21/01/2024
डॉ. कुंदन कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष और शुभम आनंद नगर मंत्री।।।
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् ने बरबीघा में संगठन का विस्तार किया है ।। रविवार को ड्रीम क्लासेज में आयोजित बैठक में संगठन का विस्तार और पुनर्गठन किया गया । डॉ.कुंदन कुमार को नगर अध्यक्ष और शुभम् आनंद को नगर मंत्री मनोनित किया गया।इससे पहले माता सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना की गई। वही नगर उपाध्यक्ष के लिए आचार्य गोपाल जी , यसपाल जी , संतोष पटेल और निशांत कुमार को मनोनित किया गया। नगर सहमंत्री के रूप में सत्यम कुमार, सौरब कुमार,सौरव झा,और आकृति कुमारी को दायित्व दिया गया । पवन को जिला सोशल मीडिया संयोजक,सन्नी को नगर सोशल मीडिया प्रमुख , पुष्पराज को नगर एसएफडी(sfd) संयोजक, राधेश्याम को सह sfd संयोजक, ओमशंकर को नगर एसएफएस (sfs) संयोजक, प्रियांशु सिंह बादल को नगर खेल आयाम प्रमुख, निशु को नगर छात्रा प्रमुख, सुप्रिया को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख, मुन्ना को NSS प्रमुख, रोहित कुमार गोलू को एसकेआर कॉलेज का अध्यक्ष और शिवम कुमार कॉलेज मंत्री बाकी अन्य को नगर कार्यकारणी सदस्य के रूप में मनोनित किया गया जिनमे सुधांशु कुमार , प्रिंस कुमार,साहिल कुमार और अन्य को मनोनित किया।।
एबीवीपी शेखपुरा इकाई के अध्यक्ष और पूर्व प्राचार्य गणायक मिश्र ने कहा कि विधार्थी परिषद् अपने स्थापना काल से ही छात्रहित समाजहित और राष्ट्रहित में काम करते आ रही है। ध्येय मार्ग पर चलते हुए छात्रों को आवाज को बुलंद किया है । आज यह संगठन विश्व की सबसे बडी संगठन बनकर उभरी है। युवाओं को इस संगठन में बहुत आस्था है।।मौके पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रोहित ने कहा कि एबीवीपी बरबीघा के छात्रों के कार्य कर रही थी और आगे भी छात्रहित और राष्ट्रहित में कार्य करती रहेगी।।
जिला संयोजक सृष्टि सृजन ने संगठन के सभी नए कार्यकारणी की घोषणा की। घोषणा करते हुए कहा कि बरबीघा की पूर्व की इकाई बहुत ही मजबूत तरीके से काम किया है और छात्रों का आवाज बुलंद किया है। महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए नई कार्यकारणी प्रतिबद्ध है।।