Yodha Babu

Yodha Babu ऐसे ही Business , Motivation, Mindset, Finance , Success पोस्ट देखने के लिये को Follow

पहली तस्वीर के बारे में आप सब जानते ही हैं , दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास में आग लगने के बाद मि...
27/09/2025

पहली तस्वीर के बारे में आप सब जानते ही हैं , दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास में आग लगने के बाद मिले भारी मात्रा में नकदी के जले हुए ढेर मिले थे । अब यह इलाहबाद हाईकोर्ट के जज हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले 83 वर्षीय जागेश्वर प्रसाद अवधिया की, जिनकी ज़िंदगी एक झूठे आरोप ने तबाह कर दी। 1986 में सिर्फ़ ₹100 की रिश्वत लेने का इल्ज़ाम लगा, और उसी ने उनकी नौकरी, परिवार और सम्मान सब कुछ छीन लिया।

आज, पूरे 39 साल बाद हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, लेकिन इतने लंबे इंतज़ार ने उनके जीवन को गहरी चोट दी है। एक ईमानदार कर्मचारी को रिश्वतखोर कहकर अपमानित किया गया, उनकी पत्नी का दुखों से दम टूट गया, बच्चों की पढ़ाई छूट गई, परिवार समाज से अलग-थलग पड़ गया।

जागेश्वर अवधिया कहते हैं – “न्याय तो मिला, लेकिन किस कीमत पर? मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया।” अब वे सिर्फ़ सरकार से अपनी बकाया पेंशन और मदद की उम्मीद कर रहे हैं ताकि बाकी दिन सुकून से जी सकें।

उनके बेटे नीरज आज भी याद करते हैं – “पापा का नाम साफ़ हो गया, लेकिन हमारा बचपन और जवानी लौटकर नहीं आएगी।”

यह घटना सिर्फ़ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि भारतीय न्याय प्रणाली की उस कड़वी हकीकत को दिखाती है, जहाँ न्याय की देरी कभी-कभी न्याय से भी बड़ी सज़ा बन जाती है।

26/09/2025
रामू, एक गरीब मज़दूर, कई किलोमीटर दूर अपने गाँव से जिले के कलेक्टर (DM) कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुँचा। उसके चेहरे...
01/07/2025

रामू, एक गरीब मज़दूर, कई किलोमीटर दूर अपने गाँव से जिले के कलेक्टर (DM) कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुँचा। उसके चेहरे पर थकान और आंखों में उम्मीद थी। जब वह कलेक्टर साहब के सामने पहुंचा, तो उन्होंने उससे बड़े ही अपनापन भरे लहजे में पूछा – "कहाँ से आए हो? और कुछ खाया-पिया या नहीं?"

रामू ने मुस्कराते हुए कहा, "साहब, मैं अपने साथ पराठे बाँधकर लाया हूँ। रास्ते में खा लिया था।"
यह सुनते ही डीएम साहब ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा – "अरे भाई, पहले तो तुम पराठे खिलाओ, फिर मैं तुम्हारा काम करूंगा।"

उस मज़दूर की आंखें नम हो गईं। शायद यह पहली बार था जब किसी बड़े अफसर ने उसे सिर्फ एक फाइल या समस्या के रूप में नहीं देखा बल्कि एक इंसान की तरह बात की।

रामू ने थैले से पराठे निकाले, और डीएम साहब ने मुस्कुरा कर एक टुकड़ा तोड़ लिया। वहां बैठे सब लोग इस पल को देखकर भावुक हो गए। उस दिन कागज़ों की जगह इंसानियत ने दस्तखत किए।

कई बार बड़े बदलाव सिर्फ सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि एक छोटे से इंसानी जुड़ाव से आते हैं। एक अफसर की गर्मजोशी और मज़दूर की सादगी ने ये साबित कर दिया कि संवेदनशीलता ही प्रशासन की असली ताकत है।

क्या ऐसा ही भारत हम देखना नहीं चाहते?
जहाँ अफसर और आम आदमी के बीच दूरी नहीं, भरोसा हो।
जहाँ पराठे भी रिश्वत नहीं, अपनापन बन जाएं।

---

Airtel Payments Bank Account Amount Error Viral News: यूपी के किसान के खाते में दिखी अरबों-खरबों की रकम. डरकर पुलिस को द...
23/06/2025

Airtel Payments Bank Account Amount Error Viral News: यूपी के किसान के खाते में दिखी अरबों-खरबों की रकम. डरकर पुलिस को दी सूचना, एयरटेल पेमेंट बैंक ने खाता किया फ्रीज. जानें पूरा मामला.

Airtel Payments Bank Account Amount Error: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक किसान के एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाते में इतनी बड़ी रकम आयी कि वह उसकी गिनती से बाहर हो गई. सोचिए आपके मोबाइल पर अचानक एक SMS आता है जिसमें लिखा है- आपके अकाउंट में 1000 खरब करोड़ रुपये जमा हो गए हैं. क्या आप यकीन करेंगे? एक साधारण किसान ने अपने अकाउंट को लेकर जैसे ही यह मैसेज देखा, उसके होश ही उड़ गए और इलाके में मच गया हड़कंप.

Address

I � MALAULI
Barabanki

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yodha Babu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category