Special news

Special news आमजन की आवाज

स्पेशल न्यूज़ में आप समाचार पढ़ व सुन सकते हैं। इस पेज पर जनहित की खबरों पर ध्यान दिया जाता है। जनता की समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया जाता है। छुपी प्रतिभा को सामने लाना भी हमारा उद्देश्य है।बात का बतंगड़ बनाना हमारा उदेश्य नही लेकिन सच तो हम कहेंगें

सिख धर्म के प्रथम गुरु एवं संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के “प्रकाश पर्व” की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। उनके उपदेश ह...
05/11/2025

सिख धर्म के प्रथम गुरु एवं संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के “प्रकाश पर्व” की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

उनके उपदेश हमें मानवता, करुणा और समानता के सिद्धांतों पर चलते हुए निस्वार्थ सेवा करने की प्रेरणा देते हैं।🌹🌹

बलबीर सिंह कम्बोज

आप की अपनी पुस्तक "जल्दबाजी न कर"की एक रचना आप भी पढ़े कमेंट्स जरूर करे।हम भी जान सके पुस्तक के बारे में।
04/11/2025

आप की अपनी पुस्तक "जल्दबाजी न कर"की एक रचना आप भी पढ़े कमेंट्स जरूर करे।हम भी जान सके पुस्तक के बारे में।

इतने उदास हैरान क्यों हो,क्या हुआ परेशान क्यों हो।लोग अब चेहरा बदल लेते,तुम इतने नादान क्यों हो।तुम खबर औरों की रखते, तु...
03/11/2025

इतने उदास हैरान क्यों हो,
क्या हुआ परेशान क्यों हो।

लोग अब चेहरा बदल लेते,
तुम इतने नादान क्यों हो।

तुम खबर औरों की रखते,
तुम खुद से अज्ञान क्यों हो।

लोग हो गये हैं शो रुम जैसे,
तुम भला बंद दुकान क्यों हो।

तन्हा बैठे हम सोचा करते,
तुम मेरे भगवान क्यों हो।

हाथों की लकीरें देखा करते,
तुम किस्मत पे कुर्बान क्यों हो।

वो पूछता रहता बच्चों से,
ये बताओ इतने शैतान क्यों हो।

कान्हा इतना बता दे रैना को,
मेरे गम से अनजान क्यों हो।

रचनाकार
राजेन्द्र शर्मा रैना"
बराड़ा अंबाला हरियाणा
8168587914

03/11/2025

हम सब का अस्तित्व भारत भूमि भारत की मिट्टी ही है: पूजा बैरागी

वरिष्ठ पत्रकार रहे और वर्तमान में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राजेश चौहान को भारत सरकार ...
03/11/2025

वरिष्ठ पत्रकार रहे और वर्तमान में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राजेश चौहान को भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड की एडवाइजरी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह कमेटी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की शिक्षा एवं उन्हें कौशल प्रदान करने हेतु नीति निर्माण में अपना योगदान देती है। इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए डॉ. राजेश चौहान को बहुत शुभकामनाएँ।

02/11/2025

एस एम एस खालसा लबाना गर्ल्स कालेज में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन

पानीपत के समालखा में आयोजित 78वें निरंकारी संत समागम में शामिल होना मेरे लिए एक विशेष और प्रेरणादायक अनुभव : सीएम नायब स...
02/11/2025

पानीपत के समालखा में आयोजित 78वें निरंकारी संत समागम में शामिल होना मेरे लिए एक विशेष और प्रेरणादायक अनुभव : सीएम नायब सैनी
समालखा, 2 नवम्बर (रमेशो कम्बोज विशेष संवाददाता द्वारा-)
पानीपत के समालखा में आयोजित निरंकारी मिशन के समागम में सीएम नायब सैनी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेम, शांति और एकता का संदेश प्रसारित करते हैं। आज के समय में, जब समाज में तनाव और विभाजन की स्थितियाँ देखने को मिलती हैं, तब इस प्रकार के संत समागम मानवता को सही दिशा और जीवन के सच्चे उद्देश्य का बोध कराते हैं। निरंकारी मिशन ने सेवा, समर्पण और सद्भावना के माध्यम से समाज में एकता और शांति की भावना को सशक्त बनाया है। ऐसे आध्यात्मिक आयोजन हमारी संस्कृति की उस अनमोल परंपरा को जीवित रखते हैं, जो मानवता को जोड़ती है और समाज में भाईचारे और सद्भावना का वातावरण निर्मित करती है।

करनाल, 2 नवम्बर (रमेशो कम्बोज विशेष संवाददाता द्वारा-) केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में लौहपुरुष सर...
02/11/2025

करनाल, 2 नवम्बर (रमेशो कम्बोज विशेष संवाददाता द्वारा-) केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘एकता यात्रा (Unity March)’ कार्यक्रम में सहभागिता की।

"एक भारत-श्रेष्ठ भारत" के सूत्रधार सरदार साहब ने देश की संप्रभुता को सर्वोपरि रखा। उन्होंने जो नीतियाँ बनाई, जो दृढ़ निश्चय लिए उससे उन्होंने एक नया इतिहास रचा जिसकी झलक हमें आजादी के बाद साढ़े पांच सौ से ज्यादा रियासतों को एक साथ जोड़ने के असंभव कार्य को भी संभव करके दिखाने में मिलती है।

साथ ही इस पर भी बल दिया कि हर एक ऐसी बात जो देश की एकता को कमजोर करती है, हम सभी को उससे दूर रहना ही होगा, यह हमारा परम कर्तव्य है और यही सरदार साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आज के शुभअवसर पर कार्यकर्ता बंधुगणों को एकता की शपथ भी दिलाई और हमने यह संकल्प लिया कि हम ऐसे कार्यों को बढ़ावा देंगे, जो देश की एकता और अखंडता को मजबूती देगी।

🇮🇳✨ एक भारत, आत्मनिर्भर भारत! ✨🇮🇳करनाल, 2 नवम्बर (रमेशो कम्बोज- विशेष संवाददाता द्वारा-) आज करनाल की पावन धरती पर देशभक्...
02/11/2025

🇮🇳✨ एक भारत, आत्मनिर्भर भारत! ✨🇮🇳
करनाल, 2 नवम्बर (रमेशो कम्बोज- विशेष संवाददाता द्वारा-) आज करनाल की पावन धरती पर देशभक्ति, एकता और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च – एक भारत आत्मनिर्भर भारत” जिला स्तरीय पदयात्रा में सहभागिता कर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को नमन किया।

यह ऐतिहासिक पदयात्रा महाराजा अग्रसेन चौक से कर्ण लेक तक निकाली गई, कार्यक्रम की शुरुआत हुई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई और समापन हुआ कर्ण लेक पर केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास योजना मंत्री Manohar Lal के ऊर्जावान, राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत संबोधन के साथ — जिसने हर हृदय में देशभक्ति की नई ऊर्जा का संचार किया।

इस अवसर पर इन्द्री के विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप , करनाल के विधायक जगमोहन आनन्द, नीलोखेड़ी विधायक Bhagwandass Kabirpanthi, जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर , जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल , केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि कविंद्र राणा एडवोकेट, जिला महामंत्रीगण, पार्षदगण, सभी मण्डलगण, भाजपा कार्यकर्तगण एवं करनाल के नागरिकगण उपस्थित रहे।

आज की यह यात्रा न केवल एकता का प्रतीक बनी, बल्कि करनाल की भूमि को गौरव, ऊर्जा और प्रेरणा से आलोकित कर गई।

02/11/2025
अंबाला हलचल का धन्यवाद जी
02/11/2025

अंबाला हलचल का धन्यवाद जी

02/11/2025

वृन्दावन जावेगे।। गायक लेखक राजेन्द्र शर्मा रैना।। म्यूजिक प्रवीण कुमार वासु स्टूडियो कैथल।।

Address

Barara

Telephone

+918168587914

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Special news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Special news:

Share