Bareilly News UP100

Bareilly News UP100 हिंदी दैनिक समाचार शासन-प्रशासन पुलिस अपराध खेलकूद सांस्कृतिक एवं धार्मिक किस्से और कहानियां

24/01/2025

जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम, पुलिस प्रशासन का संयुक्त अभियान, लगाया 60 हजार जुर्माना

सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी ट्रैफिक भी रहे मौजूद

सुमित शर्मा/लक्ष्य द टारगेट
बरेली। शहर से रोड से अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को नगर निगम, पुलिस प्रशासन का संयुक्त अभियान चलाया गया। तकरीबन साढ़े 4 घंटे चले इस अभियान में सड़क के किनारे बैठे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान दुकानदारों और टीम के बीच नोंकझोंक हुई। इस अभियान में 60 हजार का जुर्माना वसूला गया है।
अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां और अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव टीम के साथ कुतुबखाना पहुंचे। उन्होंने राजस्व निरीक्षक सचिदानंद सिंह, नीरज गंगवार व प्रवर्तन दल को बुलाया। अभियान के तहत सबसे पहले कुमार टाकीज से सराय खाम रोड तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इसके बाद कुतुबखाना चौक से बड़ा बाजार से साप्ताहिक बाजार हटाने की कार्रवाई की गई। रोड किनारे अतिक्रमण करने वालों को खदेड़ा गया। सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद कुतुबखाना चौक से जिला अस्पताल रोड से नावल्टी तक अभियान चलाया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को हुई जिला व्यापार बंधु बैठक में निर्देश दिए गए थे। जिसमें कुतुबखाना सब्जी मंडी रोड से कुमार टाकीज से सराय खाम होते हुए बांसमंडी रोड पटरी से अस्थाई अतिक्रमण हटाने का मामला उठा था।
अतिक्रमण हटाने के लिए टीम जैसे ही कुतुबखाना पर पहुंची तो भगदड़ मच गई। कुछ दुकानदारों तक टीम आने की सूचना पहले की पहुंच गई थी। टीम जब तक वहां पहुंची तब तक अतिक्रमणकारियों ने अपने अपने सामान को ठेलों में भरकर वहां से भाग निकले। जब टीम पहुंची तो रोड अतिक्रमण मुक्त मिला। वहां भीड़ जरूरी थी लेकिन अतिक्रमण करने वाले नहीं थे,जिस में लगता है कि किसी विभागीय कर्मचारी ने अतिक्रमणकारियों को सूचना भेज दी।

बरेली एंटी क्रॉपशन टीम ने थाना अलीगंज से दरोगा को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा,बरेली।भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टी...
29/11/2024

बरेली एंटी क्रॉपशन टीम ने थाना अलीगंज से दरोगा को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा,

बरेली।भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम ने कार्रवाई करते हुए अलीगंज थाने में तैनात दरोगा महेश चन्द्र को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शासन की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाते हुये अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मण्डल बरेली यशपाल सिंह के निर्देश पर ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने टीम के सदस्यगण के साथ आरोपी उपनिरीक्षक महेश चन्द्र निवासी ग्राम किशनपुर थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर हाल तैनाती उपनिरीक्षक थाना अलीगंज जनपद बरेली को शुक्रवार दोपहर बजे रिश्वत के 15 हजार रुपये लेते हुए जामा मस्जिद के मुख्य द्वार के दूसरी तरफ सड़क पर कस्वा व थाना अलीगंज जनपद बरेली से रंगे हाथ पकड़ा गया है।
मामले के शिकायतकर्ता कैलाश पाठक पुत्र स्व० सियाराम पाठक निवासी ग्राम इस्माइलपुर थाना विशारतगंज जिला बरेली के विरुद्ध थाना अलीगंज जनपद बरेली पर पंजीकृत एफआईआर का निस्तारण करने के एवज में आरोपी महेश चन्द्र उपनिरीक्षक उपरोक्त के द्वारा रुपयों की मांग की गई। जिसकी शिकायत कैलाश पाठक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली मण्डल बरेली से की गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर टीम ने 15 रुपया को लेते हुये रंगे हाथ पकड़ लिया। दरोगा विरुद्ध थाना भमौरा जनपद बरेली पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई है। शिकायतकर्ता कैलाश पाठक ने बताया कि मेरे द्वारा उक्त दरोगा को कई बार में हजारों दिए जा चुके हैं,फिर भी उक्त दरोगा महेश चंद्र द्वारा लगातार रुपयों की मांग की जा रही थी,जिस कारण परेशान होकर रिश्वतखोर दरोगा की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की गई। जिसमें
बरेली मण्डल बरेली का कोई भी पीड़ित व्यक्ति पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली के मोबाइल नंबर 9454405475 एवं प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली इकाई। थाना के मोबाइल नंबर 9454401653 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

17/09/2024

*यूपी में 5 आईपीएस अफसरों का तबादला*

मानुष पारिक एसपी सिटी बरेली बनाए गए।

गोरखपुर तैनात रहीं आंशिका वर्मा प्रभारी ASP दक्षिणी बरेली बनीं।

कुंवर आकाश सिंह प्रभारी ASP मुरादाबाद ग्रामीण।

अरुण चंद्र ASP चुनाव प्रकोष्ठ मुख्यालय लखनऊ ।

अखंड प्रताप सिंह ASP सुल्तानपुर बनाए गए।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम को मिली कामयाबी अभियुक्त उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्त...
11/07/2024

भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम को मिली कामयाबी अभियुक्त उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

बदायूँ।चौकी दानापुर थाना जरीफ नगर जनपद बदायूं को चौकी दानापुर से 10,000/- रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया जाना"

उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाते हुये श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में मुझ पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मण्डल बरेली के निर्देश पर ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने टीम के सदस्यगण के साथ अभियुक्त उ०नि० श्री धर्मवीर सिंह सम्प्रति उ०नि० चौकी दानापुर थाना जरीफ नगर जनपद बदायूं को समय 13:40 PM पर उत्कोच के रूप में 10,000/- रुपये लेते हुये चौकी दानापुर से रंगे हाथ पकड़े गये।

शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार पुत्र स्व० महेन्द्र सिंह नि० ग्राम अम्बियापुर थाना जरीफ नगर जनपद बदायूं, के विरुद्ध उसके गांव के ब्यक्ति द्वारा एक शिकायती प्रार्थना दिया उक्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण के एवज में 10,000/- रुपये की मांग की गयी और उत्कोच के रूप में 10,000/- रुपये रिश्वत लेते हुये पकड़े गये। अभियुक्त उ०नि० धर्मवीर सिंह के विरुद्ध थाना मुजरिया जनपद बदायूं पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरेली मण्डल बरेली का कोई भी पीड़ित व्यक्ति पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली के मो0 9454405475 एवं प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली इकाई। थाना के मो0नं0 9454401653 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

10/07/2024
10/07/2024
बरेली: नवागत एडीजी रमित शर्मा ने संभाला जोन का चार्ज⏩'कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई'⏩अपराधियों को...
26/06/2024

बरेली: नवागत एडीजी रमित शर्मा ने संभाला जोन का चार्ज

⏩'कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई'

⏩अपराधियों को उन्हीं की भाषा में समझाएगी पुलिस- एडीजी

⏩'लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी विभागीय कार्यवाही'

⏩1999 बैच के आईपीएस हैं रमित शर्मा

26/06/2024

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री आदरणीय बड़े भाई ब्रिजेश पाठक जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

26/06/2024



26/06/2024

MYogiAdityanath ने खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में विभिन्न विभागों से समूह ग की भर्ती के लगभग 180 से अधिक अधिचायन यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिले हैं।

25/02/2024

लोकसेवा द्वारा चयनित 1782 अभ्यर्थियों को मंडलायुक्त, मंत्री,मेयर,बिथरी विधायक ने दिए नियुक्ति पत्र

सुमित शर्मा लक्ष्य
बरेली।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बरेली के मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के वन राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ०राघवेंद्र शर्मा
मेयर डॉ उमेश गौतम, समेत अन्य अधिकारी और नेता उपस्थित रहे। इस दौरान सरकार के मिशन रोजगार के तहत लोकसेवा आयोग भर्ती बोर्ड से चयनित संबंधित सभी विभागों में 1782 पदों की नियुक्ति हुई जिसमें 82 अभ्यर्थियों को जन प्रतिनिधियों के जरिए नियुक्त पत्र सौंपे गए। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार और बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने विद्युत विभाग के इलेक्ट्रीशियनों के पद पर 18 अभ्यर्थी, सिंचाई विभाग के जेई के पद पर सात अभ्यर्थी, आयुष विभाग के 22 आयुर्वेदिक चिकित्सा, प्रोबेशन विभाग बदायूं पांच, पीलीभीत छह, चिकित्सा विभाग पीलीभीत के एएनएम 10, बदायूं 18, शाहजहांपुर चार, भूलेख विभाग शाहजहांपुर के कंप्यूटर ऑपरेटर 10, जनपद पीलीभीत के लैब इलेक्ट्रीशियन 10, फार्मासिस्ट 2, एक दंत चिकित्सक समेत कुल 88 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया।
दरअसल, सरकार के मिशन रोजगार के तहत विभिन्न विभागों में आउटसोर्स पर आयोग और भर्ती बोर्ड की तरफ से 1782 अभ्यर्थियों का चयन और संस्तुति हुई थी।
इसका सीधा प्रसारण सभागार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरूण कुमार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, उपयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला समेत संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों ने देखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बिना किसी भेदभाव व सिफारिश से यह रोजगार मिला है। इस रोजगार से आपका भविष्य सुख मय होगा। उन्होंने कहा कि जिसको जिस पद पर नियुक्त किया गया है, उस पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी के साथ और कर्तव्यों का पालन करते हुए कार्य करें। रविवार सुबह 11 बजे कमिश्नर कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर नियुक्ति पत्र हाथों में मिलने के बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी के साथ उत्तर प्रदेश की पारदर्शिता के कारण ही उन्हें नियुक्ति मिली है। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अधिकारियों और बिथरी चैनपुर विधायक डॉ० राघवेंद्र शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ नियुक्ति पत्र दिए।

Address

Civil Lines
Bareilly
243001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bareilly News UP100 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bareilly News UP100:

Share