
11/08/2025
बरबीघा में जन स्वराज पार्टी की गूंज, भावी प्रत्याशी धर्मउदय कुमार बन रहे हैं जनता की पहली पसंद
गांव-गांव में उमड़ रहा जनसैलाब,
संबाददाता चतुरानन्द मिश्रा
बरबीघा विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में इन दिनों एक नई ऊर्जा और नई सोच की लहर दौड़ रही है। जन स्वराज पार्टी के भावी प्रत्याशी धर्मउदय कुमार ने अपने जनसंपर्क और साफ-सुथरी छवि से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। हाल ही में वेलाव, काजीफत्तूचक ,, पाँची सहित कई गांवों में आयोजित जन स्वराज पार्टी के कार्यक्रमों में जिस तरह जनसैलाब उमड़ा, उसने यह साबित कर दिया कि जनता का झुकाव अब तेजी से जन स्वराज पार्टी की ओर है। गांव-गांव से आए लोगों ने धर्मउदय कुमार का जोरदार स्वागत किया। सभा स्थल पर नारे गूंज रहे थे —
"जन-जन की आवाज, जन स्वराज"
"भ्रष्टाचार का होगा अंत, धर्मउदय हैं जनता के संत"
अपने संबोधन में धर्मउदय कुमार ने कहा —
"हर पांच साल में आपका एक वोट आपके सपनों और आपके क्षेत्र के भविष्य का फैसला करता है। यही वोट शिक्षा की स्थिति बदल सकता है, बेरोजगार को रोजगार दे सकता है और गांव का विकास सुनिश्चित कर सकता है। लेकिन अफसोस, कई बार हम प्रलोभन में आकर इस ताकत को गलत हाथों में दे देते हैं, और फिर वही लोग भस्मासुर बनकर जनता के विश्वास को नष्ट कर देते हैं।"
उन्होंने आगे कहा —
"इस बार गलती न हो। सही समय पर सही व्यक्ति का चयन कीजिए। जन स्वराज पार्टी में सरकार जनता की होगी, जनता का अधिकार होगा और विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा होगा। सत्ता में आने के बाद दलालों और भ्रष्टाचारियों का निश्चित अंत होगा। हमारा संकल्प है कि हर घर तक शिक्षा, हर हाथ को रोजगार और हर गांव में विकास का काम पहुंचे।" धर्मउदय कुमार के इन विचारों पर सभा में मौजूद युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने तालियों और नारों के साथ जोरदार समर्थन जताया। गांव के कई बुजुर्गों ने कहा कि बरसों बाद कोई नेता मिला है जो बिना दिखावे के, जमीन से जुड़कर, लोगों की समस्याओं को समझ रहा है और उन्हें हल करने की ठोस योजना रखता है। सभा में मौजूद एक किसान ने कहा —हम सिर्फ वादे नहीं, बल्कि काम करने वाले नेता को चुनेंगे। धर्मउदय जी में ईमानदारी और लगन दोनों है, यही हमारे क्षेत्र की जरूरत है।" कार्यक्रम का माहौल इतना जोशीला था कि ग्रामीण देर तक वहीं रुके रहे, चर्चा करते रहे और धर्मउदय कुमार के समर्थन में एकजुट होने का संकल्प लेते रहे। साफ दिख रहा है कि बरबीघा की राजनीति में जन स्वराज पार्टी न सिर्फ एक विकल्प, बल्कि एक उम्मीद बनकर उभर रही है।