Unna news Agency/unews india

Unna news Agency/unews india unna craim virodhi National newspaepar/ news agency

बाउंसर की निगरानी में हो रही टमाटर की बिक्री
10/07/2023

बाउंसर की निगरानी में हो रही टमाटर की बिक्री

#बाउंसर #की #निगरानी #में #हो #रही #टमाटर #बिक्री #महगाई #बाउंसर #की #निगरानी #में #हो #रही #टमाटर #बिक्री...

05/07/2023
05/07/2023

#अयोध्या : थाना इनायतनगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना मे लूट का सामान सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार।

05/07/2023
➡️➡️➡️अब तक के खास समाचार पार्ट 3➡️➡️➡️➡️लखनऊ- सपा जिलाध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष की सूची जारी,  फुरकान अली सपा जिलाध्यक्ष मै...
05/07/2023

➡️➡️➡️अब तक के खास समाचार पार्ट 3➡️➡️➡️

➡️लखनऊ- सपा जिलाध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष की सूची जारी, फुरकान अली सपा जिलाध्यक्ष मैनपुरी बनाए गए, धर्मेंद्र लोधी जिला अध्यक्ष हाथरस बनाए गए, मो.असफाक बरेली महानगर अध्यक्ष बनाए गए, अहसान खान बलरामपुर जिला अध्यक्ष बनाए गए, रामनेवाज वर्मा गोंडा सपा जिलाध्यक्ष बनाए गए, संतोष यादव अंबेडकरनगर जिलाध्यक्ष बनाए गए, मुंशीलाल दोहरे औरैया जिलाध्यक्ष बनाए गए, दाताराम बघेल इटावा जिलाध्यक्ष बनाए गए, मेजर सिंह यादव कन्नौज सपा जिलाध्यक्ष बने, दिनेश विश्वकर्मा कानपुर नगर जिला अध्यक्ष बने, अजय अहेरिया बुलंदशहर सपा जिलाध्यक्ष बने, सुशील नागर गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष बनाए गए, मुन्ना आलम नोएडा महानगर अध्यक्ष बनाए गए.

➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री ए.नारायण स्वामी ने की समीक्षा बैठक,समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी रहे मौजूद,सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा,सरकार की मुख्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई,सर्वोदय विद्यालय संचालन,CM अभ्युदय योजना पर चर्चा,सीएम सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति योजना पर चर्चा.

➡️लखनऊ- तबादले के बाद भी नगर निगम में डटे कर्मचारी, कर्मचारियों से नहीं छूट रहा नगर निगम का मोह, गैर जनपद तबादले के बाद भी 2 दर्जन कर्मचारी डटे, अभी तक नहीं किया गया तबादला के बाद रिलीव, सफाई निरीक्षक, कार्यालय अधीक्षक का हुआ है तबादला, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक का भी हुआ तबादला, कई कर्मचारी,अधिकारी जुगाड़ से नगर निगम में डटे.

➡️लखनऊ- संविदा विद्युत कर्मी का शव रखकर प्रदर्शन मामला, विद्युत विभाग अफसरों ने परिजनों की मांगे मानी , मृतक के परिजनों को सौंपा 7.5 लाख का चेक, आर्थिक मदद के बाद परिजनों ने बंद किया प्रदर्शन
एलटी लाइन का फॉल्ट बनाते समय हुआ था हादसा, निगोहां थाना क्षेत्र में पोल से गिरकर हुई थी मौत.

➡️लखनऊ- कुकरैल को गुजरात की तर्ज पर संवारा जाएगा, गुजरात की नहरों की तरह सवारा जाएगा कुकरैल नाला, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह बारीकियां देखने गुजरात गए, नर्मदा नदी और नहरों की बारीकियां देखेंगे नगर आयुक्त, गुजरात की तर्ज पर रोड मैप किया जाएगा तैयार.

➡️लखनऊ- राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, मुस्लिम पसमांदा समाज बीजेपी से जुड़ा-दानिश, PM मोदी,CM योगी के नेतृत्व स्वीकार किया-दानिश, हर योजना में मुस्लिम समाज को लाभ पहुंचा-दानिश, 2024 में मुस्लिम पसमांदा समाज BJP के साथ-दानिश.

➡️लखनऊ- मलिहाबाद एसडीएम पर बदसलूकी का आरोप, BJP मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी ने लगाए आरोप, SDM कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे थे बीजेपी नेता, रास्ते के निर्माण को लेकर दिया था प्रार्थना पत्र, सीएम योगी को पत्र लिखकर की शिकायत.

➡️लखनऊ- मोहनलालगंज बस स्टेशन पर पहुंची पुलिस , अवैध रूप से पार्क गाड़ियों पर कार्रवाई की, अवैध पार्किंग का अड्डा बना था बस स्टेशन, मौके पर खड़ी गाड़ियों पर पुलिस ने की कार्रवाई.

➡️लखनऊ- भिक्षावृत्ति से 103 बच्चे मुक्त कराए गए, बच्चों को मिला बाल सेवा योजना का लाभ, सीएम योगी ने स्वावलंबी बनाने के दिए निर्देश, कार्यक्रम में डीएम ने बच्चों से किया संवाद, बच्चों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा.

➡️प्रयागराज- अफजाल अंसारी की अपील पर इलाहाबाद HC में सुनवाई, 4 साल की सजा के खिलाफ दाखिल यचिका पर सुनवाई, अफजाल अंसारी की अपील पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, राज्य सरकार की तरफ से दाखिल किया गया जवाब, कोर्ट इस माममे में अगली सुनवाई 12 जुलाई को करेगा, वकील ने अफजाल का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी, उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश देने की कोर्ट से मांग की, HC ने जेल अधीक्षक गाजीपुर से मांगी मेडिकल रिपोर्ट, अगली सुनवाई पर मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का आदेश, गैंगस्टर मामले में गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने सजा सुनाई थी, गाजीपुर जेल में बंद हैं पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, सजा रद्द करने,जमानत पर रिहा करने की मांग की.

➡️हरदोई- करोड़ों का टर्न ओवर देखकर उड़े ई-रिक्शा चालक के होश, आईटीआर भराने गए ई-रिक्शा चालक को हुई जानकारी, दिल्ली में उसके नाम से चल रही कॉपर तार,कबाड़ की फैक्ट्री, रिक्शा चालक के आधार,पैन कार्ड के द्वारा किया गया फर्जीवाड़ा, रिक्शा चालक का 2 माह का टर्न ओवर 6 करोड़ 67 लाख रुपये, ई-रिक्शा में बैटरी डलवाने के लिए लोन के लिए परेशान है युवक, युवक ने मांगा था रोजगार दिलाने के लिए पैन और आधार कार्ड, हरदोई कछौना कस्बे का निवासी है पीड़ित रिक्शा-चालक.

➡️प्रयागराज- लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला को HC से झटका, लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली शादीशुदा महिला को झटका, महिला और उसके प्रेमी को हाईकोर्ट ने सुरक्षा देने से किया इंकार, शादीशुदा महिला एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में है, पति से खतरा बताते हुए हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सपा MLA रमाकांत यादव की जमानत पर सुनवाई, आजमगढ़ के अहरौला थाने में दर्ज मामले में हुई सुनवाई, काउंटर हलफनामा दाखिल करने का मांगा गया समय, सरकार की तरफ से काउंटर हलफनामा के लिए समय मांगा, कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 18 जुलाई को करेगा.

➡️बाराबंकी - सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान का मामला, कटान के बावजूद नहीं पहुंचे थे बाढ़ खंड के अधिकारी, खबर चलने के बाद पहुंचे एसडीएम,बाढ़ खंड के अधिकारी, सरयू नदी से कटान हो रहे गांव का किया गया निरीक्षण, SDM ने पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा, तहसील सिरौलीगौसपुर के तिलवारी गांव का मामला.

➡️हमीरपुर- BJP विधायक मनोज प्रजापति को मारने की धमकी मिली, MLA मनोज प्रजापति को जान से मारने की मिली धमकी, फेसबुक पोस्ट के जरिये विधायक मनोज को धमकी मिली, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने तीन पुलिस की टीम लगाई , धमकी देने वाले को सर्विलेंस सेल द्वारा ट्रेस किया गया, व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी.

➡️सम्भल - संभल में न्यू दिव्या अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नोडल अधिकारी ने मारा छापा, मौके से अल्ट्रासाउंड की मशीन बरामद की गई, मौके से एक कर्मचारी भी हिरासत में लिया गया, अवैध रूप से संचालित होता था अल्ट्रासाउंड सेंटर, जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार ने किया सील, सम्भल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टांडा का मामला.

➡️गाजियाबाद- खोड़ा नगर पालिका में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार, 150 कमर्चारियों का फर्जी हाजिरी लगाकर भुगतान, EO खोड़ा ने 8 कर्मचारियों को निजी कार्य में लगाकर रखा, कर्मचारियों को सरकारी कार्य में लगाने के आदेश दिए, चेयरमैन मोहिनी शर्मा ने बायोमेट्रिक हाजिरी को कहा, यूपी सरकार को हो रहा है लाखों का नुकसान.

➡️अलीगढ़ - सिगरेटबाज दारोगा का फोटो हुआ वायरल, पुलिस चौकी में दारोगा का सिगरेट पीते फोटो, अतरौली गेट पुलिस चौकी पर तैनात हैं दारोगा, दारोगा सचिन कुमार चौकी में पी रहा सिगरेट, अवैध नशे के धंधे कराने का भी दारोगा पर आरोप, अलीगढ़ के अतरौली गेट पुलिस चौकी का मामला.

➡️बाराबंकी- मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में 11 जुलाई को सुनवाई, दोनों मामलों में आरोप तय होने के बाद शुरू हो चुका ट्रायल, बाराबंकी की ACJM 19 और MP-MLA कोर्ट में आरोप तय, मुख्तार अंसारी और अन्य 12 आरोपियों पर तय किए आरोप, बीती 22 जून को हुई पेशी में तय किए गए थे आरोप.

➡️मैनपुरी- मैनपुरी में भू-माफिया की दिखी दबंगई, कमजोर परिवार की माफिया ने जमीन हड़पी, सालों से पीड़ित न्याय के लिए भटक रहा है, सरकारी अभिलेखों में छूट गया था गाटा नंबर, इंद्राज करके भू-माफिया ने करवाई थी रजिस्ट्री, तहसील सदर के धारऊ रोड पर स्थित है भूखंड, भूमाफिया राजू एक पटाखा कारोबारी भी है.

➡️नोएडा- 3 शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम ठगी करने वाले अरेस्ट, पुलिस ने कब्जे से 5.13 लाख बरामद किए, 3 सालों में करोड़ों रुपए की कर चुके ठगी , लैपटॉप,6 मोबाइल,फर्जी लोन अप्रूवल लेटर मिला, सेक्टर 63 थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡️नोएडा- पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार दो अभियुक्त अरेस्ट, फरार दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , 2 अवैध तमंचे,1 अवैध चाकु लूटे हुए 3260 बरामद, फरार दोनो आरोपी उमेंद्र, शिवेंद्र गिरफ्तार किए गए, सेक्टर-113 थाना पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया.

➡️झांसी- सीपरी बाजार में एसी की दुकान में आग लगने का मामला, अग्नि कांड में मृतकों के प्रति डीएम रविन्द्र ने श्रद्धांजलि दी, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने दुख व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि, विद्युत पोलों से होर्डिंग, बैनर हटाए जाने के दिए निर्देश, मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की धनराशि की दी.

➡️बदायूं- पुलिस कस्टडी में आत्महत्या की कोशिश का मामला, आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक की हुई मौत, कस्टडी में युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था , थाना पुलिस पर परिजनों ने लगाए थे गंभीर आरोप, उघैती थाना क्षेत्र के सलामतपुर भूड़ गांव का मामला.

➡️बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में 2 महिलाओं के शव मिले, अज्ञात महिलाओं के शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी, सूचना मिलने पर पहुंचे एसएसपी डॉ.ओपी सिंह, महिलाओं की हत्या कर शव फेंकने की आशंका, उसहैत थाना क्षेत्र के झझरऊ के पास का मामला.

➡️मेरठ- नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 14 साल की सजा,आरोपी पुलकित सैनी को सजा के साथ आर्थिक दंड,पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल जज ने सुनाई आरोपी को सजा,निजी स्कूल में जूडो कराटे का कोच था आरोपी,नाबालिग शिष्या के साथ किया था दुष्कर्म,2020 में सदर बाजार थाना का था मामला.

➡️सोनभद्र- संदिग्ध हालत में रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव,रेलवे पटरी पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,घटना स्थल पर पहुंची अनपरा पुलिस और आरपीएफ,ट्रेन की चपेट में आने से युवक के मौत होने की आशंका,अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ी मोड़ के रेलवे क्रासिंग की घटना.

➡️अलीगढ़- शराब पीकर दबंगों ने किया जमकर हुड़दंग, हुड़दंग का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने युवक को चाकू से मारकर किया घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, बन्नादेवी थाना इलाके के रसलगंज नई आबादी की घटना.

➡️रायबरेली- तमंचे के दम पर दिनदहाड़े लूट का प्रयास, ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर लूट का प्रयास, बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र में लूट प्रयास, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, जमुनापुर में है बैंक आफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र.

➡️अम्बेडकरनगर- पुल से युवक के नदी में कूदने की आशंका, पुल पर मिली बाइक और युवक का मोबाइल, बीते 2 जुलाई को घर से निकला था युवक, पुल पर स्थानीय ग्रामीणों की जुटी भारी भीड़, जहांगीर गंज थानाक्षेत्र के बिड़हर घाट की घटना.

➡️जालौन- दो सगी बहनें बेतवा नदी में डूबी, 1 युवती तेज बहाव में बही,1 को बचाया गया, परिजनों के साथ पिकनिक मनाने आई थी युवती, कोटरा थाना के सलाघाट स्थित बेतवा नदी की घटना.

➡️इटावा- छात्रों से भरी तेज रफ्तार ओमनी वैन पलटी, हादसे में घायल होने से बाल-बाल बचे छात्र, स्कूली वैन में आधा दर्जन से अधिक बच्चे थे सवार, भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामायन की घटना.

➡️कन्नौज - प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए दिलाई शपथ, शपथ से पहले चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, सदर नगर पालिका ने शिविर लगाकर दिलायी शपथ, कन्नौज शहर में हुआ हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम.

➡️अमेठी- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जामों थाना क्षेत्र के बसंत पुर गांव का मामला.

➡️कन्नौज - एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को चप्पलों में पीटा, व्यक्ति का चप्पलों से पिटाई करते वीडिया वायरल , पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, कन्नौज के सरायमीरा का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

➡️सम्भल - बरसात के पानी से फुल हुए गांव के नाले, नाले में गिरने से मासूम किशोरी की मौत, नाले में डूबने से मासूम किशोरी की मौत, संभल के थाना हयात नगर क्षेत्र का मामला.

➡️हरदोई - फांसी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, मायके पक्ष वालों ने लगाया हत्या करने का आरोप, हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के मदारा गांव की घटना.

➡️सोनभद्र- विधायक पर चल रहे दुष्कर्म के मामले में नया मोड़, विधायक ने प्रस्तुत किया पीड़िता का नया आयु प्रमाण-पत्र, पीड़िता के भाई ने दिये गए दस्तावेज पर जताई आपत्ति, दुद्धी से भाजपा विधायक हैं रामदुलारे गौड़.

➡️सोनभद्र- अनियंत्रित रोडवेज बस ने ऑटो में मारी टक्कर, हादसे में 1 महिला की मौत, 6 लोग गंभीर घायल, टक्कर मारने के बाद रोडवेज चालक मौके से फरार, राबट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बट तिराहे की घटना.

➡️अम्बेडकरनगर- 1 किलो अवैध गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, लम्बे समय से अवैध गांजे का कर रहा था कारोबार, मालीपुर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार, मालीपुर थाने के बेलउआ बैरियर से गिरफ्तारी.

➡️इटावा- 2 युवकों ने दुकानदार पर जानलेवा हमला किया , दुकानदार के पास लूट के इरादे से आए थे दोनों, पुलिस ने घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया, भरथना कोतवाली क्षेत्र के बकेवर रोड की घटना.

➡️बरेली- युवक और युवती ने फांसी लगाकर दी जान, एक ही मोहल्ले के निवासी है दोनों युवक-युवती, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, बरेली के कैंट थाना क्षेत्र चनेटा का मामला.

➡️मेरठ - मवाना के विवादित पूर्ति निरीक्षक हटाए गए, राशन डीलरों से गठजोड़ कर बढ़ाए थे यूनिट, फर्जी यूनिट बढ़ाने के मामले में जारी है जांच, इंस्पेक्टर अजय कुमार की जगह आकिद अली तैनात.

➡️बदायूं - बंटवारे के विवाद में हुई जमकर मारपीट, मारपीट के दौरान व्यक्ति को छत से फेंका, घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बिनावर थाना क्षेत्र के शेरगंज बिछरैया का मामला.

➡️बलिया - शिक्षक मनीष पांडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शिक्षक मनीष पांडे पर दुष्कर्म करने का आरोप, शहर के दर्जनों घरों में जाकर ट्यूशन पढ़ाता था, बलिया के कोतवाली थाना का मामला.

➡️देहरादून- कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने महत्वपूर्ण बैठक ली, पूर्व सीएम हरीश रावत,गणेश गोदियाल रहे मौजूद, विधायक हरीश धामी,ज्योति रौतेला भी रहीं मौजूद, यूसीसी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ।।बहु से दुराचार छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सचिवालय प्रसाशन कर रहा प्रमोट।।हाल में ही बहु से दुराचार व...
05/07/2023

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ।।

बहु से दुराचार छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सचिवालय प्रसाशन कर रहा प्रमोट।।

हाल में ही बहु से दुराचार व छेड़छाड़ की हरकत करने पर बहु ने मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज करवाया था मुकदमा।।

विरोध करने पर बहु को सचिवालय का रौब दिखाकर जान से मारने की कोशिश भी की थी।।

दहेज के लिए रोज अपने बेटे से मरवाता था मनमोहन बाजपाई।।

मुकदमा लिखने के बाद हुए मेडिकल में डाक्टर को भी धमकाया था आरोपी ने ।।

डाक्टर ने भी मुकदमा मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज करवाया था

डाक्टर ने जान से मारने की धमकी को लेकर दर्ज कराया था।।

दहेज में चार पहिया वाहन की भी मांग की थी गरीब परिवार ने जमीन बेच कर दी थी।।

अपने बेटे को सचिवालय में सरकारी कर्मचारी बता कर रचाया था शादी ।।

सचिवालय के नाम पर फायर दरोगा ने की ठगी ।।

सचिवालय फायर विभाग में तैनात मनमोहन बाजपाई ने की ठगी।।

सचिवालय का फायर विभाग इस आरोपी का प्रोमोशन कर रहा।।

योगी सरकार में एक आरोपी का प्रोमोशन हो रहा शर्म की बात है।।

04/07/2023

*पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कोटवा सड़क में किया गया भव्य स्वागत*

रामसनेहीघाट बाराबंकी :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगवार को लखनऊ से अयोध्या दौरे पर सड़क के रास्ते जाते समय उधौली चौराहे पर डा. शैलेश चंद्र वर्मा
नि. जिलाध्यक्ष सामाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ बाराबंकी के द्वारा अहमदपुर टोल प्लाजा पर सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कोटवा सड़क में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिन्नू जयसवाल भिटरिया बाईपास में सपा नेता हरमंगन रावत एवं सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भव्य स्वागत किया गया ।

04/07/2023

➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश कैडर के पी सी एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण l
➡️ उत्तर प्रदेश कैडर के पी सी एस अधिकारी रमेश यादव को उप जिलाधिकारी औरैया से उप जिलाधिकारी बस्ती बनाया l
➡️लवगीत कौर उप जिलाधिकारी औरैया उप जिलाधिकारी बनी l
➡️निशांत तिवारी उप जिलाधिकारी लखनऊ से उप जिलाधिकारी गए औरैया बनेl
➡️ राकेश कुमार उप जिला अधिकारी अमेठी से उप जिलाधिकारी औरैया बनाए गए l
➡️सतीश चंद्र त्रिपाठी उप जिलाधिकारी प्रतापगढ़ उप जिलाधिकारी लखनऊ बने l
➡️ नवीन चन्द्र उप जिला अधिकारी सदर लखनऊ जिलाधिकारी उन्नाव बनाये गए l
➡️ मीनाक्षी पांडे उप जिलाधिकारी वाराणसी से उप जिलाधिकारी लखनऊ बनी l
➡️ प्रज्ञा पांडेय जिलाधिकारी लखनऊ से जिलाधिकारी उन्नाव बनी l
➡️ अंकित शुक्ला उप जिलाधिकारी उन्नाव से उप जिलाधिकारी बने l
➡️पवन कुमार उप जिलाधिकारी गोरखपुर से उप जिलाधिकारी बाराबंकी बनाए गए l
➡️ मनोज कुमार सिंह उप जिलाधिकारी औरैया से उप जिलाधिकारी रायबरेली बनाए गए l
➡️ सचिन कुमार वर्मा उप जिलाधिकारी बाराबंकी से उपजिलाधिकारी लखनऊ बनाए गए l
➡️अजय कुमार पांडेय उप जिलाधिकारी वाराणसी से यूपी ई आई डी ए बनाए गए l
➡️ विनीत मिश्रा, ओएसडी नोएडा अथॉरिटी से उप जिलाधिकारी बनाये गए l
➡️अनिल यादव उप जिलाधिकारी ललितपुर से उप जिलाधिकारी कुशीनगर बने l
➡️ संजय पाण्डेय उप जिलाधिकारी ललितपुर से जिलाधिकारी शाहजहांपुर बने l
➡️रवि प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी ललितपुर से ओएसडी केडीए कानपुर बनाया गया l

➡️अब तक के खास समाचार ➡️

➡️लखनऊ- शिव आस्था के पवित्र श्रावण मास की आज से शुरुआत, 19 साल बाद इस बार 2 महीने का सावन महीना, 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा सावन का महीना, सावन के मद्देनजर मंदिरों में किए गए ख़ास इंतजाम, लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था, मंदिरों के पास चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी, मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी, पवित्र श्रावण मास की शुरुआत पर सभी को बधाई-CM.

➡️लखनऊ- कर्ज से परेशान युवक ने खुद मांगी फिरौती, अपहरण की साजिश रचकर पिता से मांगी फिरौती, क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग में 54 लाख रुपये का कर्ज, पिता को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी , अपने ही खाते में ट्रांसफर करवाए 3 लाख रुपये, 2 घंटे में पुलिस चारबाग के होटल से पकड़ा, पुलिस के पकड़ने पर परिजनों को दी जानकारी, बिहार निवासी युवक बेंगलुरु में करता है नौकरी, लखनऊ में आकर युवक ने रची थी साजिश.

➡️लखनऊ- प्राइमरी स्कूलों में बनेंगे दिव्यांगता सर्टिफिकेट ,प्राइमरी स्कूलों में लगाए जाएंगे डॉक्टरों के शिविर ,शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारियां ,30 अगस्त तक स्कूलों में बनाए जाएंगे प्रमाण पत्र ,महानिदेशालय से सभी बीएसए को निर्देश जारी ,प्राइमरी स्कूलों में कैंप लगाकर बनेंगे दिव्यांगता सर्टिफिकेट.

➡️लखनऊ- प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए नहीं मिलेगा लोन ,अवैध निर्माणों को रोकने के लिए नई व्यवस्था होगी लागू,यूपी सरकार लागू करने जा रही नई व्यवस्था ,आवास विभाग ने स्टेट बैंकिंग कमेटी को दिए निर्देश
बहुमंजिला इमारतों की स्ट्रक्चर सेफ्टी का भी होगा ऑडिट ,प्रदेश में लागू होगी एलडीए की मानक संचालन प्रक्रिया.

➡️लखनऊ- अब एक्सप्रेस वे से जुड़ी सड़कें होंगी चौड़ी ,राज्य सड़क निधि समिति की बैठक में निर्णय ,55 अरब रुपए से सड़कों से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी ,PWD मंत्री ने सड़क निधि प्रबंधन की बैठक की,सड़कों के रखरखाव के लिए 3000 करोड़ रुपए स्वीकृत ,सड़कों के निर्माण, पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण के लिए 2500 करोड़ को मंजूरी.

➡️लखनऊ- नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता की होगी जांच, 6 जुलाई से 5 अगस्त तक जांच करेगी केंद्रीय टीम, मानक पूरा न मिलने पर दाखिले पर लग सकती रोक, मानक पूरा न मिलने पर मान्यता भी रद्द हो सकती है, संबंधित कॉलेज में दाखिला लेने पर रोक लगाई जा सकती.

➡️लखनऊ- परिवहन निगम में होगी भर्तियां, 2252 रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्तियां, एआरएम समेत अन्य पदों पर होगी भर्ती, विभाग में अधिकारी और कर्मचारी होंगे भर्ती.

लखनऊ- परिवहन निगम में जल्द होंगी बड़ी संख्या में भर्तियां, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक,सहायक विधि अधिकारी पद भरेंगे, संविदा के आधार पर की जाएंगी नियुक्तियां, 50 ARM,6 सहायक विधि अधिकारी होंगे नियुक्त, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी, 6 रीजन में 1649 संविदा परिचालकों की भर्ती भी जारी, समूह 'ग' एवं 'घ' 547 पदों पर भी होंगी भर्तियां, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और स्टोर कीपर होंगे नियुक्त.

➡️लखनऊ- मामा से 40 लाख ठगने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, अलीगंज पुलिस ने पकड़ा, 2022 में दर्ज हुई थी रिपोर्ट, स्कूल प्रबंधक ने जाली पेपर की मदद से लिया था लोन, मामा के नाम पर जाली पेपर लगाकर निकाले थे रुपये, बैंक से 40 लाख का लोन हासिल कर हड़पने का आरोपी,स्कूल प्रबंधक पंकज वर्मा को अलीगंज पुलिस ने पकड़ा.

➡️लखनऊ - यूपी में धान खरीद के लिए खुलेंगे 4000 केंद्र , 1 अक्टूबर से धान खरीद के लिए खुलेंगे केंद्र , धान खरीद के लिए 1 जुलाई से होगा रजिस्ट्रेशन , किसानों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारी, 31 अगस्त तक वेबसाइट-ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन, सामान्य धान के लिए 2183 रुपए/क्विंटल मूल्य तय, ए ग्रेड धान के लिए 2203 रुपए/क्विंटल मूल्य तय.

➡️लखनऊ- रिजवान को रिमांड पर लेकर जांच करेगी एटीएस, कश्मीर कनेक्शन की जांच पड़ताल करेगी एटीएस, सोशल मीडिया पर कई युवाओं को जोड़ने की आशंका, अवध में आतंक की नर्सरी तैयार कर रहा था सद्दाम, रिजवान से कश्मीर में उसके संपर्कों के बारे में पूछताछ होगी.

➡️लखनऊ- बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धंसने से हादसा, सिटी स्टेशन की ओर से आ रही कार गड्ढे में गिरी, गड्ढे में गाड़ी गिरने से कार सवार बाल-बाल बचे, सड़क धंसने से वाहन चालकों का निकलना मुश्किल.

➡️लखनऊ- आगरा और मथुरा में भीषण सड़क हादसे का मामला, सड़क हादसों में जनहानि पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया, मुख्यमंत्री ने जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की, दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए-CM, सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

➡️लखनऊ- अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले उड़ानें हो सकतीं शुरू, मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू हो सकतीं उड़ानें , नवम्बर में अयोध्या से शुरू हो सकती है उड़ानें , अयोध्या से दिल्ली, मुंबई के लिए शुरू हो सकती उड़ानें, अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का काम तेज़ी पर, अक्टूबर में DGCA से लाइसेंस मिलने की है उम्मीद , घरेलू उड़ान के लिए लाइसेंस मिलने की है उम्मीद.

➡️अयोध्या- कलेक्शन एजेंट से 98 हजार रुपए लूट का मामला, 2 लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार, लूटा गया रुपए बरामद, लैपटॉप,बायोमेट्रिक डिवाइस पुलिस ने किया बरामद, फरार लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम, इनायतनगर के पारा ब्रह्मनान के पास हुई थी लूट.

➡️श्रावस्ती- श्रावस्ती पुलिस की बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, हत्या,लूट के अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़, 2 थानों की पुलिस,क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई, 50 हजार का इनामी है बदमाश संजय चौहान, मुठभेड़ में बाइक,तमंचा,कारतूस किया बरामद , भिनगा कोतवाली क्षेत्र के गंजी घाट के पास मुठभेड़.

➡️बरेली- बरेली पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप, रेप पीड़िता के बयान के नाम पर रिश्वत मांगा, बहेड़ी सर्किल के सीओ के पेशकार पर आरोप, पेशकार ने रेप पीड़िता के पिता से मांगे रुपये, रेप पीड़िता के पिता से पेश्कार ने मांगी रिश्वत.

➡️बाराबंकी- सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान हुई तेज, नदी की कटान से किनारे बने कई घर बाढ़ की चपेट में, सरयू नदी की कटान तेज़ होने से ग्रामीणों में दहशत, जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही,अनदेखी का आरोप, कटान रोकने के लिए उचित कार्य न कराए जाने का आरोप, सरयू नदी की तेज कटान होने से दहशत के साए में लोग , बाढ़ प्रभावित पीड़ित ग्रामीण जागकर काट रहे हैं रातें, गांव में कटान तेज होने के बावजूद नहीं पहुंचे जिम्मेदार , सहायक अभियंता,जेई अन्य जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे, ठेकेदारों के सहारे किये जा रहे हैं कटान को रोकने के उपाय , सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के तेलवारी गांव का मामला.

➡️बाराबंकी- एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, कोर्ट ने आरोप किए तय,आज मामले में होगी सुनवाई, मुख्तार अंसारी अन्य पर फर्जी एम्बुलेंस,गैंगस्टर मामला, दोनों मामलों में आरोप तय होने के बाद ट्रायल शुरू, एसीजेएम 19,MP/MLA कोर्ट तय कर चुकी है आरोप, मुख्तार अंसारी, अन्य 12 आरोपियों पर तय किए हैं आरोप.

➡️बस्ती- सड़क की हालत देखने पहुंचे अधिकारी, बारिश में सड़क की गिट्टियां और डामर हुई थी अलग, लाखों की लागत से सड़क का किया जा रहा था नवीनीकरण, तेनुई मंदिर से भरवलिया तक 1.70 किलोमीटर हुआ था कार्य, गौर ब्लॉक के भरवलिया ग्राम पंचायत का पूरा मामला.

➡️बलिया- जिलाधिकारी ने रसड़ा CHC का किया औचक निरीक्षण, 12 स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले,सभी का रोका वेतन, खराब जनरेटर,इंजेक्शन खुले में रखने पर मांगा जवाब, जिलाधिकारी ने मामले में अधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण, गंदगी,हॉस्पिटल को अव्यवस्थित देखकर लगाई फटकार.

➡️बस्ती- वन्दे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया , गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या हुआ ट्रायल रन, गोरखपुर से सुबह 6:05 बजे से रवाना हुई ट्रेन, खलीलाबाद पास करते हुए बस्ती पहुंची ट्रेन.

➡️आगरा- जिले के खेरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार और टेंपो की हुई आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में टेंपो चालक समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत, टेंपो में सवार अन्य 4 लोग गंभीर घायल, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, हादसे में एक महिला व बच्ची समेत 6 की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, गंभीर घायलों को अस्पताल में कराया गय़ा भर्ती, हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार, सैयां से खेरागढ़ की तरफ जा रही थी टेंपो, थाना खेरागढ़ के सैंया मार्ग जिओ पेट्रोल पंप की घटना.

➡️आगरा- युवती की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, लिव इन में प्रेमी के साथ रह रही थी युवती , ससुराल छोड़ मायके में रह रही थी प्रेमी के साथ, मृतका के भाई ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा, भाई घटना को अंजाम देकर मौके से हुआ फरार, खंदौली थाना क्षेत्र के तान गड़ी का मामला.

➡️वाराणसी - सावन का पहला दिन आज, बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु, श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में कर रहे दर्शन पूजन, भक्तों को करवाया जा रहा विश्वनाथ का झांकी दर्शन, दो महीने का इस बार है सावन का पर्व,8 सोमवार होंगे.

➡️मेरठ- प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी, ठगों ने मोदीनगर भूपेंद्रपूरी की महिला को लगाई चपत, स्पेशल सीजेएम के आदेश पर ब्रह्मपुरी थाने में केस दर्ज, एक महिला ठग समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मेरठ के शताब्दीनगर में फ्लैट दिखाकर ठगी की गई.

➡️मेरठ- सीनियर वकील के सेक्सकांड का मामला, पुलिस जांच पर अदालत की निगरानी के लिए याचिका, आरोपी रमेशचन्द्र गुप्ता के जेल जाने से बाद खाकी चुप, नाबालिग पीड़िता के बयान में बीजेपी के दो बड़े नेता हैं, प्रभावशाली आरोपियों के दबाव में आ सकती है पुलिस, नीरज त्यागी की याचिका की सुनवाई 5 जुलाई को होगी, सेक्सकांड पर गिरफ्तारी के लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार.

➡️मेरठ- कंकरखेड़ा फाटक पर शव के ऊपर गुजरी ट्रेन, जीआरपी को सूचना के बाद भी नहीं रोकी ट्रेन, स्थानीय पुलिस के खिलाफ सीओ की जांच रिपोर्ट, कस्बा चौकी इंचार्ज, 3 सिपाहियों पर एक्शन होगा, रविवार को जनशताब्दी से कटकर हुई थी मौत, व्यक्ति की मौत के बाद शव के ऊपर चली मालगाड़ी.

➡️मुरादाबाद- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया , जहर देकर महिला की हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने पति समेत 4 लोगों पर दर्ज किया केस , सिविल लाइन के चक्कर की मिलक की घटना.

➡️दिल्ली- एलपीजी गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी,कॉमर्शियल LPG गैस की कीमत में बढ़ोतरी,7 रुपये प्रति सिलेंडर गैस के दाम बढ़े,दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 780 रुपये,घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं.

➡️लखीमपुर खीरी- घर में सो रही बुजुर्ग महिला को उठा ले गया बाघ,ग्रामीणों के शोर मचाने पर छोड़कर भागा बाघ,बाघ के हमले से बुजुर्ग महिला की हुई मौत,बुजुर्ग महिला की मौत से परिजनों में कोहराम,सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम,धौरहरा वन रेंज के धर्मपुर रेतिया का मामला.

➡️आगरा- आगरा-ग्वालियर हाईवे पर सड़क हादसा,लोडिंग मैक्स पिकअप हाईवे किनारे पेड़ से टकराई,हादसे में पिकअप चालक की मौके पर मौत,चालक को नींद आने के चलते हुआ हादसा,पुलिस ने खिड़की काट कर शव को बाहर निकाला,सैया क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे तेहरा की घटना.

➡️लखनऊ- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज ट्रायल,गोरखपुर से लखनऊ तक हो रहा ट्रायल,सवा 4 घंटे में गोरखपुर से लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत,पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन का आज ट्रायल,थोड़ी देर में लखनऊ पहुंच जाएगी वंदे भारत ट्रेन,शाम को फिर गोरखपुर के लिए रवाना होगी ट्रेन.

➡️अयोध्या- डीएम ने अधिकारियों के साथ राम पथ का निरीक्षण किया,रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पद का निरीक्षण किया गया ,लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता भी रहे मौजूद,सावन झूला को लेकर तैयारियों की प्रगति को देखा.

➡️सम्भल - बिजली विभाग जमीन का नाश करने में जुटा,किसान की बिना अनुमति के नाश करने में जुटा,खेत में पहले से जा रहीं दो-दो हाईटेंशन लाइन,एक लाइन जबरन खींचने को तैयार बिजली विभाग,किसान लगातार लगा रहा न्याय की गुहार,जेई किसान की बात सुनने को तैयार नहीं,सिंहपुर सानी बिजली घर के सामने का मामला.

➡️आगरा- महिला का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा,एक व्यक्ति को महिला ने दी जमकर गलियां,मामूली विवाद में महिला ने काटा हंगामा,वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल,कमला नगर के डिंपल कलेक्शन के बाहर का मामला.

➡️बरेली- आधा दर्जन मजदूरों को बस ने मारी टक्कर,एक मजदूर की मौके पर मौत,3 गंभीर घायल ,सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,सिरौली थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव की घटना.

➡️देहरादून- कांग्रेस जल्द ही स्वाभिमान न्याय यात्रा निकालेगी,कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का बयान,'यात्रा मुख्य रूप से पौड़ी मे वृहद रूप से चलाई जाएगी','बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए यात्रा'

➡️रायबरेली- जिले में 20 से 25 साल से जमे हैं डॉक्टर,पांच चिकित्सकों का साल भर में ही तबादला,सरकार की तबादला नीति चिकित्सकों के लिए बेअसर,लंबे समय से जमे हैं डॉक्टर, अधिकारी मेहरबान,जुगाड़ और सेटिंग के चलते नहीं होता है तबादला.

➡️बदायूं- तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी ,हादसे में करीब 1 दर्जन यात्री बस के नीचे दबे,सभी का रेस्क्यू कर अस्पताल में कराया भर्ती ,वजीरगंज से बरेली रही थी रोडवेज बस,वजीरगंज थाना पुलिस ने कराया भर्ती.

➡️मिर्जापुर- मिर्जापुर में पत्थर खनन क्षेत्रों में बड़ी लापरवाही, पहाड़ी क्षेत्र में बिना सीमांकन के हो रहा खनन, पट्टा के बाद भी हो रहा है पत्थर अवैध खनन, तय मानक के बाद अवैध पत्थर खनन जारी, एक बड़े खनन के क्षेत्र को बनाया गया नदी, बिना मिट्टी पाटे किया गया नदी के आकार का गड्ढा, अधिकारियों की मिलीभगत से खनन क्षेत्र में बड़ा खेल, पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर का मामला.

➡️हापुड़- 3 किशोरियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास, घर के बाहर खेल रही थी तीनों किशोरियां, किशोरियों को बहला फुलाकर घर ले गया पड़ोसी, शोर मचाने पर किशोरियों के साथ मारपीट कर फरार, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से की मामले की शिकायत, हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र का मामला.

➡️बस्ती- घर भोज के कार्यक्रम के दौरान डीजे को लेकर विवाद, डांस देख रहे युवक चंद्रभान से हुई कहासुनी मारपीट, कहासुनी के दौरान युवक पर चाकू से किया हमला, चाकू लगाने से युवक की घटनास्थल पर हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, गौर क्षेत्र के सरदहा हरिनारायण गांव का मामला.

➡️बांदा- हल्का लेखपाल ऑडियो और वीडियो हो रहा वायरल, हल्का लेखपाल की कार्यप्रणाली का ऑडियो,वीडियो वायरल, शराब पीते,काम के लिए पैसों की डिमांड कर रहा लेखपाल, ऑडियो में किसान से खेत की नपाई के नाम पर मांगे रुपये , 5 हजार रुपए अपने गुर्गे को देने की कर रहा बात, हल्का लेखपाल रूपेश कुमार का ऑडियो,वीडियो वायरल, नरैनी तहसील के लेखपाल रूपेश कुमार पर आरोप.

➡️बागपत- नाबालिग किशोरी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, तांत्रिक, उसके साथी ने किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी तांत्रिक घर में दो दिन से कर रहा था तंत्र विधा , तांत्रिक ने किशोरी के माता पिता को भेजा था बाहर, किशोरी के माता पिता बाहर करने गए थे पूजा अर्चना, किशोरी को घर में अकेली पाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों किया गिरफ्तार, रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️मिर्जापुर- अमृत योजना के तहत शहर में खोदी गई सड़क ,सड़क बनाने में ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही उजागर,सड़क बनाने में मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां,बनते ही खराब हो रही है सड़कें,लोगों के लिए मुसीबत,कही गिट्टी उखड़ रहा कही धस जा रही सड़क,जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए सड़कों की हुई थी मरम्मत.

➡️हरदोई- दो बाइक आपस में टकराने पर हुई मारपीट,टक्कर मारकर भाग रहे बाइक सवार को पकड़ा,बाइक सवार को लोगों के दौड़कर पकड़ा,जमकर की पिटाई,पिटाई का वीडियो वायरल,काफी देर तक बीच सड़क पर होती रही मारपीट,शहर के मुन्ने मियां चौराहे के पास की घटना.

➡️बरेली- भूमाफिया रमन अमनदीप भगोड़ा घोषित ,भूमाफिया समेत 5 आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया,सुपर सिटी धोखाधड़ी मामले में की गई कार्रवाई,विवेचक ने एलाइंस समूह के निदेशकों पर की कार्रवाई,45 परिवारों को मकान दिया था पर रजिस्ट्री नहीं कराई,बारादरी बताना के सुपर सिटी कॉलोनी का मामला.

➡️बागपत- महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, घरेलू कलह में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, महिला के पति ने थाना पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️सहारनपुर- गागलहेड़ी में युवक ने की आत्महत्या, युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर दी जान, सूचना मिलते ही सीओ सदर पुलिस बल के साथ पहुंचे, फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की, सीओ सदर ने परिजनों को आश्वासन देकर शांत किया, थाना गागलहेडी के गांव कैलाशपुर की घटना.

➡️सहारनपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दौरा आज, सहारनपुर के नकुड विधानसभा में जनसभा करेंगे , जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव को लेकर मंथन करेंगे , इस क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

➡️सुल्तानपुर- सुल्तानपुर में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप, जमीनी विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या , खेत की सिंचाई करने के दौरान मारी गोली , सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी , अखंडनगर के मरुइ कृष्णदासपुर गांव की घटना.

➡️बदायूं- फेमस यूट्यूबर युवती समेत 4 पर केस दर्ज , यूट्यूबर रिया पटेल उर्फ वैष्णवी पर केस दर्ज , लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप, कौशल विकास योजना का आवेदन पत्र लेने गई थी लड़की, 28 जून को घर से आवेदन पत्र लेने गई थी लड़की, परिजनों ने 30 जून को दर्ज कराई थी गुमशुदगी, फेमस यूट्यूबर पर लगाया धमकी देने का आरोप, मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️बस्ती- सेक्स रैकेट के ठिकाने पर पुलिस ने मारा छापा, मोहल्ले वासियों की शिकायत पर की छापेमारी, घर से 3 महिलाओं समेत 4 लोगों को पकड़ा, कई सालों से चल रहा था सेक्स रैकेट का खेल, कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरिहवा मोहल्ले का मामला.

➡️बागपत- युवक ने महिला के साथ रेप का किया प्रयास, विरोध करने पर महिला के साथ की मारपीट, पीड़िता ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच, बिनौली थाना क्षेत्र के गांव का मामला.

➡️बागपत- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे,हथियार, खूनी संघर्ष में सिपाही,महिला समेत 9 लोग घायल , पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत 14 पर मुकदमा दर्ज, दोघट थाना क्षेत्र के दोघट कस्बे का मामला.

➡️मुरादाबाद- विधायक के बेटे ने खुद पर फायरिंग का आरोप लगाया, घर को बम से उड़ाने की धमकी देने का भी आरोप, पड़ोस के युवकों पर घर में घुसकर धमकी देने का आरोप, सपा विधायक नासिर कुरेशी के बेटे आमिर का आरोप, पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र की घटना.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी ने किया मंदिर में रुद्राभिषेक, सावन मास के पहले दिन किया रुद्राभिषेक, रुद्राभिषेक के बाद सीएम ने किया हवन, सीएम ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की

➡️आगरा - मगरमच्छों की हेचिंग प्रक्रिया जारी, छोटे-छोटे बच्चे पहुंच रहे चंबल नदी, घडियालों की हैचिंग के बाद मगरमच्छों की हैचिंग, मगरमच्छ तथा घड़ियाल की संख्या में हुआ इजाफा, बाह क्षेत्र की चम्बल नदी का मामलाम.

➡️आगरा- आगरा में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, कार और टेंपो की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, टेंपो चालक समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 लोग गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे, हादसे के बाद कार सवार मौके से हुआ फरार, खेरागढ़ के सैंया मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास की घटना.

➡️बुलंदशहर- अनूपशहर में गंगा स्नान के दौरान 2 युवक डूबे, एक युवक को नाविकों ने बचाया,दूसरा लापता, प्रशासनिक अधिकारी युवक की कर रहे तलाश, लापता युवक के परिवार में मचा कोहराम, बुलंदशहर के अनूपशहर में गंगा का मामला.

➡️मुरादाबाद- लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता से मांगी रंगदारी, दिल्ली की महिला पर 5 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, सहायक अभियंता कविता सिंह से मांगी गई है रंगदारी, दिल्ली की महिला प्रीती पर झूठी शिकायते करने का आरोप, 100 से ज्यादा शिकायतें कर चुकी है दिल्ली की प्रीति, शिकायत न करने के बदले मांग रही है पांच लाख रूपये, सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया मुकदमा.

➡️हापुड़- अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बैटरी स्क्रैप की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, आग से फैक्ट्री में खड़ी 3 गाड़ियों जलकर राख , गाड़ियों में भरा सामान भी जलकर हुआ खाक, भयंकर आग लगने से आसपास में मची भगदड़, फैक्ट्री में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका, दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, हापुड़ देहात के पटना बिजली घर के पास का मामला.

➡️हापुड़- पुलिस ने बवाल करने वाले 8 आरोपियों को दबोचा, आरोपियों से घर की छतों से की थी पत्थरबाजी , झगड़े के दौरान आरोपियों ने घर में छेड़छाड़ की थी, महिलाओं के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी , नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡️जौनपुर- छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी, दो शोहदों ने युवती के सिर पर डंडे से किया हमला, घायल युवती का सीएचसी में हुआ उपचार, पीड़िता ने मामले की दी तहरीर, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका बाजार के समीप की घटना.

➡️केदारनाथ- वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पर्यटकों की पसंद उत्तराखंड की एक जगह, यहां बंध चुकी हैँ कई हस्तियां विवाह के बंधन में , शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण में शादी का बढ़ा क्रेज, विवाह के लिए मार्च 2024 तक की हो चुकी है बुकिंग, मकर संक्रांति से अभी तक 50 से अधिक शादियां बुक.

➡️कोटद्वार- एक दर्जन गांवों में आदमखोर बाघ का आतंक,रिखणीखाल-नैनीडांडा ब्लॉक के गांवों में दहशत,कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे हैं गांव,ग्रामीण लगातार वन विभाग से शिकायत कर रहे,गांव में बाघ की चहलकदमी की शिकायत की गई,वन विभाग बाघ को पकड़ने में नाकाम साबित,आदमखोर बाघ 2 ग्रामीणों को बना चुका निवाला.

➡️कोटद्वार- पवित्र श्रावण मास शुरू होते ही कांवड़ यात्रा शुरू,बड़ी संख्या नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे श्रद्धालु,पौड़ी के नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु,मंदिर में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात.

➡️देहरादून- धामी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा जोरों पर,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 4 दिनों से दिल्ली के दौरे पर,धामी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा हो रही है,कई विधायकों को मंत्री के रूप में नई जिम्मेदारी मिल सकती ,उत्तराखंड की राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हुई.

➡️देहरादून- स्वाभिमान न्याय यात्रा पर बीजेपी का पलटवार,कांग्रेस नेता पर बीजेपी प्रवक्ता ने किया पलटवार,जनहित के मुद्दे पर सरकार काम कर रही- वीरेंद्र बिष्ट,कांग्रेस इन मुद्दों का विरोध कर रही है- वीरेंद्र विष्ट

➡️देहरादून- उत्तराखंड सरकार के UCC पर कांग्रेस के सवाल,कांग्रेस के सवालों का बीजेपी ने दिया जवाब,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान,UCC मे सबको साथ लेकर चलने के प्रावधान हैं-भट्ट,कांग्रेस नेता कह रहे हैं हमें मौका नहीं दिया गया-भट्ट,विधानसभा में बिल को रखा जाएगा - महेंद्र भट्ट,विपक्ष को चर्चा के लिए समय मिलेगा- भट्ट

➡️देहरादून- प्रदेश में घटित होने वाली आपदाओं को लेकर सरकार अलर्ट, मौसम की सटीक जानकारी के लिए सरकार उठा रही कदम, प्रदेश सरकार प्राइवेट एजेंसियों की ले रही है मदद, इससे पिन प्वाइंट स्तर तक अलर्ट हो सकता है जारी, वर्ल्ड बैंक के 200 मिलियन डॉलर का है प्रोजेक्ट, प्रोजेक्ट के तहत शीघ्र इस दिशा में एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर l

Address

Nh28 Ayodhya Road
Barabanki
225412

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Unna news Agency/unews india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share