Uchana News live

Uchana News live 26 जनवरी की परेड के लिए निकल चुके हैं धर?

23/06/2025
23/06/2025

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
श्रीराम बेवरेज, उचाना मंडी
🛠️ लेबर की आवश्यकता 🛠️
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

📌 **स्थान**: श्रीराम बेवरेज, उचाना मंडी
🧰 **काम का प्रकार**:
• बोतल पैकिंग
• लोडिंग-अनलोडिंग
• गोडाउन कार्य

🎓 **शैक्षणिक योग्यता**:
👉 न्यूनतम 10वीं पास होना आवश्यक

🕗 **समय**:
सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक

💵 **वेतन**:
₹8,000 – ₹10,000 प्रतिमाह (काम के अनुसार)

🍽️ **रहने/खाने की सुविधा**: ❌ नहीं

✅ **आवश्यकताएँ**:
• शारीरिक रूप से सक्षम
• समय के पाबंद
• ईमानदार व मेहनती व्यक्ति
• तुरंत जॉइन करने की इच्छा

📢 **तुरंत नियुक्ति दी जाएगी**

📞 **संपर्क करें**:
☎️ 9017716413

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

श्रीराम बेवरेज कंपनी नजदीक साबुन फैक्ट्री उचाना मंडी कुफरी  ज़ीरा के नाम से जलजीरा का उत्पादन शुरू कर दिया है बहुत ही बेह...
06/06/2025

श्रीराम बेवरेज कंपनी नजदीक साबुन फैक्ट्री उचाना मंडी कुफरी ज़ीरा के नाम से जलजीरा का उत्पादन शुरू कर दिया है बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी के साथ एक बार प्लांट का भ्रमण जरूर करें संपर्क नंबर 7015987221 9017716413

19/05/2025

दलजीत सिंह होंगे उचाना एसडीएम। उचाना एसडीएम पद था रिक्त । बाढडा से उचाना हुआ तबादला ।

19/04/2025
12/04/2025

आज़ दिनांक 12-04-25 शनिवार को 132 kv पॉवर हाउस उचाना में CT बदलने का कार्य किया जायेगा। जिसके कारण सुबह 08:00 से शाम 03:00 बजे तक उचाना 33 Kv बिजलीघर बंद रहेगा। जिसके कारण 33 kv उचाना से चलने वाले सभी फीडर बंद रहेंगे। जिनमें सिविल हॉस्पिटल उचाना मंडी JTL उचाना कलां DS बंद रहेंगे। यह जानकारी SDO अमित कुमार ने दी।
धन्यवाद।

05/04/2025

सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है की कल रविवार 6 अप्रैल उचाना कलां तहसील की सभी खाद बीज की दुकान बंद रहेंगी

28/03/2025

भारत सरकार ने कॉटन के बीज के रेट बढ़ा दिए bt1 का एमआरपी अब 635 और bt2 का एमआरपी 901 कर दिया

13/03/2025

वीरवार को अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि के चलते जिले के बाढड़ा, झोझू कलां, बौंद कलां क्षेत्र के कई गांवों में ओले गिरने से सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसलों में नुकसान हुआ है। कहीं-कहीं गेहूं व सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई।

बता दें कि वीरवार को मौसम ने करवट ली और शाम को बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी। बाढड़ा व झोझू कलां क्षेत्र में ओलावृष्टि से सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौजूदा समय में सरसों और गेहूं की फसल तैयार हो लगभग पक गई है।

जिले में सबसे अधिक सरसों की खेती होती है। ओलावृष्टि से सरसों में काफी नुकसान हुआ है। जिससे किसान काफी चिंतित हो गए। किसानों ने बताया कि बारिश के साथ ओले पड़ने के कारण उनकी गेहूं व सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है। आज जिले के गांव कांहड़ा, गुडाना, हंसावास, भांडवा आदि गांवों में ओले गिरने की सूचना मिली है। कृषि अधिकारी डा. चंद्रभान श्योराण ने फोन पर बताया कि बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के चलते गेहूं, सरसों व सब्जियों की खेती में नुकसान हुआ है। कृषि विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान का आंकलन करें

Address

Uchana

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uchana News live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uchana News live:

Share