JP Mishra

JP Mishra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from JP Mishra, Digital creator, siddharth nagar, Bansi.

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं #अनंत
06/09/2025

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

#अनंत

अच्छी खबर: सूरत से वडोदरा कानपुर लखनऊ गोरखपुर के रास्ते मऊ के लिए चलेगी 12 ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 5 सितंबर को🚂 ...
04/09/2025

अच्छी खबर: सूरत से वडोदरा कानपुर लखनऊ गोरखपुर के रास्ते मऊ के लिए चलेगी 12 ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 5 सितंबर को

🚂 ट्रेन संख्या 05018/05017 उधना – मऊ साप्ताहिक विशेष [12 फेरे]

ट्रेन संख्या 05018 उधना – मऊ विशेष प्रत्येक रविवार को उधना से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:30 बजे मऊ पहुँचेगी। यह ट्रेन 28 सितम्बर से 02 नवम्बर, 2025 तक चलेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05017 मऊ – उधना विशेष प्रत्येक शनिवार को मऊ से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:00 बजे उधना पहुँचेगी। यह ट्रेन 27 सितम्बर से 01 नवम्बर, 2025 तक चलेगी।

मार्ग में यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, इदगाह आगरा, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, बाराबंकी जं., गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर और बेलथरा रोड स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इस ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।
इस ट्रेन की बुकिंग 5 सितंबर को सुबह 8:00 बजे शुरू की जाएगी। कंफर्म टिकट के लिए पहले से ही तैयार रहें।

rain in surat
01/09/2025

rain in surat

what a nice weather
01/09/2025

what a nice weather


क्या लगता हैं dreem11 वाली होगा की नही 🤔
25/08/2025

क्या लगता हैं dreem11 वाली होगा की नही 🤔

25/08/2025

कानून के दरबार में उठी है पुकार ,
Dreem 11किया है शुरुआत
इस बार।
हक़ और न्याय की हो रही हैं बात ,
उम्मीद है अब मिटेगा अंधेरों साथ।
घर 19 बानी है मजबूत सहारा ,
कौशल के खेल के मिला सहारा।
आज कि ये खबर दिल में जगाती विश्वास,
न्याय मिलेगा यही है सबसे बड़ा आस।

एक ये थे जो पेग मारकर, सोते सोते मैच जितवा देते थे🤣
31/12/2024

एक ये थे जो पेग मारकर, सोते सोते मैच जितवा देते थे🤣

कोहरे के कारण परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुये निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा। *निरस्तीकरण-*- गोर...
22/12/2024

कोहरे के कारण परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुये निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा।

*निरस्तीकरण-*

- गोरखपुर से 23 से 29 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

- गोंडा से 23 से 31 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

02 ट्रिप के लिए  #उधना ( #सूरत) से वाया  #उज्जैन- #प्रयागराज- #जौनपुर  #गाजीपुर_सिटी के लिए  #महाकुंभ_मेला स्पेशल ट्रेन ...
19/12/2024

02 ट्रिप के लिए #उधना ( #सूरत) से वाया #उज्जैन- #प्रयागराज- #जौनपुर #गाजीपुर_सिटी के लिए #महाकुंभ_मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा:-⬇️🚄 💯

🚸🔸️ 17 जनवरी और 16 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 09031 #उधना- #गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन सुबह 06:40 बजे उधना जंक्शन से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06:05 (18:05) बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

🔹️🚸 19 जनवरी और 18 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 09032 #गाजीपुर सिटी- #उधना महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रात्रि 12:30 (00:30) बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:45 बजे उधना जंक्शन पहुंचेगी।

⛔️❗️ ठहराव स्टेशन:- भरुच जं, विश्वामित्री, गोधरा जं, दाहोद, रतलाम जं, नागदा जं, उज्जैन जं, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना जं, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं, उरई, गोविंदपुरी जं, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार जं, वाराणसी जं, जौनपुर जं, और औड़िहार जंक्शन।

🚂 कोच कंपोजिशन:- सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, जनरल और दिव्यांग सह गार्ड कोच।

📢🚦 09031 में आरक्षित टिकटों की #बुकिंग 21 दिसम्बर 2024 को होगी।

हम तो बोलते है साली की किडनी ही निकल लो 🤣🤣🤣
17/12/2024

हम तो बोलते है साली की किडनी ही निकल लो 🤣🤣🤣

किस्मत
16/12/2024

किस्मत

15/12/2024

बढती जिम्मेदारियाँ स्त्री को खुबसूरत, और पुरुष को गंजा बना देती 😃😃

Address

Siddharth Nagar
Bansi
272152

Telephone

+96351301696

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JP Mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share