Divy Patrika Baran

Divy Patrika Baran Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Divy Patrika Baran, Media, Baran.

26/05/2022

धूप व गर्मी पर भारी, आस्था व श्रद्धा

बारां. जिले के केलवाड़ा कस्बे के सीताबाड़ी में आयोजित होने वाले सहरिया लघु कुंभ मेले में जहां एक और दुकानदारों ने पहुंचकर दुकानें सजाना शुरू कर दिया। वही काफी दूरदराज से श्रद्धालुओं का आना भी शुरू हो गया है। यूं तो सीताबाड़ी मेले का 22 मई को गणेश पूजन के साथ शुरुआत शुरुआत हो गई है। लेकिन मेले का विधिवत उद्घाटन सोमवति अमावस्या 30 मई को किया जाएगा।
दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक महत्व आस्था का केंद्र यहां के पवित्र कुंडों में स्नान वह लक्ष्मण जी महाराज के दर्शन तथा सेवा पूजा अर्चना होती है। यहां पर जिले के किशनगंज शाहाबाद क्षेत्र समेत मध्य प्रदेश तक से लोग दर्शनों को व पवित्र कुण्डो स्नान के लिए पहुंचते हैं। दूरदराज के श्रद्धालु जो कनक दंडवत करते दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने अपनी यात्राएं शुरू कर दी है। जो कई दिनों की कनक दंडवत के बाद यहां सीताबाड़ी पहुंच कर अपने आराध्य के दर्शन करते हैं। तेज धूप के बावजूद भी कई क्षेत्रों से श्रद्धालु कनक दंडवत के साथ दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

11/08/2019

👌 *धन की परिभाषा* 👌

👌जब कोई बेटा या बेटी ये कहे कि मेरे माँ बाप ही मेरे भगवान् है….
*ये है “धन”*👍

👌जब कोई माँ बाप अपने बच्चों के लिए ये कहे कि ये हमारे कलेजे की कोर हैं….
*ये है “धन”* 👍

👌शादी के 20 साल बाद भी अगर पति पत्नी एक दूसरे से कहें ।
I Love you…
*ये है “धन”* 👍

👌कोई सास अपनी बहु के लिए कहे कि ये मेरी बहु नहीं बेटी है और कोई बहु अपनी सास के लिए कहे कि ये मेरी सास नहीं मेरी माँ है……
*ये है “धन”*👍

👌जिस घर में बड़ो को मान और छोटो को प्यार भरी नज़रो से देखा जाता है……
*ये है “धन”* 👍

👌जब कोई अतिथि कुछ दिन आपके घर रहने के पशचात् जाते समय दिल से कहे की आपका घर …घर नहीं मंदिर है….
*ये है “धन”*👍

ऐसी दुआ हैं मेरी कि आपको ऐसे
*”परम धन”* की प्राप्ति हो।
और अपना ग्रुप एक परिवार सा लगे…
😄”खुश रहिये ……..
 सदा मुस्कराते रहो 
आपका हर लम्हा मंगलदायक हो

🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹

07/08/2019

Bole baba ka abhishek

जब से होश सम्भाला और टीवी को समझने लगे, एक आवाज़ थी जिसके कान में पड़ते ही चहक के कह उठते...सुषमा स्वराज जी बोल रही है। उन...
07/08/2019

जब से होश सम्भाला और टीवी को समझने लगे, एक आवाज़ थी जिसके कान में पड़ते ही चहक के कह उठते...सुषमा स्वराज जी बोल रही है। उनके भाषण श्रवण में कोई डिस्टर्बेंस तक पसन्द था। भारतीय नारी के शीर्ष गरिमामय अवतार सदृश आदरणीय सुषमा जी अटलजी तुल्य सर्वाधिक पसन्दीदा राजनेता रही। हाल ही उनके चुनाव न लड़ने के बाद उन्हें भारतीय राष्ट्र राज्य के शिखर पर देखने की हसरत हम जैसे कई शुभ चिंतकों की रही लेकिन वे कश्मीर के भारत में पूर्ण विलय प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक बेला की साक्षी बन देवलोक को विदा हो गयी। उनकी रिक्तता को शायद ही कोई भर पाए। यह अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

-आईटीआई परीक्षा प्रवेश नहीं देने पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा -कुछ देर के लिए बारां-झालावाड़ पर लगाया जामबारां. शहर ...
04/08/2019

-आईटीआई परीक्षा
प्रवेश नहीं देने पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
-कुछ देर के लिए बारां-झालावाड़ पर लगाया जाम
बारां. शहर के झालावाड़ रोड स्थित आईटीआई में शनिवार सुबह परीक्षा में प्रवेश नहीं देने का आरोप लगाते हुए दर्जनों परीक्षार्थियों ने हंगामा बरपा दिया। उन्होंने थोड़ी देर तक बारां-झालावाड़ स्टेट मेगा हाई-वे पर जाम भी लगाया। इससे मौके पर पहुंची पुलिस ने चार छात्रों को हिरासत में लेकर बाद में समझाइश कर छोड़ दिया।
जिले में ३० जुलाई से १० आईटीआई केन्द्रो पर परीक्षाएं चल रही हैं। शनिवार को इन्जनियरिंग ड्राइंग का पेपर सुबह १० से दोपहर १ बजे तक होना था। परीक्षा केन्द्र पर विलम्ब से पहुंचने से ११७ परीक्षार्थी निर्धारित समय से विलम्ब से पहुंचे। जिन्हें केन्द्र अधीक्षक ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया। इससे आक्रोशित परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने रोड जाम कर लगा दिया। इस दौरान परीक्षार्थियों व परीक्षा केन्द्र अधीक्षक के बीच खासी तकरार भी हुई। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनके नहीं मानने पर सख्ती करते हुए चार परीक्षार्थियों को हिरासत मेें ले लिया। इसके बाद छात्रों का आक्रोश समाप्त हो गया तथा उन्होंने पुलिस को हंगामा नहीं करने के लिए आश्वस्त किया, फिर हिरासत में लिए गए चारों छात्रों को छोड़ दिया गया।
थोड़ा सा ही हुआ था विलम्ब
परीक्षा देने के लिए छबड़ा से आए छात्र रितुराज मीणा व बपावर से आए छात्र दिलीप गुर्जर ने बताया कि उन्हें थोड़ा सा ही अधिक समय हुआ था, लेकिन उन्हें प्रबंधन ने परीक्षा से वंचित कर दिया। छात्रों ने आईटीआई प्रबन्धन पर नकल करवाने का आरोप भी लगाया, जिसे केन्द्रधीक्षक ने नकार दिया। लगाते हुए। परीक्षा से पूर्व ही उत्तर पत्रक बाहर आने की बात कहते हुए पत्रक दिखाएं।
दस बजे बाद पहुंचे थे परीक्षार्थी
परीक्षा केन्द्राधीक्षक मेवाराम मीणा ने बताया कि जिले में आईटीआई की परीक्षाएं ८ अगस्त तक होंगी। शनिवार को इंजिनियरिगं ड्राइंग का पेपर था। सुबह दस बजे बाद पहुंचे छात्रो को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नही दिया गया। केन्द्र पर १९३ परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। जिसमें से ११७ अनुपस्थित रहे। वही ७६ परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में सम्मलित होने के लिए छात्रों को आधे घंटे पूर्व पहुंचना चाहिए था। इनके १० बजे बाद पहुंचने से नियमानुसार प्रवेश नहीं दिया गया।

इंदौर के विधायक कावड़ यात्रा में होंगे शामिलबारां. श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बाबा कटारमल सेवा समिति के तत्वाधान में ...
04/08/2019

इंदौर के विधायक कावड़ यात्रा में होंगे शामिल
बारां. श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बाबा कटारमल सेवा समिति के तत्वाधान में शिवभक्तों के द्वारा युवा समाजसेवी व भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रशांत विजयवर्गीय की अगुवाई में छबड़ा गुगोर के जल से कावड़ यात्रा ले जाकर निपानिया के बाबा कटारमल मन्दिर स्थित शिवजी का जलाभिषेक करेंगे। समिति के हरीश मंडोला ने बताया कि कावड़ यात्रा में शिवभक्तों के साथ इंदौर के युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय भी विशेष रूप से शामिल होंगे। कावड़ यात्रा में हजारो शिवभक्तों के शामिल होगें। लगभग 22 किलोमीटर की दूरी होने के कारण समिति की ओर से चिकित्सा टीम, पेयजल आदि की व्यवस्था रखी जाएगी। कावड़ यात्रा को लेकर बाबा कटारमल सेवा समिति के यात्रा अध्यक्ष ओम नागर, चतुर्भुज, रामभरोस, केदार कुशवाह, गोपाल नागर, महावीर शर्मा सहित ग्रामवासी व शिवभक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं।

बिग ब्रेकिंग भंवरगढ़ जिला बारा कस्बे के नाहरगढ़ रोड पर एक सूने मकान में दिनदहाड़े चोरों ने किया हाथ साफ घर के सामान बिखर...
04/08/2019

बिग ब्रेकिंग भंवरगढ़
जिला बारा
कस्बे के नाहरगढ़ रोड पर एक सूने मकान में दिनदहाड़े चोरों ने किया हाथ साफ
घर के सामान बिखरा कर नगदी राशि लेकर फरार होने में कामयाब
गृह स्वामी को घर आने पर लगा वारदात का पता
अज्ञात चोर वहां सूटकेस में रखी लगभग 75000 हजार की नकदी व अन्य सामान लेकर फरार होने में हुए कामयाब जानकारी के अनुसार भंवरगढ़ कस्बे में नाहरगढ़ रोड पर रहने वाले जाकिर हुसैन पुत्र समीर खान वह उनकी पत्नी आज प्रातः 11:00 बजे के लगभग खेत पर कुछ दवाई बाकी रह गई थी उसको करने गए थे 12:00 बजे के लगभग वापस घर लौटे तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया गया अंदर घुसे तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चार पहिया वाहन में सवार अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम देना सामने आ रहा है पुलिस ने पीड़ित के घर पहुंच किया मौका मुआयना नाहरगढ़ किशनगंज केलवाड़ा पुलिस को सूचना दे दी गई है वह नाकाबंदी करवाई जा रही है प्रथम दृष्टया मकान मालिक ने बताया कि चोर वहां रखे जेवर को ले जाने में कामयाब नहीं हुए केवल नगदी एवं थोड़े बहुत सामान ले जाने में कामयाब हुए ग्रामीणों का कहना है कि गृह स्वामी के 1 घंटे घर से बाहर निकलना वह इसी बीच दिनदहाड़े चोरी होना अच्छे संकेत नहीं है फोटो एवं वीडियो संलग्न

02/08/2019
02/08/2019
02/08/2019

कवाई कस्बे मे हरियाली अमावस्या के अवसर पर गडी चोक स्थित पिपल के पेड की डाली पर रस्सी का झुला डाल कर झुला झुलते छोटे छोटे बच्चे

02/08/2019

तूने भ्रष्टाचार कर काला धन कमाया है ...
अरे ... नींद तो क्या मूर्ख तूने तो चेन भी गवाया है
----------

02/08/2019
बालिका छात्रावास में रात को घुसे अज्ञात बदमाश-छात्राओं में भय का माहौलकिशनगंज. क्षेत्र के रामगढ़ स्थित सहरिया बालिका छात...
01/08/2019

बालिका छात्रावास में रात को घुसे अज्ञात बदमाश
-छात्राओं में भय का माहौल
किशनगंज. क्षेत्र के रामगढ़ स्थित सहरिया बालिका छात्रावास में बुधवार रात करीब चार-पांच अज्ञात लोग छात्रावास की छत पर चढ़ गए। इस बीच छात्रावास में सो रही छात्राओं के शोर मचाने पर बदमाश भाग छूटे। छात्राओं ने रात के समय महिला वार्डन के छात्रावास में नहीं रहने से नाराजगी जताते हुए गुरुवार सुबह हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद तहसीलदार जगमोहन शर्मा ने छात्रावास में पहुंचकर बालिकाओं से चर्चा कर समझाइश की।
छात्रावास में रहने वाली छात्रा ज्योति, प्रियंका व सन्तोष ने बताया कि रात करीब 10 बजे बिजली चले जाने से छात्राएं छात्रावास के हॉल में सो रही थी। इसी दौरान छत पर चार-पांच अज्ञात जने नजर आए तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद अज्ञात बदमाश भाग गए। मामले की जानकारी मिलने पर कुछ ग्रामीण सुबह पुलिस चौकी पहुंचे थे। स्थानीय निवासी तुलसीराम बसवाल ने बताया कि अज्ञात बदमाश ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पूर्व में भी बदमाशों ने छात्रावास की दीवारों के जीप से टक्कर मार कर भय का माहौल पैदा किया था।
वार्डन पर रात में नहीं रूकने का आरोप
रात के समय वार्डन ममता सहरिया के छात्रावास में नहीं रहने की शिकायत को लेकर सुबह चार छात्राएं किशनगंज तहसीलदार से मिलने के लिए जा रही थी। तभी वार्डन की सूचना पर एएसआई राधाकिशन रामगढ़ माताजी तिराहे से छात्राओं को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने छात्राओं की शिकायत सुनीं। इसके बाद तहसीलदार जगमोहन शर्मा ने छात्रावास पहुंचकर हालात देखे। छात्राओं ने अपनी शिकायत में वार्डन पर खाने पीने समेत अन्य सामग्री नहीं देने का भी आरोप लगाया।
वार्डन को लगाई फटाकर, पुलिस को गश्त के निर्देश
अज्ञात बदमाशों के छात्रावास में घुसने के बाद घबराई छात्राओं द्वारा गुरुवार सुबह किए हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार जगमोहन शर्मा ने वार्डन को रात्रि में छात्रावास में नहीं होने की शिकायत पर कड़ी फटकार लागाई। उन्होंने वार्डन को रात में छात्रावास में रहने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस को रात्रि को छात्रावास के आसपास पर्याप्त गश्त के निर्देश दिए।
उधर, वार्डन ममता सहरिया ने बताया कि बुधवार रात को बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण घर चली गई थी। कुछ छात्राएं लालमंजन करती है व गुटखा खाती है। इनकी रोजाना चेकिंग करने से नाराज होकर मुझ पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

-कुछ अज्ञात बदमाशों के बुधवार रात्रि को छात्रावास की छत पर आने के मामले में गुरुवार सुबह छात्रावास पहुंचकर जानकारी ली थी। स्टॉक चेक कर छात्राओं को सामग्री वितरण करने व रात्रि को वार्डन को छात्रावास में ठहरने के निर्देश दिए है।
जगमोहन शर्मा, तहसीलदार किशनगंज।

हरनावदाशाहजी क्षैत्र में गुरुवार को काली घटाऐं छाई रही लेकिन मामूली बूंदाबांदी करके निकल गई। परवन नदी में पानी की आवक बन...
01/08/2019

हरनावदाशाहजी क्षैत्र में गुरुवार को काली घटाऐं छाई रही लेकिन मामूली बूंदाबांदी करके निकल गई। परवन नदी में पानी की आवक बनी रहने से अकलेरा मार्ग स्थित पुलिया पर करीब पांच फुट से अधिक पानी का बहाव बना रहने से मार्ग लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा। इधर कामखेडा मार्ग पर भीलखेडा के निकट स्थित रामसेतु पर भी सुुबह के समय पानी अधिक रहने के कारण आवाजाही पूरी तरह बंद रही लेकिन दोपहर बाद पानी का बहाव कम होने के बाद बाइक सवार व पैदल निकलने लगे। जनसहयोग से निर्मित रामसेतु पर चलती चादर के बीच निकलते लोगों का एक विहंगम नजारा।

नदी, नालों में उफान से रुके रास्तेमांगरोल में ९ घंटे में २ इंच बारिशजिले के कई क्षेत्रों में जारी रहा बरसात का दौरबारां....
01/08/2019

नदी, नालों में उफान से रुके रास्ते
मांगरोल में ९ घंटे में २ इंच बारिश
जिले के कई क्षेत्रों में जारी रहा बरसात का दौर
बारां. जिले में गुरुवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। दिन में बादल मांगरोल तहसील क्षेत्र में झूमकर बरसे। इससे क्षेत्र के नदी, नाले उफान पर आने के साथ ही किसानों की उम्मीदें भी परवान चढ़ गई। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक बीते नौ घंटों में मांगरोल तहसील मुख्यालय पर ४८ मिमी (करीब २ इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई। बारां में ३, अटरू में १९, छीपाबड़ौद १२, अन्ता ८ व किशनगंज १४ मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारां शहर में दोपहर लगभग १२ बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, इस दौरान करीब पौन घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। हालांकि काली घटाएं छाने से शहर के लोगों को भारी बारिश होने की आस बंधी थी, लेकिन बाद में बरसात का दौर थमा रहा। शाहाबाद उपखंड क्षेत्र में तेज बारिश होने से नदी, नालों में उफान रहा तो छीपाबड़ौद उपखंड क्षेत्र में बारिश होने से जिले को झालावाड़ से जोडऩे वाले रामसेतु के पानी में डूबने से आवागमन पूरी तरह ठप रहा। इसके अलावा जिले के कई गांव बड़े कस्बों व उपखंड मुख्यालयों से कटे रहे।
१० तालाब लबालब
जिले में सिंचाई के लिए २५ छोटे-बड़े बांध व तालाब हैं, इनमें १० लबालब भर गए हैं। चार तालाबों पर शाम को आधा से एक फीट की चादर चल रही है। इनके अलावा पार्वती पिकअप वियर पर एक मीटर व परवन पिकअप वियर पर लगभग दो मीटर की चादर चल रही है। जल संसाधन विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले के बड़े सिंचाई स्रोतों में पानी की आवक कम ही हुई है।

01/08/2019

दुकान में ऐंडा लगाकर की चोरी
अटरू. कस्बे में सिविल लाइन क्षेत्र में पतंजलि आरोग्य केन्द्र के नाम से संचालित दुकान में बुधवार रात्रि को अज्ञात लोग दुकान में ऐंडा लगाकर करीब डेढ़ लाख की नकद व घी व तेल चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन में बहादुर सिंह हाड़ा के पतंजलि आरोग्य केन्द्र में उनकी आढ़त की दुकान भी है। वे मण्डी के व्यापारी होने से यही से मण्डी का सारा कामकाज किसानों को भुगतान आदि भी करते है। रात्रि को अज्ञात चोर दुकान के पास खाली पड़े भूखण्ड की साइड से ऐण्डा लगाकर सामान व नकदी चुरा ले गए। गुरुवार सुबह पास के दुकानदार ने इसकी सूचना दुकान के मुनीम को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।
वारदातों पर आक्रोश
सिविल लाइन क्षेत्र में पंचायत समिति के सामने की दुकानों मेें पूर्व में भी दीवार तोड़कर चोरी की वारदातें हो चुकी है। जिनका अब तक सुराग नहीं लगा। जबकि यह मुख्य मार्ग होने से रात्रि में ट्रेन से आने-जाने वाले लोग निकलते रहते है। कस्बे के दुकानदारों ने इस प्रकार की वारदातों का सुराग नहीं लगने पर आक्रोश जताया है।

हरियाली अमावस्या पर गोस्वामी समाज की महिलाओ ने किया वृक्षारौपणकेलवाड़ा- कस्बें में गुरुवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर...
01/08/2019

हरियाली अमावस्या पर गोस्वामी समाज की महिलाओ ने किया वृक्षारौपण
केलवाड़ा- कस्बें में गुरुवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर श्री दशनाम गोस्वामी महाकाल विकाश सेवा समिति दांता केलवाड़ा के तत्वाधान में दशनाम गोस्वामी समाज महिला मंडल द्वारा दशनाम गोस्वामी समाज समाधि भूमि प्रांगण में विभिन्न प्रकार के 51 छायाँदार बरगद,पीपल,नीम,शीशम,जामुन,आँवली,चमेली के पौधे लगाए गए केलवाडा़ नगर अध्यक्ष जुगराज जी गोस्वामी की सहमति से पोधारोपण कार्यक्रम में दशनाम गोस्वामी समाज दांता केलवाड़ा की महिलाएँ लीलावती गोस्वामी, सुशीला गोस्वामी,रूकमणी गोस्वामी,अनोख गोस्वामी,कमलेश गोस्वामी, ज्ञान देवी गोस्वामी,डालेश गोस्वामी,आशा गोस्वामी, मीना गोस्वामी, संजू गोस्वामी,रजनी गोस्वामी, तारावती गोस्वामी,श्याम गोस्वामी,कवीता गोस्वामी, ज्योति गोस्वामी,टीना गोस्वामी,रीना गोस्वामी आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया |

01/08/2019

भंवरगढ़ क्षेत्र के विद्यालयों में एक संस्था द्वारा दिए जा रहे दोपहर के भोजन की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं यहां मीनू के अनुसार भोजन न देकर संस्था की मनमर्जी विद्यालयों पर बुरी तरह हावी है बुधवार को क्षेत्र के बोरदा एवं बोरेन प्रथम गांव स्थित राजकीय विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को देख अधिकारी भी दंग रह गए यहां बोरदा में आज बुधवार के मीनू अनुसार दाल रोटी बना कर बच्चों को परोसनी थी किंतु इसके विपरीत तेज मिर्ची के साथ पानी युक्त भिंडी की सब्जी व जली हुई रोटियां देखने को मिली वहीं बोरेन प्रथम में दाल रोटी की जगह आलू चावल भोजन के रूप में परोसा जा रहा था सूचना पर मौके पर पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद गुप्ता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज दीक्षित एवं अन्य शिक्षा अधिकारियों ने जब वहां के हालात देखे तो वह भी दंग रह गए दोनों विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापकों को सही संचालन के अभाव वह उनकी मौजूदगी में इस प्रकार का भोजन कैसे बन रहा है का नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगा है वही भोजन का कार्य कर रही कर रही संस्था को भी नोटिस जारी किए जाकर उनसे भी 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है जानकारी के अनुसार
आज बुधवार प्रात भंवरगढ़ क्षेत्र की घट्टी ग्राम पंचायत के बोरदा प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण करने पर वहां पर 58 बच्चे उपस्थित पाए गए जो प्रातः 11 बजे के लगभग भोजन कर रहे थे भोजन में बुधवार को भिंडी की सब्जी वह रोटी बनाई गई भिंडी की सब्जी देखने में बिल्कुल पानी से लबालब भरी हुई थी वह मिर्ची की मात्रा भी उस में बहुत अधिक थी जिससे कई बच्चे नहीं खा पा रहे थे कई बच्चों द्वारा तो सब्जी को फेंक दिया गया भोजन में परोसी जा रही रोटी भी जली हुई मिली वह भंडारण व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त पाई गई विद्यालय में दिया जाने वाला मिड डे मील का भोजन अन्नपूर्णा समिति नाटई को दिया गया है पर देखरेख के अभाव में सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में दिए जाने वाले भोजन का साप्ताहिक मीनू सेट कर रखा है पर अन्नपूर्णा सोसायटी अपनी मनमर्जी चलाते हुए अपना खुद का मीनू चला रही है कहीं पर आलू चावल तो कहीं पर रोटी भिंडी दी जा रही है जबकि आज दाल रोटी बनाई जानी थी सूचना पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर भोजन वह वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने भी देखा कि भिंडी में पानी मिला हुआ था वह मिर्ची की मात्रा अधिक थी जिसे जो वह खुद ही नहीं खा पाए तो बच्चे कैसे खाते रसोई घर में भंडारण की कोई व्यवस्था नहीं थी सामान अस्त-व्यस्त रूप से पड़ा हुआ था जिस पर विद्यालय प्रधानाचार्य छीतर सेन को नोटिस देकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है वह अन्नपूर्णा सोसायटी को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए इस दौरान शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद गुप्ता राजेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी भोजन को चखा वह गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विद्यालय के अध्यापकों को भी भोजन की गुणवत्ता सुधार के लिए अवगत करवाया गया किंतु वह भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे जिसके चलते बच्चों को गुणवत्ता हीन भोजन करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि यह दोनों गांव डामर सड़क मार्ग पर है वह क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां अभी सड़क मार्ग नहीं है तो वहां के विद्यालयों के हाल कैसे होंगे समय रहते व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र पेश कर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे
" बुधवार को बोरदा एवं बोरेन प्रथम विद्यालय में निरीक्षण के दौरान वहां बनने वाले भोजन की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई वहां मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनाया गया था जिस पर तुरंत दोनों संस्था प्रधानों एवं भोजन बनाने वाली अन्नपूर्णा सोसायटी को नोटिस देकर 3 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है समय पर स्पष्टीकरण नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी"

सरोज दीक्षित
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशनगंज

Address

Baran
325205

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919950019520

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Divy Patrika Baran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Divy Patrika Baran:

Share

Category