22/08/2025
आज राजकीय महाविद्यालय, छातर में बी. ए. प्रथम वर्ष के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल के तत्वाधान में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफतापूर्वक आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य श्री जय नारायण गहलावत द्वारा की गई। उन्होंने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में निर्देशों का पालन करने, अनुशासन बनाए रखने और सतत अध्ययन की अनिवार्यता पर बल दिया। आइक्यूएसी के समन्वयक प्रोफेसर रविन्द्र भारद्वाज द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक और गैर - शैक्षणिक गतिविधियों, प्रकोष्ठों और समितियों के आयोजनों और कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया गया। विषय विशेषज्ञों और समिति प्रभारियों द्वारा प्रमुख रूप से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े पहलुओं, विश्वविद्यालय सम्बन्धी प्रक्रिया, एकेडमिक क्रेडिट व्यवस्था, इंटर्नशिप कोर्स, विधिक साक्षरता सेल, मतदाता जागरूकता क्लब, ऑनलाइन शिक्षा स्त्रोत, कैंपस लाईफ, लाइब्रेरी, छात्रवृति, सांस्कृतिक गतिविधि, प्लेसमेंट सेल, समस्या समाधान, शैक्षणिक माहौल, समय- सारणी, एंटी रैगिंग, एंटी ड्रग्स, कक्षा हाजिरी मापदंड और सोशल इंटीग्रेशन के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। अंत में प्रश्न-उत्तर सत्र के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का भी विशेषज्ञों द्वारा उचित जवाब दिया गया। मंच संचालन प्रो. भीम सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो पिंकी देवी, प्रवीण कुमार व संदीप कुमार सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।