Aafak chaudhary

Aafak chaudhary सिद्धार्थनगर अपने गांवों जवार की खबरें

29/07/2025
नालासोपारा के गडकापाड़ा मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मकान के फर्श की खुदाई के दौरान 15 दिन से लापता विजय चौहान...
23/07/2025

नालासोपारा के गडकापाड़ा मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मकान के फर्श की खुदाई के दौरान 15 दिन से लापता विजय चौहान का शव बरामद हुआ। विजय की पत्नी कोमल और उसके प्रेमी मोनू विश्वकर्मा (20) पर हत्या का शक है।
पुलिस जांच में सामने आया कि कोमल और मोनू ने विजय (राजमिस्त्री) की हत्या कर शव को घर के फर्श के नीचे दफ्नाया और ऊपर नई टाइल्स लगाकर सबूत छुपाने की कोशिश की। विजय का भाई जब कई दिनों तक संपर्क न होने पर घर पहुंचा, तो नई टाइल्स और बदबू से शक गहराया और खुदाई में हत्या का राज खुला।फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कोमल और मोनू की तलाश शुरू कर दी है।

सिद्धार्थनगर के लोटन कोतवाली इलाके में एक हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार को एक युवक थाने पहुंचा और एस...
22/07/2025

सिद्धार्थनगर के लोटन कोतवाली इलाके में एक हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार को एक युवक थाने पहुंचा और एसओ से कहा कि साहब पिता उसकी शादी में बाधा बन रहे हैं। जहां बात बनती है, वहां काट देते हैं।

अगर मामले का निस्तारण नहीं हुआ और शादी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा। यह सुनकर एसओ और वहां मौजूद लोग हैरान हो गए और उसे समझाने लगे। पुलिस ने पिता व प्रधान को बुलाया और शादी कराने का निर्देश दिया।

राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक पत्नी ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पत्नी ...
20/07/2025

राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक पत्नी ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पत्नी ने चचेरे देवर के साथ मिलकर पहले पति को नींद की गोली देकर बेहोश कर दिया। फिर बिजली के झटके देकर उसकी हत्या कर दी।

ओम विहार गली नंबर सात के लोग हैरान हैं कि सीधी-सादी दिखने वाली बहू ने इतना भयानक काम कर डाला। एक शख्स की जान चली गई और अब वो हमेशा के लिए सो गया है। मोहल्ले वालों का कहना है कि अगर पति से नहीं बन रही थी तो उसे छोड़ देती, तलाक ले लेती या घर छोड़ देती, लेकिन किसी की जान लेना किसी भी हालत में ठीक नहीं है।

खुद करण की मां कहती हैं कि उन्हें कभी इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनकी बहू के मन में उनके बेटे के लिए इतनी नफरत है। वे कहती हैं कि यह तो अच्छा हुआ कि घटना वाली रात उनका पोता उनके साथ था, नहीं तो क्या पता, उसे भी ये लोग ठिकाने लगाते।

करण की मां का कहना है कि अब करण की निशानी के तौर पर यह बेटा ही है। करण के परिवार वालों ने बताया कि करण जिस कंपनी में काम करता था, वह कई दिनों के लिए नाइट ड्यूटी लगती थी।

इधर, करण की पत्नी ने एक महीने पहले अपनी नौकरी छोड़ दी थी। इस दौरान राहुल अक्सर इनके घर आता जाता था, लेकिन भाभी देवर का संबंध होने के कारण किसी को कभी कोई शक नहीं हुआ।

नीली स्याही से सफेद पैंट पर लिखा सुसाइड नोट, कलेजा चीर देगी खुदकुशी की वजहउत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक दिल दहला देन...
16/07/2025

नीली स्याही से सफेद पैंट पर लिखा सुसाइड नोट, कलेजा चीर देगी खुदकुशी की वजह

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने कथित तौर पर पुलिस प्रताड़ना और ससुरालियों की दबंगई से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि उसने अपना आखिरी संदेश सफेद पैंट पर नीली स्याही से लिखा.

पत्नी ने बेटी की हत्या कर पुलिस को फोन पर कहा - पति ने मारा
16/07/2025

पत्नी ने बेटी की हत्या कर पुलिस को फोन पर कहा - पति ने मारा

अत्यंत दुखद घटना  बांसी  गौतम बुद्ध नगर लोहा मंडी निवासी रामचंद्र माली के लड़के रामु का मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गया...
14/07/2025

अत्यंत दुखद घटना बांसी गौतम बुद्ध नगर लोहा मंडी निवासी रामचंद्र माली के लड़के रामु का मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गया है ईश्वर से दिवंगत आत्मा की कामना करते हुए शोकाकुल परिवारो को शहन सक्ति प्रदान करें 🙏

दुखद ग्राम सभा विस्टारा विधानसभा अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात   #रानू_निषाद_जी का सिद्...
29/06/2025

दुखद ग्राम सभा विस्टारा विधानसभा अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात #रानू_निषाद_जी का सिद्धार्थनगर के बांसी थाना में कार्यरत थे लगभग 45 दिन पहले दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में जिंदगी और मौत की लड़ाई में आज इस दुनिया को अलविदा कह गए।।
भगवान से प्रार्थना है कि अपने श्री चरणों में उचित स्थान दें।।

Address

Bansi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aafak chaudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aafak chaudhary:

Share