बरेली न्यूज़

बरेली न्यूज़ स्थानीय प्रादेशिक शासन पुलिस प्रशासन स्थानीय प्रादेशिक शासन पुलिस प्रसाशन संस्कृति खेलकूद से संबंधित खबरें समाचार

18/09/2025

IAS भूपेंद्र एस चौधरी कमिश्नर बरेली बनाये गये

IAS अनामिका सिंह का बरेली तबादला रद्द

पंचायत चुनाव सूची में नाम जोड़ने व कटवाने की प्रक्रिया पर विशेष जानकारीएक व्यक्ति के दो वोट होने पर आपत्ति से बचने को एस...
18/09/2025

पंचायत चुनाव सूची में नाम जोड़ने व कटवाने की प्रक्रिया पर विशेष जानकारी

एक व्यक्ति के दो वोट होने पर आपत्ति से बचने को एसडीएम को देनी होगी सूचना

सुमित शर्मा
दैनिक लक्ष्य द टारगेट
बरेली। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और पुराने नाम हटाने की प्रक्रिया को लेकर जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन अधिकारी सतीश मौर्य ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वर्तमान में नगर निगम या अन्य नगरीय क्षेत्र की वोटर लिस्ट से नाम हटाकर सीधे ग्राम पंचायत चुनाव सूची में शामिल करना संभव नहीं है।
जिन मतदाताओं का नाम नगर निकाय की वोटर लिस्ट में दर्ज है और वे ग्राम पंचायत की सूची में नाम जोड़वाना चाहते हैं, उन्हें संबंधित उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय में आवेदन या प्रार्थना पत्र जमा करना होगा अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजकर उसकी रिसीविंग प्राप्त करनी होगी। इसके बाद ही नाम हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
सतीश मौर्य ने कहा कि नाम हटाने या सुधार से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए मतदाता सीधे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत एवं नगरीय चुनाव कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों में मतदाताओं का व्यापक सत्यापन अभियान चल रहा है। यदि किसी व्यक्ति का नाम एक से अधिक स्थानों पर पाया जाता है, तो उसे अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक बीएलओ को उपलब्ध कराने होंगे, ताकि डुप्लिकेट नाम हटाए जा सकें और किसी प्रकार की आपत्ति से बचा जा सके।
मतदाता सूची में सुधार व सत्यापन के दौरान यदि बीएलओ को वोटर ऐप में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो उसका समाधान शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर कार्यरत तकनीकी सहायक अक्षय चौहान और मयंक शर्मा करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील की कि सभी मतदाता अपना नाम, पता और आधार विवरण की सही जानकारी बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन तैयार हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने या सुधार का कार्य शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है, लेकिन नगर निगम अथवा नगरीय क्षेत्र की वोटर लिस्ट से फिलहाल नाम नहीं काटे जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है, ताकि मतदाता सूचियों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे और आगामी पंचायत चुनाव में सभी मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

17/09/2025

ट्रक हादसे में चालक फंसा, अग्निशमन विभाग ने MDRV से किया शानदार सफल रेस्क्यू

सुमित शर्मा, लक्ष्य द टारगेट

बरेली। बुधवार सुबह लगभग सात बजे थाना सीबीगंज के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बरेली की ओर आ रहा ट्रक (नं. UP-25 HT-0452) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा टकराया। हादसे में चालक इसरार अहमद (50 वर्ष), निवासी थाना हाफिजगंज, ट्रक के स्टीयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह फँस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
फायर सर्विस यूनिट की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट की टीम कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुँची। टीम ने हाल ही में विभाग को प्राप्त अत्याधुनिक MDRV (Multi Disaster Response Vehicle) के विशेष बचाव उपकरणों का उपयोग कर राहत कार्य शुरू किया। सबसे पहले ट्रक को स्थिर किया गया, फिर हाइड्रोलिक कटर और बैटरी चालित रेस्क्यू रैम से स्टीयरिंग और सीट के बीच अतिरिक्त जगह बनाई गई। करीब आधे घंटे के जटिल और सावधानीपूर्वक अभियान के बाद चालक इसरार को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। राहत कार्य के दौरान थाना सीबीगंज पुलिस टीम भी पूरी तरह सक्रिय रही।
MDRV ने बचाव कार्य में दी नई ताक़त
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मनु शर्मा ने बताया कि हाल ही में प्रयागराज कुंभ-2025 से बरेली को यह विशेष MDRV प्राप्त हुआ है, जो 67 अत्याधुनिक बचाव उपकरणों से लैस है। इनमें हाइड्रोलिक कटर, मल्टी-गैस टेस्टिंग डिवाइस, बैटरी से चलने वाला रेस्क्यू रैम, आधुनिक हाई-लिफ्ट जैक, प्राथमिक उपचार किट, उच्च क्षमता वाली रोशनी व्यवस्था और कई अन्य जरूरी उपकरण शामिल हैं। ये उपकरण सड़क दुर्घटनाओं, आगजनी, भवन ढहने, प्राकृतिक आपदाओं और पशु बचाव जैसी किसी भी आपात स्थिति में तेज़ और सुरक्षित राहत कार्य करने में सक्षम हैं।
मनु शर्मा ने कहा कि इस वाहन के जुड़ने से बरेली और आसपास के जिलों में आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों की क्षमता में जबरदस्त वृद्धि हुई है। अब किसी भी बड़े हादसे या आपात स्थिति में फायर सर्विस टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर कम से कम समय में प्रभावी राहत कार्य कर सकती है।
प्रशिक्षित टीम के हवाले संचालन
MDRV का संचालन और बचाव कार्यों की जिम्मेदारी प्रधान अग्निकर्मी उदय राज सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम को सौंपी गई है। इस टीम में चालक ब्रजपाल सिंह और अग्निकर्मी अजय कुमार, जीतपाल सिंह, अर्जुन कुमार तथा विवेक कुमार शामिल हैं। सभी सदस्य आधुनिक बचाव तकनीकों में प्रशिक्षित हैं और किसी भी बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने में सक्षम हैं।
मुख्यमंत्री की पहल
सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेला-2025 के दौरान राज्य के अग्निशमन विभाग को कई अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए थे। उसी कड़ी में बरेली को यह MDRV मिला है। इसके शामिल होने से आपदा प्रबंधन की गति और क्षमता में बड़ा सुधार हुआ है।
मंडल के लिए सुरक्षा की नई गारंटी
मनु शर्मा ने कहा कि यह नई सुविधा केवल बरेली ही नहीं, बल्कि पूरे मंडल के लिए सुरक्षा की मजबूत गारंटी है। चाहे सड़क दुर्घटना हो, आग लगने की घटना या प्राकृतिक आपदा—MDRV से लैस टीम अब तुरंत मौके पर पहुँचकर लोगों की जान बचाने और नुकसान को कम करने में सक्षम है। थाना सीबीगंज के इस हादसे में MDRV की तेज़ और प्रभावी कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि अत्याधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित टीम की मौजूदगी से किसी भी आपात स्थिति में अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है।

16/09/2025
16/09/2025

डिलीवरी ब्वॉय पर सब-इंस्पेक्टर का डंडा, आंख-नाक पर चोट, पीड़ित बोला—बदसलूकी कर 20 मिनट बैठाए रखा

बरेली।
सोमवार रात करीब 9 बजे डिलीवरी का काम करने वाले युवक अजीत कश्यप के साथ पुलिसिया गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। अजीत कश्यप का कहना है कि वह ऑफिस का काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह किला इलाके के सत्यप्रकाश पार्क के पास पहुंचा, वहां वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था।
पीड़ित अजीत का आरोप है कि चेकिंग ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक वीर भद्र सिंह ने बिना किसी वजह डंडे से उस पर प्रहार कर दिया। इस अचानक हमले में अजीत की आंख और नाक पर गंभीर चोट आ गई। अजीत कश्यप का कहना है कि चोट लगने के बावजूद उसे वहीं 15–20 मिनट तक जबरन बैठाए रखा गया और अभद्र भाषा में बात की गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि “अवैध वसूली” के लिए उसे इस तरह परेशान किया गया। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय नागरिकों ने घटना की कड़ी निंदा की और घायल अजीत को प्राथमिक उपचार दिलाया।
पुलिस विभाग की ओर से अभी तक इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन घटना ने कानून-व्यवस्था और वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के तौर-तरीकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

16/09/2025

आंवला पुलिस में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले नितिन और महेश भाई अपना फर्ज निभाते हुए ड्यूटी पर थे ,अचानक एक पिकअप ने उनको टक्कर मार दी
जिसमें नितिन को गंभीर चोट आई है

एसएसपी अनुराग आर्य ने पांच थानेदारों के किए ट्रांसफर कानून-व्यवस्था और मजबूत करने को लेकर हुई कार्रवाईविनोद सिंह  अब सिर...
15/09/2025

एसएसपी अनुराग आर्य ने पांच थानेदारों के किए ट्रांसफर

कानून-व्यवस्था और मजबूत करने को लेकर हुई कार्रवाई

विनोद सिंह अब सिरौली थाने के नए प्रभारी होंगे।

लक्ष्य द टारगेट
बरेली। जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार को पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव किए। जारी आदेश के मुताबिक पांच थानों के इंस्पेक्टरों और एक दरोगा का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। त्योहारों के मौसम में यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है।

कौन कहां नियुक्त

सुरेश चंद्र गौतम – किला थाना प्रभारी से स्थानांतरित होकर अब प्रेमनगर थाने की कमान संभालेंगे।

सुभाष कुमार – इज्जतनगर क्राइम इंस्पेक्टर से पदोन्नत होकर किला थाना प्रभारी बनाए गए।

प्रदीप कुमार चतुर्वेदी रिट सेल व सिंगल विंडो प्रभारी से स्थानांतरित होकर एएचटी प्रभारी नियुक्त।

जगत सिंह सिरौली इंस्पेक्टर से बदलकर अब अलीगंज थाने की जिम्मेदारी।

रजित राम अलीगंज इंस्पेक्टर से तबादला होकर क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग भेजे गए।

विनोद सिंह अब सिरौली थाने के नए प्रभारी होंगे।
त्योहारों के मद्देनज़र रणनीतिक फैसला
आगामी त्योहारों को देखते हुए यह तबादला कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। हाल के दिनों में अलग- अलग थानों से लगातार मिल रही शिकायतों और संवेदनशील हालात को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने यह कदम उठाया है। पुलिस महकमे का मानना है कि नई नियुक्तियों से जिलें की शांति और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नई जिम्मेदारियां मिलने से थानों में कार्यसंस्कृति में सुधार होगा और जनता को त्वरित व पारदर्शी पुलिस सेवाएं मिलेंगी।

सालों से तैयार स्काईवॉक अब भी बंद, 11.34 करोड़ की बर्बादी पर नगर निगम खामोश क्यों?
05/09/2025

सालों से तैयार स्काईवॉक अब भी बंद, 11.34 करोड़ की बर्बादी पर नगर निगम खामोश क्यों?

26/08/2025

जबरन धर्मांतरण के प्रयास में चार आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित युवक सुरक्षित बरामद

एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने किया खुलासा

सुमित शर्मा लक्ष्य द टारगेट
बरेली। जिले की भुता पुलिस ने जबरन धर्मांतरण कराने के प्रयास का सनसनीखेज मामला उजागर किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर पीड़ित युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने किया।
घटना 25 अगस्त सोमवार की है। अलीगढ़ निवासी वादी ने थाना भुता में तहरीर दी थी कि उसके पुत्र प्रभात उपाध्याय को शादी का झांसा देकर जबरन एक मदरसे में रोक लिया गया है और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा के निर्देशन पर थाना भुता पुलिस टीम ने ग्राम फैजनगर स्थित मदरसे पर छापा मारा। यहां प्रभात उपाध्याय को चार लोगों ने घेर रखा था। पुलिस ने तत्काल प्रभात को मुक्त कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मौके से अब्दुल मजीद पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम फैजनगर थाना भुता, सलमान पुत्र अहमद रजा निवासी करेली थाना सुभाषनगर, मोहम्मद आरिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी करेली थाना सुभाषनगर तथा मोहम्मद फहीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी महमूद बेग फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने धार्मिक साहित्य, किताबें, सीडी, पेन ड्राइव, पासबुक, मोबाइल फोन, नकदी, ताबीज और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। सभी सामान को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अनिकेत कुमार तोमर, उपनिरीक्षक ऋषि मित्र, उपनिरीक्षक चैनू राम राणा, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, कौशल, चालक सोनू, कांस्टेबल निर्भय कुमार, मोहित तोमर, रोहित कश्यप तथा महिला कांस्टेबल अंजली व अंजना रानी शामिल रहे। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Address

Bareilly
243001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बरेली न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बरेली न्यूज़:

Share