26/05/2022
धूप व गर्मी पर भारी, आस्था व श्रद्धा
बारां. जिले के केलवाड़ा कस्बे के सीताबाड़ी में आयोजित होने वाले सहरिया लघु कुंभ मेले में जहां एक और दुकानदारों ने पहुंचकर दुकानें सजाना शुरू कर दिया। वही काफी दूरदराज से श्रद्धालुओं का आना भी शुरू हो गया है। यूं तो सीताबाड़ी मेले का 22 मई को गणेश पूजन के साथ शुरुआत शुरुआत हो गई है। लेकिन मेले का विधिवत उद्घाटन सोमवति अमावस्या 30 मई को किया जाएगा।
दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक महत्व आस्था का केंद्र यहां के पवित्र कुंडों में स्नान वह लक्ष्मण जी महाराज के दर्शन तथा सेवा पूजा अर्चना होती है। यहां पर जिले के किशनगंज शाहाबाद क्षेत्र समेत मध्य प्रदेश तक से लोग दर्शनों को व पवित्र कुण्डो स्नान के लिए पहुंचते हैं। दूरदराज के श्रद्धालु जो कनक दंडवत करते दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने अपनी यात्राएं शुरू कर दी है। जो कई दिनों की कनक दंडवत के बाद यहां सीताबाड़ी पहुंच कर अपने आराध्य के दर्शन करते हैं। तेज धूप के बावजूद भी कई क्षेत्रों से श्रद्धालु कनक दंडवत के साथ दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।