Siddharth Nagar Times

Siddharth Nagar Times सिद्धार्थनगर की सभी छोटी-बड़ी खबरों के लिए पेज को लाइक-फॉलो करें। ज़िले की हर ख़बर सबसे पहले आप तक ।

09/12/2024

संतकबीरनगर जिला अधिकारी सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में मेडलिस्ट रिटायर्ड कर्नल अनिल त्रिपाठी द्वारा, कर्नल बीके शुक्ला की अध्यक्षता और संचालक रमाकांत के द्वारा आर्मी परिवार को कंबल वितरित किया गया ! देश की सेना में अहम योगदान देने वाले परिवारों ने इस कार्यकम में शिरकत किया।
#आर्मी_lover

06/11/2023

भारतीय सेना में कई उपलब्धियों सम्मानित हो चुके कांटे निवासी कर्नल अनिल त्रिपाठी ने 8 वीर शहीद जवानों के पत्नियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.. वीर पुरस्कार प्राप्त इन सभी शहीदों की पत्तियों के लिए और उनके परिवार के लिए कई बड़ी मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया ।

04/11/2023

Uttar Pradesh के ज़िला Sant Kabir Nagar के DM Mahendra Singh Tamwar ने भारतीय सेना में अपने योगदान से कई उपलब्धियों को प्राप्त कर चुके कांटे निवासी कर्नल Anil Tripathi से एक बड़ी मुलाकात की ! इस मुलाकात में जिलाधिकारी से मुलाकात कर सेना में प्राप्त मेडलिस्ट अधिकारियों के नाम पर सड़क निर्माण, सहित फौजियों के पत्नियों और परिवार के लिए कई विषयों पर चर्चा हुई ।

07/09/2023

बांसी विकास खंड में बाबू फतेह बहादुर सिंह को बांसी ब्लॉक का मनरेगा मजदूर संघ का अध्यक्ष घोषित किया गया । इस दौरान जिला प्रभारी मनरेगा मजदूर संघ सिद्धार्थनगर रक्त दाता बृजेश चौबे द्वारा मिठवल ब्लॉक अघ्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ शिव कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष अजीजुल्ला खान मौजूद रहे । Bansi। Siddharth Nagar। Uttar Pradesh। UP। Siddharth Nagar Times । Siddharth Nagar News ।

06/09/2023

बांसी। आएशा गर्ल्स कॉलेज नरकटहा बांसी में प्रबुद्ध वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें लगभग दो दर्जन प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर कालिका प्रसाद त्रिपाठी ने की । कार्यक्रम के दौरान भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव आजाद वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी मनरेगा मजदूर संघ सिद्धार्थनगर, रक्तदाता बृजेश चौबे,बार एशोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश त्रिपाठी एडवोकेट, अजीजुल्लाह खान गुरु तिवारी गौतम तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। Bansi। Siddharth Nagar। Uttar Pradesh। UP। Siddharth Nagar Times । Siddharth Nagar News ।

Address

Bansi Siddharth Nagar
Bansi
272152

Telephone

8882360005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Siddharth Nagar Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share