दैनिक नवज्योति बानसूर

  • Home
  • India
  • Bansur
  • दैनिक नवज्योति बानसूर

दैनिक नवज्योति बानसूर दैनिक नवज्योति बानसूर

17/05/2025
17/05/2025

17/05/2025

07/05/2025

7 मई को ब्लैक आउट को लेकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल मीडिया से हुई रूबरू

19/02/2025

बजट में कोटपुतली के लिए हुई घोषणा

1- 33/11 केवी जीएसएस- मोरधा, जगदीशपुरा
2- कुहाडा- उप स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
3- सावित्री बाई फुले छात्रावास कोटपुतली- विद्यालय स्तर
4- बालिका छात्रावास कोटपूतली महाविद्यालय स्तर
5- अंबेडकर छात्रावास पुनर्निर्माण

6- जिला व सेशन न्यायालय कोटपुतली
7- उप काराग्रह जिला काराग्रह में परिवर्तन
8- साइबर थाना कोटपुतली

9- वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय कोटपूतली
10- पिछले वर्ष घोषित ग्रीन हाईवे पर काम शुरू करेंगे।
11-- बुचारा बाध से गोपी मीणा तक सड़क लागत 2 करोड
12 _ रोडवेज बस स्टैंड मरम्मत 88 लाख

बजट में कोटपूतली के लिए घोषणाएं।

*महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, आरएसआरटीसी द्वारा जिला मुख्यालय से सीधे प्रयागराज बस सेवा शुरू**अतिरिक्त ज...
14/02/2025

*महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, आरएसआरटीसी द्वारा जिला मुख्यालय से सीधे प्रयागराज बस सेवा शुरू*

*अतिरिक्त जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना*

*प्रतिदिन 12:10 बजे कोटपूतली डीपो से चलेगी बस, वापसी के लिए प्रयागराज से दोपहर 2.30 बजे चलेगी*

कोटपूतली-बहरोड़, 14 फरवरी l उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मद्देनजर श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के निर्देशानुसार कोटपूतली डिपो द्वारा शुक्रवार से कोटपूतली से प्रयागराज वाया जयपुर, दौसा बाइपास, भरतपुर, आगरा होकर नई बस सेवा (2x2 नॉन एसी स्टार लाइन) का शुभारंभ किया गया.

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बस डिपो कोटपूतली से हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने बस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं बस में सवार यात्रियों से संवाद कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनएं दी.

मुख्य प्रबंधक कोटपूतली डिपो मन्जू कुमारी ने बताया कि प्रतिदिन कोटपूतली से प्रयागराज के लिए बस दोपहर 12.10 बजे डिपो से चलेगी तथा जयपुर पहुंचकर वहां से दोपहर 3 बजे रवाना होगी।

उन्होंने बताया कि वापसी के लिए प्रयागराज से बस दोपहर 2.30 बजे जयपुर होते हुए कोटपूतली के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन में ऑनलाइन सीट बुकिंग व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है, जो आरएसआरटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते है।

11/02/2025
11/02/2025

11/02/2025

आज के समाचारसमाचार कोटपूतली बानसूर समाचार महेंद्र यादव बानसूर
10/02/2025

आज के समाचार

समाचार कोटपूतली बानसूर समाचार महेंद्र यादव बानसूर

17/12/2024

# बानसूर

पुलिस और बदमाशों में हुई फायरिंग

बानसूर में बदमाशों ओर पुलिस की बीच हुई फायरिंग
लूट की योजना बना रहे थे बदमाश सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस ने 6 बदमाशों को लिया है हिरासत में पुलिस घायल बदमाशों को लेकर पहुंची बानसूर उप जिला अस्पताल बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद।

28 नवंबर से 7 दिन तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियानजिला कलेक्टर ने नागरिकों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील कीकोटपूतली । कले...
26/11/2024

28 नवंबर से 7 दिन तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

जिला कलेक्टर ने नागरिकों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की

कोटपूतली । कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई इसमें उन्होंने कोटपूतली शहर में विभिन्न स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में जानकारी लेते हुए उन पर प्रभावी करवाई करने के लिए 28 नवंबर से 7 दिन तक शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने बताया कि उपखंड अधिकारी कोटपुतली इस टीम को लीड करते हुए कोटपूतली शहर में जिन स्थानों पर भारी जाम की स्थिति रहती है उन स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही उन्होंने पुनः अतिक्रमण की समस्या के स्थाई समाधान के लिए सीमांकन कर उन स्थानों पर बेरी केटिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में सभी व्यापारी आगे बढ़कर प्रशासन का साथ दें जिससे कोटपूतली शहर में जाम की समस्या का स्थाई समाधान निकाल सके। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सरकार से इस मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह है।
04/11/2024

सरकार से इस मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह है।

Address

Bansur

Telephone

+918302367656

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक नवज्योति बानसूर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दैनिक नवज्योति बानसूर:

Share

Category