खाद्यान्न ले जा रहे। ट्रेक्टर के पल्टी हो जाने की सुचना व ट्रोली अनाज छोड़ इंजन लेकर भागने की अन्य ग्रामीणों के द्वारा सरसी थाना को दिया जहां इसकी जानकारी मिलते ही सरसी पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच जांच छानबीन में पाया कि 70 बोरा सरकारी कच्चा चावल व 10 बोरा मक्का से भरा ट्रोली पल्टा हुआ है। ट्रेक्टर के इंजन नहीं थे। वहीं सरसी पुलिस के द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए कहा कि अवैध कच्चा चावल लावारिश अवस्था में रोड के किनारे पल्टी किया हुआ मिला है।उक्त जानकारी सरसी थाना प्रभारी मसूद हैदर ने दिया। वहीं इस अवैध सरकारी कच्चा चावल के बरामदगी की पुष्टि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार ने कहा कि 70 बोरी सरकारी कच्चा चावल, व 10 बोरा मक्का जप्त किया गया है। किसी व्यवसायी व्यापारी का चालव होने का अनुमान लग रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि जप्त कच्चा चावल को धरहरा पंचायत के डिलर रामानन्द साह के गोदाम में सिफ्ट कर स्टाॅक किया गया है

पिन्टू कुमार उम्र 16 वर्ष पिता राजन शर्मा ग्राम महादेवपुर वार्ड नंबर 02 पंचायत महादेवपुर सरसी पूर्णियाँ के स्थाई निवासी ...
08/06/2022

पिन्टू कुमार उम्र 16 वर्ष पिता राजन शर्मा ग्राम महादेवपुर वार्ड नंबर 02 पंचायत महादेवपुर सरसी पूर्णियाँ के स्थाई निवासी हैं लड़के का रंग श्यामला, बांयी हाथ विकलांग है। गुंगा है मुंह से लार गिरते रहता है वह दिनांक 2 जून 2022 को लगभग 1:00 बजें दिन से अपने निजं निवास स्थान से लापता है
माँ अपने बच्चों को लेकर दरबदर भटक रही है रो रो कर बुरा हाल है जैसे भी हो गुंगा बहेड़ा विकलांग मां के ममता अपने बच्चों पर रहती है। वे अपने स्तर से काफी खोजबीन की है लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है कहाँ है किस हाल में है
नोट :- यदि किन्ही भाई बंधु बांधव बुद्धिजीवी को यह लड़का आप के आस पास आप के शहर में दिखे तो इस नम्बर पर सम्पर्क करें mo-: 9501609558
mo-: 9102550823
पर सूचना दें सकते है या आप A BHARAT NEWS LIVE 24 BIHAR चैनल के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं सम्पर्क सूत्र 7667203092 WHATSAPP पर गूमसुदा गुमशुदा बच्चे का फोटो पहचान के लिए भेज सकते हैं। आप लोगों का सदा अभारी रहेगें

13/04/2022

गर्मी आना बाकी है विद्युत आपूर्ति विभाग का खेल जारी है रात्री मैं चार घंटे तक विद्युत बाधित

09/04/2022

बनमनखी /बड़हरा कोठी सीमा पर अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है बनमनखी बाजारों में 800 रुपये प्रति ट्रेलर के दर धड़ल्ले से बेच रहा है वहीं बिहार सरकार से डायनेज सुखी नदी धार का पैसा का भुगतान किया गया जिसके आगे बांध था उनके खाता खैसरे में था तो उस व्यक्ति को जमीन के व्यलूसन के अनुसार 4 चार लाख किसी को 10 लाख इस तरह से बिहार सरकार पैसे को पानी की तरह बहा दिये लेकिन क्या फायदा हुआ जिसके आगे बांध था वह भी काट कर बैच दिया मिट्टी खनन रूकने का नाम नहीं सभी मिट्टी को रेलवे को बेचा तो कही कंस्ट्रक्शन साइट्स पर बेच दिया और बेच रहा है गंगैली धार निपनियाँ धार मगुरजान धार

Address

Banmankhi
854202

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abnews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abnews:

Share