23/07/2025
दीपक पांडे बने बरेली बार एसोसिएशन के नए सचिव,गौरव राठौर को 20 मतों दी मात
कार्यकारिणी में दीप्ति सक्सेना को मिली जबरदस्त जीत
सुमित शर्मा लक्ष्य द टारगेट
बरेली। बार एसोसिएशन बरेली के सभागार में अपरान्ह साढ़े बारह बजे मतगणना मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार राना एडवोकेट तथा चुनाव अधिकारीगण बिशम्भर कुमार आनन्द एडवोकेट, राकेश कुमार सक्सेना एडवोकेट, प्रदीप कुमार आजाद एडवोकेट, रूप राम राना एडवोकेट, आनन्द कुमार रस्तोगी एडवोकेट, मो० जुबैर अमजद एडवोकेट, अमजद सलीम एडवोकेट व काजी जुबैर अहमद के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई जो शाम करीब छः बजे तक चली। सचिव पद के उप-चुनाव में दीपक पाण्डेय एडवोकेट को 427 मत प्राप्त हुए और निकटतम प्रतिद्वंदी गौरव सिंह राठौर को 407 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार 20 मतों से दीपक पाण्डेय विजयी घोषित किये गये। प्रबन्ध कार्यकारिणी वरिष्ठ एक पद के सीधे मुकाबले में दीप्ती सक्सेना को 1248 मत और लोकनाथ को 625 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार दीप्ती सक्सेना 623 मतों से विजयी घोषित की गयीं। मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें सचिव पद के लिए दीपक पांडेय 427, गौरव राठौर407, आंगन सिंह 333, अंतरिक्ष 220, डीडी पांडे52, प्रदीप यादव187, सुनील वर्मा 45, नजमा 62, राकेश श्रीवास्तव20, प्रदीप सक्सेना55, शशिकांत तिवारी21, जितेंद्र गुप्ता 11 और विनोद यादव 18
निरस्त 48 समेत कुल 1908 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दीप्ती सक्सेना को 1248 और लोकनाथ 623 वोट मिले।मतगणना के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार व संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित यादव ने विशेष रूप से मतगणना के दौरान पूर्ण सहयोग किया। मतगणना पूरी होते ही जैसे ही परिणाम सामने आया, बार परिसर तालियों और नारों से गूंज उठा। समर्थकों ने दीपक पांडे को फूल-मालाओं से लाद दिया और जमकर पटाखे फोड़े। दीपक पांडे दिवंगत पूर्व सचिव वीपी ध्यानी को श्रद्धांजलि अर्पित कर वीपी ध्यानी अमर रहे के नारे लगाए। चुनाव मण्डल द्वारा सभी मतदान अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पुलिस प्रशासन, मीडिया व प्रेस के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।