07/11/2024
प्रेमी से शारीरिक संबंध बनाने के लिए बेटी ने मां को पिलाया नशीला पदार्थ..होश आने पर उतार दिया मौत के घाट.. अब लड़की हुई अरेस्ट
हरियाणा के नूंह जिले के अलावलपुर गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपनी मां रुखसाना (45) को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतका के देवर की शिकायत के आधार पर प्रेमिका मुस्कान (20) व उसके आशिक जावेद सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। वजह यह थी की घर मे कपल मौजूद था। माँ की मौजूदगी उनके एन्जॉय मे खलल डाल रही थी। ऐसे मे लड़की ने पहले तो माँ को नशा दिया.. फिर प्रेमी व एक अन्य दोस्त संग मिलकर अपनी ही माँ को मार डाला।