Uchana News live

Uchana News live क्यों डरे जिंदगी में क्या होगा कुछ ना होगा तो तजुर्बा होगा

छोटी सी मदद एक मासूम की बचा सकती है जिंदगी                      संजय खटक उचाना के इकलौते बेटे को 2 महीने पहले हाई-वोल्टे...
01/11/2025

छोटी सी मदद एक मासूम की बचा सकती है जिंदगी संजय खटक उचाना के इकलौते बेटे को 2 महीने पहले हाई-वोल्टेज करंट लगा था। 80% शरीर जल चुका है और हिसार के प्राइवेट हॉस्पिटल में हालत बेहद गंभीर है। परिवार बहुत गरीब है, चार बहनें हैं और इलाज का खर्च बहुत ज़्यादा है। आप सब से विनती है, जितना भी हो सके मदद करें। ₹100, ₹500, ₹1000 या इससे ज्यादा… आपकी मदद एक मासूम की ज़िंदगी बचा सकती है।
🙏 गूगल पे / फोन पे — गोविंद सिंह खटक
📱 8708848109
Name - Govinda
Father name - Subhash
Account - 65176871407
IFSC code - SBIN0050115
Branch - SBI BANK UCHANA
भगवान आप सब पर कृपा करें। धन्यवाद।

19/10/2025

राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला ने दिवाली के पावन पर्व की सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उजाला लेकर आए। 🪔

11/10/2025

🎉✨ दिवाली धमाका ऑफर ✨🎉
🪔 गोयत फर्नीचर हाउस, उचाना मंडी 🪔

📢 नया स्टॉक उपलब्ध
🛋️ पुराने फर्नीचर पर भी अब शानदार ऑफ़र 🔥

✨ इस दिवाली अपने घर को दें नया लुक ✨
👉 सोफा, बेड, आलमारी, टेबल और कई आइटम्स पर बेहतरीन रेट
👉 किसी भी पुराने फर्नीचर की ₹10,000 से अधिक की खरीद पर पाएँ एक आकर्षक इनाम 🎁
🗓️ यह स्कीम पूरे अक्टूबर महीने के लिए मान्य है

📍 Goyat Furniture House, Uchana Mandi
📞 94664-24686
📲 Facebook / Instagram: Goyat Furniture House

14/09/2025
24/08/2025

उचाना में तेज बारिश शुरू

आज राजकीय महाविद्यालय, छातर में बी. ए. प्रथम वर्ष के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल के तत्वाध...
22/08/2025

आज राजकीय महाविद्यालय, छातर में बी. ए. प्रथम वर्ष के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल के तत्वाधान में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफतापूर्वक आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य श्री जय नारायण गहलावत द्वारा की गई। उन्होंने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में निर्देशों का पालन करने, अनुशासन बनाए रखने और सतत अध्ययन की अनिवार्यता पर बल दिया। आइक्यूएसी के समन्वयक प्रोफेसर रविन्द्र भारद्वाज द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक और गैर - शैक्षणिक गतिविधियों, प्रकोष्ठों और समितियों के आयोजनों और कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया गया। विषय विशेषज्ञों और समिति प्रभारियों द्वारा प्रमुख रूप से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े पहलुओं, विश्वविद्यालय सम्बन्धी प्रक्रिया, एकेडमिक क्रेडिट व्यवस्था, इंटर्नशिप कोर्स, विधिक साक्षरता सेल, मतदाता जागरूकता क्लब, ऑनलाइन शिक्षा स्त्रोत, कैंपस लाईफ, लाइब्रेरी, छात्रवृति, सांस्कृतिक गतिविधि, प्लेसमेंट सेल, समस्या समाधान, शैक्षणिक माहौल, समय- सारणी, एंटी रैगिंग, एंटी ड्रग्स, कक्षा हाजिरी मापदंड और सोशल इंटीग्रेशन के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। अंत में प्रश्न-उत्तर सत्र के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का भी विशेषज्ञों द्वारा उचित जवाब दिया गया। मंच संचालन प्रो. भीम सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो पिंकी देवी, प्रवीण कुमार व संदीप कुमार सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

16/08/2025

नंदी शाला सेवा संघ उचाना मंडी बहुत ही अच्छी गौशाला।

23/06/2025

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
श्रीराम बेवरेज, उचाना मंडी
🛠️ लेबर की आवश्यकता 🛠️
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

📌 **स्थान**: श्रीराम बेवरेज, उचाना मंडी
🧰 **काम का प्रकार**:
• बोतल पैकिंग
• लोडिंग-अनलोडिंग
• गोडाउन कार्य

🎓 **शैक्षणिक योग्यता**:
👉 न्यूनतम 10वीं पास होना आवश्यक

🕗 **समय**:
सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक

💵 **वेतन**:
₹8,000 – ₹10,000 प्रतिमाह (काम के अनुसार)

🍽️ **रहने/खाने की सुविधा**: ❌ नहीं

✅ **आवश्यकताएँ**:
• शारीरिक रूप से सक्षम
• समय के पाबंद
• ईमानदार व मेहनती व्यक्ति
• तुरंत जॉइन करने की इच्छा

📢 **तुरंत नियुक्ति दी जाएगी**

📞 **संपर्क करें**:
☎️ 9017716413

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Address

Bara Uchana
126115

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uchana News live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uchana News live:

Share