20/07/2025
राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक पत्नी ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पत्नी ने चचेरे देवर के साथ मिलकर पहले पति को नींद की गोली देकर बेहोश कर दिया। फिर बिजली के झटके देकर उसकी हत्या कर दी।
ओम विहार गली नंबर सात के लोग हैरान हैं कि सीधी-सादी दिखने वाली बहू ने इतना भयानक काम कर डाला। एक शख्स की जान चली गई और अब वो हमेशा के लिए सो गया है। मोहल्ले वालों का कहना है कि अगर पति से नहीं बन रही थी तो उसे छोड़ देती, तलाक ले लेती या घर छोड़ देती, लेकिन किसी की जान लेना किसी भी हालत में ठीक नहीं है।
खुद करण की मां कहती हैं कि उन्हें कभी इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनकी बहू के मन में उनके बेटे के लिए इतनी नफरत है। वे कहती हैं कि यह तो अच्छा हुआ कि घटना वाली रात उनका पोता उनके साथ था, नहीं तो क्या पता, उसे भी ये लोग ठिकाने लगाते।
करण की मां का कहना है कि अब करण की निशानी के तौर पर यह बेटा ही है। करण के परिवार वालों ने बताया कि करण जिस कंपनी में काम करता था, वह कई दिनों के लिए नाइट ड्यूटी लगती थी।
इधर, करण की पत्नी ने एक महीने पहले अपनी नौकरी छोड़ दी थी। इस दौरान राहुल अक्सर इनके घर आता जाता था, लेकिन भाभी देवर का संबंध होने के कारण किसी को कभी कोई शक नहीं हुआ।