02/11/2025
🇮🇳✨ एक भारत, आत्मनिर्भर भारत! ✨🇮🇳
करनाल, 2 नवम्बर (रमेशो कम्बोज- विशेष संवाददाता द्वारा-) आज करनाल की पावन धरती पर देशभक्ति, एकता और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च – एक भारत आत्मनिर्भर भारत” जिला स्तरीय पदयात्रा में सहभागिता कर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को नमन किया।
यह ऐतिहासिक पदयात्रा महाराजा अग्रसेन चौक से कर्ण लेक तक निकाली गई, कार्यक्रम की शुरुआत हुई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई और समापन हुआ कर्ण लेक पर केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास योजना मंत्री Manohar Lal के ऊर्जावान, राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत संबोधन के साथ — जिसने हर हृदय में देशभक्ति की नई ऊर्जा का संचार किया।
इस अवसर पर इन्द्री के विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप , करनाल के विधायक जगमोहन आनन्द, नीलोखेड़ी विधायक Bhagwandass Kabirpanthi, जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर , जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल , केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि कविंद्र राणा एडवोकेट, जिला महामंत्रीगण, पार्षदगण, सभी मण्डलगण, भाजपा कार्यकर्तगण एवं करनाल के नागरिकगण उपस्थित रहे।
आज की यह यात्रा न केवल एकता का प्रतीक बनी, बल्कि करनाल की भूमि को गौरव, ऊर्जा और प्रेरणा से आलोकित कर गई।