UP60 Bagi Ballia

UP60 Bagi Ballia DM for Paid promotion

18-20  साल के लौंडों से निवेदन है कि ये पिच्चर देखने के बाद आप दिल में जो भी भावनाएँ उछलेंगी उन्हें वहीं दबा लेना...गान ...
21/07/2025

18-20 साल के लौंडों से निवेदन है कि ये पिच्चर देखने के बाद आप दिल में जो भी भावनाएँ उछलेंगी उन्हें वहीं दबा लेना...गान से बाहर मत आने देना....जैसे कि....हीरो को दारू सिगरेट पीते देखकर कान फार के चिल्लाना....गाने देखकर भोंकार मार के रोना....अपनी गर्लफ्रेंड को बाहों में उठाकर पर्दे के सामने नाचना......अगर गलती से कर भी लेना तो इसका वीडियो तो बिल्कुल भी मत बनाना....

क्योंकि जब तुम 4-6 साल बाद खुद को इसतरह देखोगे तो गदहे के लां/र में फंसरी लगाकर जीवनत्याग देने का मन करेगा....और तब तुम्हारे पास इससे उभरने के लिए मनोरंजन का कोई विशेष साधन भी नहीं होगा...क्योंकि जैसा कि तुम्हें पता है मेरे दोस्त बॉलीवुड ऐसी ऑडियंस के लिए पिच्चरें नहीं बनाता....

*बड़ी उपलब्धि : यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग बिना कोई नोटिस जारी किए परीक्षा टालने वाला भारत का पहला आयोग बना*। 🙈😍
21/07/2025

*बड़ी उपलब्धि : यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग बिना कोई नोटिस जारी किए परीक्षा टालने वाला भारत का पहला आयोग बना*। 🙈😍

20/07/2025
20/07/2025

बैयासी पूल

19/07/2025

Government of UP अब अपनी अंतिम साँसे गिन रही है?
जनता को हर तरीके से परेशान करना वोटिंग के time इनके ज्ञान खोलेगा.

19/07/2025

बहिनचो@ ये रात 1 बजे बिजली काटने और सुबह 3 बजे देने वाला सोता नही क्या?

19/07/2025

गंगना के आ जाने के बाद सिमरीति हिरानी की छुट्टी.
फिर से आ रही सास बहु मे.
पोस्ट पढ़ के ध्यान से सोचना तभी समझ आएगा

18/07/2025

बलिया मे गंगा का जलस्तर ऊफ़ान पर है,
क्या समय रहते कटान आदि की तैयारी हुई? या पैसा नेताओं की जेब मे गया? या फिर कोई उचित कदम ही ना उठाया गया....... बताइये अपने यहाँ की हालत Government of UP

17/07/2025

बात तो सही है और पोस्ट कॉपी पेस्ट है.
मुझे भी लगा ये दोगला/ पन क्यु?

अगर तब सावन में मटन बनाना ग़लत था तो अब क्यों नहीं है?

2023 में जब लालू यादव ने राहुल गांधी को मटन बनाया सिखाया तो वीडियो देखते ही बीजेपी ने मुद्दा बनाना शुरु कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी भी सावन में मटन खाने को लेकर बोलने लगे।

सावन में ही मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मटन पार्टी दी है। पार्टी ज़ोरदार थी। खाने वाले सावन से ज़्यादा मटन से तृप्त दिख रहे हैं लेकिन बीजेपी से बोला नहीं जा रहा है।

क्या बीजेपी के समर्थकों को इसमें ग़लत नज़र नहीं आ रहा? क्या उन्हें समझ आ रहा है कि किस तरह के फालतू मुद्दों में उन्हें उलझा कर रखा गया है? काम का हिसाब नहीं मांगते हैं, आस्था का नाम लेकर विरोधी पर हमला करते हैं और जब वही काम बीजेपी के नेता या सहयोगी करते हैं तो चुप हो जाते हैं। बीजेपी के समर्थक को बताना चाहिए कि सावन में मटन बनाना तब ग़लत था तो अब क्यों नहीं ग़लत है?

15/07/2025

आपके ब्लॉक की क्या हालत है??
बलिया में 17 विकास खंडों को उनके काम, योजनाओं को ज़मीन पर उतारने, ट्रांसपेरेंसी और लोगों तक सीधा फायदा पहुँचाने के बेस पर रैंक दिया गया है. इस बार सबसे अच्छा काम मनियर ब्लॉक ने किया है, यानी वो पहले नंबर पर रहा.पूरी रैंकिंग में टॉप 5 में मनियर, नगवाँनागर , फेफना , सीयर और दुबहड़ रहे, जबकि बाँसडीह , सिकंदरपुर , सहतवार, बेलहरी जैसे विकास खंड निचले पायदान पर हैं. यह रैंकिंग जून 2025 तक किये कामों के आधार पर तैयार की गई है...जिसको जिला विकास अधिकारी ने जारी किया है. रिपोर्ट आगे की प्लानिंग में भी मदद करेगी ताकि हर ब्लॉक और गाँव तक सही तरीके से सरकारी स्कीम्स पहुँचें.

Address

Bansdih

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP60 Bagi Ballia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share