02/09/2025
डीएम तक पहुंचा नगर पंचायत छपरौली का जमीन विवाद… चेयरमैन और ग्रामीणों के वीडियो वायरल की सच्चाई। बागपत के छपरौली कस्बे में नगर पंचायत और दलित समाज के बीच जमीन विवाद लगातार गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर चेयरमैन धर्मेंद्र खोखर का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें धमकी भरी आवाज और उनकी सफाई सुर्खियों में है।
दलित समाज ने डीएम से मिलकर जमीन पर दावा ठोका, प्रशासन बोला – जमीन नगर पंचायत की है
विवादित जमीन पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। मामला अब अदालत तक पहुँच सकता है।
आपकी राय में – इस विवाद का हल प्रशासन करेगा या अदालत?
#बागपत #छपरौली