
22/07/2025
सैयारा भी सभी हिन्दी फिल्मों तरह सवर्ण परिवारों की कहानी है।
आदित्य चोपड़ा पैसा लगाया,महेश भट्ट के भांजे मोहित सूरी ने फ़िल्म को डिरेक्ट किया।
फ़िल्म में काम करने के लिए चंकी पांडेय के भतीजे अहान पांडेय और पंजाबी मूल की अनीत पड्डा को कास्ट किया गया।
अहान पांडेय को क्रिश कपूर का किरदार दिया गया और अनीत पड्डा को वाणी बत्रा नाम दिया गया।
यह फ़िल्म पूरी तरह सवर्ण टीम की फ़िल्म है।
पर सिनेमाघरों में जाकर पिछड़ा,अति पिछड़ा मोड़ घांची,दलित और आदिवासी युवा रो रहे हैं।
साभार -दिलीप मंडल साहब (व्हाट्सएप पर प्राप्त)