27/11/2025
हृदय रोगियों को बड़ी राहत: मैक्स हॉस्पिटल, नोएडा ने बरेली में शुरू की एक्सक्लूसिव कार्डियक सर्जरी OPD
हर महीने तीसरे मंगलवार को दो अस्पतालों में मिलेगी सेवा
सुमित शर्मा,
बरेली | 27 नवम्बर
दिल के मरीजों के लिए बरेली में अब अत्याधुनिक इलाज की सुविधा और आसान हो गई है। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने मंगलवार को बरेली के डोहरा स्थित श्री वेदांत हॉस्पिटल और स्टेडियम रोड स्थित खुशलोक हॉस्पिटल के साथ साझेदारी में कार्डियक सर्जरी की एक्सक्लूसिव OPD सेवाओं की शुरुआत की। लॉन्चिंग कार्यक्रम में मैक्स हॉस्पिटल नोएडा के कार्डियक सर्जरी विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ. मनोज लूथरा, CTVS विभाग के कंसल्टेंट डॉ. अभिषेक कुमार, श्री वेदांत हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. दीप पंत और खुशलोक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. ललित पगरानी मौजूद रहे।
हर महीने विशेषज्ञों की उपलब्धता
इन नई सेवाओं के तहत डॉ. मनोज लूथरा और डॉ. अभिषेक कुमार हर महीने के तीसरे मंगलवार को बरेली में उपलब्ध रहेंगे।
• 12 से 3 बजे तक — श्री वेदांत हॉस्पिटल
• 3 से 5 बजे तक — खुशलोक हॉस्पिटल
इस दौरान दोनों विशेषज्ञ प्राथमिक परामर्श, फॉलो-अप और जटिल दिल की बीमारियों के उपचार हेतु सलाह देंगे।
“हार्ट की बीमारी को नज़रअंदाज़ करना खतरनाक” — डॉ. लूथरा
कार्यक्रम में डॉ. मनोज लूथरा ने बताया कि गंभीर कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज़, वाल्वुलर हार्ट डिज़ीज़ और जन्मजात हृदय असामान्यताओं में समय पर कार्डियक सर्जरी बेहद जरूरी होती है।
उन्होंने कहा कि मिनिमली इनवेसिव तकनीक से अब कई जटिल सर्जरी छोटे चीरे के साथ संभव हैं, जिनसे मरीज जल्दी रिकवर होते हैं। देरी करने पर हार्ट का आकार बढ़ सकता है और हालत हार्ट फेलियर तक पहुंच सकती है।
“मिनिमली इनवेसिव तकनीक से तेज रिकवरी” — डॉ. अभिषेक कुमार
CTVS कंसल्टेंट डॉ. अभिषेक ने बताया कि नई तकनीक ने कार्डियक सर्जरी को अधिक सुरक्षित और तेज रिकवरी वाला बना दिया है। छोटे चीरे वाली प्रक्रियाओं में दर्द कम होता है और मरीज जल्दी सामान्य जीवन में लौट आते हैं।
बरेली के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
मैक्स हॉस्पिटल ने कहा कि इस आउटरीच OPD के जरिए बरेली और आसपास के मरीजों को अब दिल्ली बार-बार नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और पैसों की बचत होगी। विशेषज्ञ अब मरीजों के नजदीक उपलब्ध रहेंगे।
मैक्स हेल्थकेयर: देश का प्रमुख हेल्थकेयर नेटवर्क
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड देश के सबसे बड़े और विश्वसनीय हेल्थकेयर नेटवर्क में शामिल है। करीब 20 हेल्थकेयर फैसिलिटी, 5,200 से अधिक बेड क्षमता और उत्तर भारत में मजबूत उपस्थिति के साथ यह उन्नत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है।
साकेत स्थित इसका सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल देश के शीर्ष टर्शियरी और क्वाटरनरी केयर सेंटरों में माना जाता है।
इसके अलावा पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस, द्वारका, नोएडा, शालीमार बाग, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा और देहरादून समेत कई शहरों में इसकी अस्पताल श्रृंखला सक्रिय है।
मैक्स हेल्थकेयर अपने Max@Home और Max Lab के जरिए सुविधाजनक होमकेयर और पैथोलॉजी सेवाएं भी प्रदान करता है।