27/03/2025
गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच मढ़ौरा मसरख गोपालगंज थावे तमकुही रोड कप्तानगंज होकर चलने वाली 15079/80 गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को LHB रैक में परिवर्तन किया गया है।
यात्रियों की सुविधा हेतु 15080/15079 गोरखपुर पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र से 22 मार्च,2025 से तथा से कन्वेंशनल रेक के स्थान पर आधुनिक एल.एच.बी. रेक निम्नवत लगाया गया है।
फलस्वरूप 15080/15079 गोरखपुर- पाटलिपुत्र- गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस में 07 आरक्षित कोच कोच बढ़ाया गया है।
संशोधित रेक संरचना के अनुसार 22 मार्च,2025 से 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा आरक्षित कुर्सीयान के 10 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये गए हैं।