�kabhi Khushi kabhi gham�

�kabhi Khushi kabhi gham� this is official page of msnt

ओ इश्क !क्यों बार-बार दस्तक देते होदिल के दरवाजे पर तुम रत्ती भर भरोसा नहीं मुझे तुम्हारी फितरत परखोलूंगी नहीं दरवाजा सु...
10/06/2025

ओ इश्क !
क्यों बार-बार दस्तक देते हो
दिल के दरवाजे पर तुम
रत्ती भर भरोसा नहीं मुझे तुम्हारी फितरत पर
खोलूंगी नहीं दरवाजा
सुना है तुम दग़ाबाज़ बहुत हो

पैर बहुत नाज़ुक है मेरे
चल नहीं पाऊंगी तुम्हारे साथ
कदम से कदम मिलाकर
सुना है तेरी राह में कांटे बहुत हैं

एक के साथ कभी स्थिर रहते नहीं
कभी इसके कभी उसके हो जाते हो
एक से दूर होते ही खटखटाते हो दूसरा दरवाज़ा
सुना है तुम बेवफा बहुत हो

जिसने भी किया संग तुम्हारा
विरह की आग में जलता रहा
रो -रो कर वह तड़पता रहा
सुना है तुम रुलाते बहुत हो

ख्वाब अनगिनत दिखाते हो
फिर टुकड़े -टुकड़े कर उनके
सीने में नश्तर से उतरते हो
सुना है तुम बेरहम बहुत हो

10/06/2025

रात गहरी थी डर भी सकते थे
हम जो कहते थे वो कर भी सकते थे.
तुम बिछड़े तो ये भी नहीं सोचा,
की..हम तो पागल थे हम मर भी सकते थे

09/06/2025
09/06/2025

अगर मुझें लिखना आ जाए तो
मै खुद को लिखूँगी....
खुद के हिस्से का,
दर्दो गम सब लिखूँगी...
वो मायूसी भरे दिन,
वो रोती हुई राते लिखूँगी..
कुछ ख्वाब अधूरे,
कुछ शिकायतें लिखूँगी...
कुछ शोर अपना,
कुछ सन्नाटे लिखूँगी...
मै लिख पाऊं कुछ तो,
मै खुद को लिखूँगी...

11/12/2023

❤खूबसूरत चेहरे और खूबसूरत लुक के पीछे क्या होता है, यह कोई नहीं जानता।

कुछ लोग सबके सामने दर्द लेकर मुस्कुराते हुए चलते हैं और वापस उसी माहौल में आ जाते हैं जिसने उन्हें तोड़ा था। वे कई अलग-अलग कारणों से रुकते हैं और उन्हें दाग छिपाने के लिए उचित मेकअप और कपड़े पहनने पड़ते हैं।

क्या आपको दर्द से दूर रहने का साहस मिल सकता है। भय में जीया गया जीवन आधा जीवन है।❤️

Address

Bansi
Bansi
272153

Telephone

+919838370684

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when �kabhi Khushi kabhi gham� posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to �kabhi Khushi kabhi gham�:

Share