current news Shekhopur Sarai

current news Shekhopur Sarai क्षेत्र की ख़बर बेधड़क

बरबीघा में जन स्वराज पार्टी की गूंज, भावी प्रत्याशी धर्मउदय कुमार बन रहे हैं जनता की पहली पसंदगांव-गांव में उमड़ रहा जनस...
11/08/2025

बरबीघा में जन स्वराज पार्टी की गूंज, भावी प्रत्याशी धर्मउदय कुमार बन रहे हैं जनता की पहली पसंद
गांव-गांव में उमड़ रहा जनसैलाब,

संबाददाता चतुरानन्द मिश्रा

बरबीघा विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में इन दिनों एक नई ऊर्जा और नई सोच की लहर दौड़ रही है। जन स्वराज पार्टी के भावी प्रत्याशी धर्मउदय कुमार ने अपने जनसंपर्क और साफ-सुथरी छवि से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। हाल ही में वेलाव, काजीफत्तूचक ,, पाँची सहित कई गांवों में आयोजित जन स्वराज पार्टी के कार्यक्रमों में जिस तरह जनसैलाब उमड़ा, उसने यह साबित कर दिया कि जनता का झुकाव अब तेजी से जन स्वराज पार्टी की ओर है। गांव-गांव से आए लोगों ने धर्मउदय कुमार का जोरदार स्वागत किया। सभा स्थल पर नारे गूंज रहे थे —
"जन-जन की आवाज, जन स्वराज"
"भ्रष्टाचार का होगा अंत, धर्मउदय हैं जनता के संत"

अपने संबोधन में धर्मउदय कुमार ने कहा —

"हर पांच साल में आपका एक वोट आपके सपनों और आपके क्षेत्र के भविष्य का फैसला करता है। यही वोट शिक्षा की स्थिति बदल सकता है, बेरोजगार को रोजगार दे सकता है और गांव का विकास सुनिश्चित कर सकता है। लेकिन अफसोस, कई बार हम प्रलोभन में आकर इस ताकत को गलत हाथों में दे देते हैं, और फिर वही लोग भस्मासुर बनकर जनता के विश्वास को नष्ट कर देते हैं।"

उन्होंने आगे कहा —

"इस बार गलती न हो। सही समय पर सही व्यक्ति का चयन कीजिए। जन स्वराज पार्टी में सरकार जनता की होगी, जनता का अधिकार होगा और विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा होगा। सत्ता में आने के बाद दलालों और भ्रष्टाचारियों का निश्चित अंत होगा। हमारा संकल्प है कि हर घर तक शिक्षा, हर हाथ को रोजगार और हर गांव में विकास का काम पहुंचे।" धर्मउदय कुमार के इन विचारों पर सभा में मौजूद युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने तालियों और नारों के साथ जोरदार समर्थन जताया। गांव के कई बुजुर्गों ने कहा कि बरसों बाद कोई नेता मिला है जो बिना दिखावे के, जमीन से जुड़कर, लोगों की समस्याओं को समझ रहा है और उन्हें हल करने की ठोस योजना रखता है। सभा में मौजूद एक किसान ने कहा —हम सिर्फ वादे नहीं, बल्कि काम करने वाले नेता को चुनेंगे। धर्मउदय जी में ईमानदारी और लगन दोनों है, यही हमारे क्षेत्र की जरूरत है।" कार्यक्रम का माहौल इतना जोशीला था कि ग्रामीण देर तक वहीं रुके रहे, चर्चा करते रहे और धर्मउदय कुमार के समर्थन में एकजुट होने का संकल्प लेते रहे। साफ दिख रहा है कि बरबीघा की राजनीति में जन स्वराज पार्टी न सिर्फ एक विकल्प, बल्कि एक उम्मीद बनकर उभर रही है।

हजारों राखियों के धागों में बंधा एक वादा: “देश की हर बहन और हर छात्र का सपना पूरा करूँगा” — खान सरशिक्षा को जन-जन तक पहु...
09/08/2025

हजारों राखियों के धागों में बंधा एक वादा: “देश की हर बहन और हर छात्र का सपना पूरा करूँगा” — खान सर
शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने वाले अद्भुत शिक्षक,

संवाददाता: चतुरानन्द मिश्रा

रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर पटना के मशहूर शिक्षा-पुरुष खान सर एक बार फिर इतिहास रच गए। जहां एक ओर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की दुआ मांग रही थीं, वहीं खान सर की कलाई पर लगभग 15,000 बहनों के प्रेम और आशीर्वाद के धागे बंध रहे थे। लेकिन यह सिर्फ राखी का त्योहार नहीं था — यह एक अद्वितीय संकल्प का दिन था। मंच से खान सर ने घोषणा की—
"हर बहन की व्यक्तिगत सुरक्षा मैं भले खुद न कर पाऊं, लेकिन हर बहन को इतनी ताकत और शिक्षा दूंगा कि वह खुद हजारों बहनों की रक्षा कर सके।"

शिक्षा जगत का मसीहा

गरीब और मध्यमवर्गीय छात्रों के लिए खान सर किसी देवता से कम नहीं। जहां निजी कोचिंग संस्थान लाखों रुपये की फीस लेकर शिक्षा देते हैं, वहीं खान सर ने लाखों रुपये के कोर्स महज 5000 रुपये से कम में उपलब्ध कराकर देश के शिक्षा जगत में क्रांति ला दी। उन्होंने छात्रों को वह सामग्री, वह तैयारी और वह आत्मविश्वास दिया, जो कभी उनके लिए केवल एक सपना था। उनकी ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं से आज देश के कोने-कोने के लाखों छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। कई ऐसे छात्र, जिनके पास किताबें और फीस भरने तक के पैसे नहीं थे, आज बड़े पदों पर पहुंचने का सपना देख पा रहे हैं — सिर्फ इसलिए कि खान सर ने शिक्षा को धन की बेड़ियों से आज़ाद कर दिया।

जन-कल्याण के नए संकल्प

इस रक्षाबंधन पर एक बहन ने उनसे कैंसर के मरीजों के लिए पटना में अस्पताल खोलने की मांग की। इस पर खान सर ने हाथ में बंधी हजारों राखियों की कसम खाकर प्रण लिया कि—
"जब तक देश के शीर्ष 10 कैंसर विशेषज्ञों से अस्पताल खोलने की पहल पर बात नहीं कर लूंगा, तब तक ये राखियां हाथ से नहीं उतारूंगा।"

सेवा और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण
इस अवसर पर खान सर ने हजारों बहनों के लिए 105 प्रकार के भोजन परोसे, जिससे माहौल प्रेम, सम्मान और भाईचारे से भर गया। वहां मौजूद हर व्यक्ति ने महसूस किया कि सच्चा भाई वही है जो बहनों के सिर्फ आंसू पोंछने का वादा न करे, बल्कि उनके भविष्य, सुरक्षा और सम्मान के लिए आजीवन समर्पित रहे। रक्षाबंधन 2025, पटना में सिर्फ एक त्योहार नहीं था — यह एक आंदोलन की शुरुआत थी, जिसमें शिक्षा, सेवा और सुरक्षा तीनों का अद्भुत संगम देखने को मिला, और जिसके केंद्र में थे — खान सर: देश के लाखों छात्रों और बहनों के दिल के सच्चे भाई।

बाढ़ पीड़ितों के बीच उम्मीद की किरण बनीं लता राज फाउंडेशन की निदेशक शबनम लताअस्थावां विधानसभा क्षेत्र के परनावाँ, मोगलाच...
08/08/2025

बाढ़ पीड़ितों के बीच उम्मीद की किरण बनीं लता राज फाउंडेशन की निदेशक शबनम लता

अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के परनावाँ, मोगलाचक, धनावाँ बीघा और गोपालबाद गांव इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। मूसलाधार बारिश और उफनती नदियों ने ग्रामीण इलाकों में तबाही मचा दी है। खेत-खलिहान, घर-द्वार सब पानी में डूब चुके हैं। कई परिवार अपने घर छोड़ने को मजबूर हैं और सुरक्षित जगहों की तलाश में भटक रहे हैं। जिनके पास नाव या साधन नहीं है, वे कमर तक पानी में चलकर कहीं शरण ले रहे हैं। बच्चे भूख और प्यास से बेहाल हैं, बीमार और बुजुर्ग दवा के इंतज़ार में हैं। इन कठिन हालात में प्रशासन की मदद अभी भी कागज़ी घोषणाओं से आगे नहीं बढ़ पाई है।

ऐसे विपरीत समय में लता राज फाउंडेशन की निदेशक शबनम लता ने अद्भुत साहस और सेवा-भाव का परिचय दिया। वे बिना किसी भय और संकोच के बाढ़ के पानी में पैदल उतरकर पीड़ित परिवारों के घर-घर पहुँचीं। उन्होंने लोगों की जरूरतों को नज़दीक से समझा और अपने हाथों से राहत सामग्री — जिसमें चावल, आटा, दाल, खाने का तेल, नमक, दूध पाउडर, पीने का साफ पानी, दवाइयाँ और जरूरी घरेलू सामान शामिल था — वितरित किया।

इस सेवा कार्य में उनके साथ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद भी मौजूद रहे, जिन्होंने गाँव वालों की समस्याओं को सुना और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया। राहत वितरण के दौरान शबनम लता ने कहा,

“यह समय एक-दूसरे का सहारा बनने का है। जब तक यह संकट टल नहीं जाता, हम बाढ़ पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहेंगे।”

ग्रामीणों ने भी शबनम लता के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मदद ने मुश्किल घड़ी में उन्हें जीने की उम्मीद दी है।

शबनम लता का यह कदम केवल राहत सामग्री बाँटने तक सीमित नहीं था, बल्कि यह एक संदेश भी था कि समाज में संवेदनशीलता और मानवीयता अभी भी जिंदा है। उनके साहस ने यह साबित कर दिया कि अगर इच्छाशक्ति और सेवा का भाव हो, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।
#

06/08/2025

संघर्ष से सफलता तक – उम्मीद की लौ को जलाए रखो!" SDM राहुल कुमार सिन्हा

प्रिय विद्यार्थियों,
जीवन में कठिनाइयाँ और असफलताएँ सिर्फ़ मंज़िल की परीक्षा होती हैं। कभी भी यह न सोचो कि एक बार के कम अंक या असफलता से तुम्हारा भविष्य तय हो गया है। असली सफलता उन्हीं को मिलती है जो गिरने के बाद उठते हैं, और जो लक्ष्य पर अपनी नज़रें टिकाए रखते हैं। ऐसे ही एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं शेखपुरा जिला के वर्तमान SDM श्री राहुल कुमार सिन्हा।
इंटरमीडिएट परीक्षा में अपेक्षित अंक न ला पाने के बावजूद, उन्होंने उम्मीद का दीपक बुझने नहीं दिया। उन्होंने ठान लिया कि वे लक्ष्य के रास्ते से पीछे नहीं हटेंगे। इस कठिन सफर में उनकी पत्नी ने भी अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने हर मोड़ पर साथ दिया और उन्हें सहारा दिया। आज वे SDM जैसे जिम्मेदार प्रशासनिक पद पर रहते हुए समाज की सेवा कर रहे हैं। इसके साथ ही, उन्होंने कार्य करते हुए छात्रों के लिए UPSC परीक्षा के लिए एक उपयोगी पुस्तक भी लिखी है, जो आज कई विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक बन कर उभर सकता है
उनकी दिनचर्या आज भी किताबों से जुड़ी है – जिससे यह साबित होता है कि सीखना कभी रुकता नहीं है।
वे न सिर्फ़ एक अधिकारी हैं, बल्कि एक बेहतरीन मोटिवेशन और रोल मॉडल भी हैं।

🔸 सिख
कम अंक आने से ज़िंदगी खत्म नहीं होती।

लक्ष्य बड़ा हो, तो रास्ते खुद बनने लगते हैं।

खुद पर विश्वास रखो, और निरंतर प्रयास करते रहो।

अपने आसपास के सफल लोगों से सीखो – जैसे SDM राहुल कुमार सिन्हा से।

🌟 "तुम्हारी मेहनत ही तुम्हारी पहचान बनेगी।"
🌟 "हार मत मानो, एक नई सुबह तुम्हारा इंतज़ार कर रही है!"

03/08/2025

अपने जन्नम दिवस पर प्राकृतिक को एक पौधे लगाकर कर उपहार दो!!!! किसी भी जगह कहीं भी लगाओ लगाओ जरूर

03/08/2025

125 यूनिट फ्री बिजली का जानिए पूरा गणित! किसको मिलेगा लाभ? स्मार्ट मीटर बाले भी your queries:-Bih...

वेलाव पंचायत से दर्जनों श्रद्धालु हुए देवघर रवाना, लता राज फाउंडेशन की निदेशक शबनम लता ने दिखाई भगवा झंडीशेखोपुरसराय! प्...
03/08/2025

वेलाव पंचायत से दर्जनों श्रद्धालु हुए देवघर रवाना, लता राज फाउंडेशन की निदेशक शबनम लता ने दिखाई भगवा झंडी
शेखोपुरसराय! प्रखंड के वेलाव पंचायत से रविवार के दिन सावन के पावन अवसर पर वेलाव, किसनपुर, बीरपुर, मधेपुर, छबिलाठिक्का, पणयपुर, लक्ष्मीपुर आदि गाँवों से दर्जनों शिवभक्तों को देवघर के लिए रवाना किया गया। लता राज फाउंडेशन की निदेशक शबनम लता ने श्रद्धालुओं को भगवा झंडी दिखाकर शिव भक्तो को विदा किया। इस अवसर पर जदयू के पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद, पंचायत के मुखिया अमरजीत रजक, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।निदेशक शबनम लता ने बताया कि विगत कई वर्षों से फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण श्रद्धालुओं की बाबा बैद्यनाथ धाम यात्रा की व्यवस्था कराई जाती है। उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय परिवारों की आस्था को सम्मान देना और उनके मनोबल को बनाए रखना हीं लता राज फाउंडेशन की प्राथमिकता है।
शबनम लता ने यह भी बताया कि पिछले तीन वर्षों से फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के निर्धन बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग और शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। उनका मानना है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शिक्षा, सेवा और आस्था तीनों का लाभ पहुँचना चाहिए। फाउंडेशन का यह प्रयास ग्रामीणों में आस्था, सामाजिक सहयोग और मानवता की भावना को प्रोत्साहित करता है। श्रद्धालुओं ने भी यात्रा की व्यवस्था के लिए फाउंडेशन और शबनम लता के प्रति आभार जताया।

शेखोपुरसराय उपडाकघर में IT2.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण ग्राहकों की सेवाएं ठप, बुधवार तक बहाली की संभावनाशेखोपुरसराय प्रखं...
03/08/2025

शेखोपुरसराय उपडाकघर में IT2.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण ग्राहकों की सेवाएं ठप, बुधवार तक बहाली की संभावना

शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत उपडाकघर में डिजिटल सेवाएं पूर्णतः ठप हो गई हैं, जिससे ग्राहकों को डाक कार्यों में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पोस्टमास्टर अमरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार से ही डाकघर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हैं, और यह स्थिति बुधवार तक बनी रह सकती है। उन्होंने बताया कि यह बंदी डाक विभाग द्वारा IT20 सॉफ्टवेयर के तकनीकी उन्नयन के कारण की गई है। सॉफ्टवेयर अपडेट की प्रक्रिया चल रही है, जिसके पूर्ण हो जाने एवं विभाग की ओर से पुष्टि प्राप्त होने के बाद ही डिजिटल सेवाएं दोबारा शुरू की जा सकेंगी। इस दौरान पारंपरिक सेवाओं के साथ-साथ डिजिटल लेन-देन, पासबुक एंट्री, मनी ट्रांसफर, स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग जैसी प्रमुख सेवाएं भी प्रभावित हैं। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतें हो रही हैं पोस्टमास्टर ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अस्थायी परेशानी को समझें और धैर्य बनाए रखें। उन्होंने आश्वस्त किया कि तकनीकी सुधार कार्य के पूर्ण होते ही सेवाओं की बहाली तुरंत कर दी जाएगी,

पनयपुर गाँव में छतिग्रस्त पुलिया से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटनशेखोपुरसराय प्रखंड! वेलाव प...
03/08/2025

पनयपुर गाँव में छतिग्रस्त पुलिया से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटन

शेखोपुरसराय प्रखंड! वेलाव पंचायत के पनयपुर गाँव में किसानों और आमजन की परेशानियाँ उस समय और बढ़ गईं जब गांव को अम्बारी, चमरबीघा, ओनमा, लक्ष्मीपुर जैसे कई ग्रामीण इलाकों से जोड़ने वाला एकमात्र पुलिया पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। यह पुलिया पनयपुर के किसानों के लिए जीवन रेखा के समान है, क्योंकि गाँव के लगभग 70% कृषि क्षेत्र अम्बारी चमरबीघा और लक्ष्मीपुर के बघार में स्थित है, जहाँ तक पहुँचने का एकमात्र मार्ग यही पुलिया है।इस छतिग्रस्त पुल के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में जान का जोखिम उठाना पड़ रहा है। खेतों में अब धान की रोपनी का कार्य प्रारंभ हो चुका है, लेकिन किसानों की उपस्थिति और उनके आने-जाने की कठिनाई के कारण कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है।ग्रामीणों ने यह भी याद दिलाया कि विगत वर्ष इसी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण एक छात्र की दुखद मृत्यु हो गई थी, जो अम्बारी से कोचिंग और सरकारी विद्यालय पढ़ने के लिए आ रहा था, और नदी पार करते समय डूब गया। अब स्थिति पहले से भी अधिक भयावह है। पुलिया में जगह-जगह दरारें आ चुकी हैं, आधार की मिट्टी बह चुकी है और पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार गुहार लगाई गई, किंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है। ग्रामीणों की माँग है कि:तत्काल इस पुलिया का निरीक्षण कर मरम्मत अथवा नया निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।धान की रोपनी के इस मौसम में वैकल्पिक अस्थायी पुल या चचरी पुल की व्यवस्था की जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि अब भी प्रशासन नहीं चेता, तो आने वाले दिनों में कोई बड़ी जनहानि होना तय है, और उसकी जिम्मेदारी पूर्णतः प्रशासन की होगी।

एक साल में ही टूटा पुलिया,ठिकेदार की खुली पोल अंबारी-क्षेमा सड़क से आवागमन बाधितशेखोपुरसराय!प्रखंड क्षेत्र के अंबारी एवं...
30/07/2025

एक साल में ही टूटा पुलिया,ठिकेदार की खुली पोल अंबारी-क्षेमा सड़क से आवागमन बाधित

शेखोपुरसराय!
प्रखंड क्षेत्र के अंबारी एवं क्षेमा गांव को जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर बना पुलिया बुधवार को टूट गया, जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सहित ग्रामीणों — केदार सिंह, शिवम कुमार एवं मोहित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सड़क करीब एक साल पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना के तहत बनाई गई थी। करीब ढाई किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण सन्नी विल्डकॉन प्रा. लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा किया गया था। इस पर लगभग 1 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत लगी थी। लेकिन मात्र एक वर्ष में ही इसकी गुणवत्ता की पोल खुल गई। सड़क जगह-जगह से टूट गई है और क्षेमा गांव के छिलका टोला के समीप बना पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों ने निर्माण कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सड़क और पुलिया का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होता, तो यह स्थिति नहीं आती। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ पंकज कुमार ने कहा कि "हमें ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली है, 24 घंटे के अंदर सड़क मार्ग की मरम्मत कर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।"
इस पूरे मामले में ठेकेदार की घोर लापरवाही और विभागीय निगरानी की कमी साफ दिख रही है। महज एक साल में पुलिया का टूट जाना यह साबित करता है कि निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग नहीं हुआ। सन्नी विल्डकॉन प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा बिना किसी पारदर्शिता और मजबूती के कार्य कराया गया, जिससे सरकारी पैसे का दुरुपयोग स्पष्ट दिख रहा है। इतने कम समय में ही पुलिया का ध्वस्त होना योजना निर्माण में गंभीर अनियमितता और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। यह जांच का विषय होना चाहिए कि विभागीय अभियंताओं ने इस कार्य की निगरानी कैसे की और अंतिम भुगतान किन आधारों पर किया गया। यदि समय रहते दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में ऐसी योजनाएं सिर्फ भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह जाएंगी। अब ज़रूरत है कि जिम्मेदार ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और कार्यों की तकनीकी ऑडिट करवाई पर जोर दिया जाय!

Address

Bar Bigha

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when current news Shekhopur Sarai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share