बरेली न्यूज़

बरेली न्यूज़ स्थानीय प्रादेशिक शासन पुलिस प्रशासन स्थानीय प्रादेशिक शासन पुलिस प्रसाशन संस्कृति खेलकूद से संबंधित खबरें समाचार

27/07/2025

bareilly थाना देवरनियां पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ दो शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी व उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर 4 जिंदा 2 खोखा कारतूस, चाँदी के आभूषण (कीमत करीब 50 हजार रुपये), 30 हजार रुपये नगद व लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी की एक अपाचे मोटरसाईकिल बरामदगी के संबंध में श्री अरूण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी बहेड़ी की बाइट...

27/07/2025

बरेली में समाजवादी पार्टी के नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई

बरेली।सिविल लाइंस स्थित सपा कार्यालय के बाहर गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद

सपा के जिला उपाध्यक्ष समर्थ्य मिश्रा, उनके भाई छात्र सभा अध्यक्ष अविनाश मिश्रा और जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव ने एक व्यापारी की बेरहमी से लात-घूंसों से पिटाई कर दी

घटना के वक्त जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप भी मौके पर मौजूद थे

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

समर्थ्य मिश्रा पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

23/07/2025

दीपक पांडे बने बरेली बार एसोसिएशन के नए सचिव,गौरव राठौर को 20 मतों दी मात

कार्यकारिणी में दीप्ति सक्सेना को मिली जबरदस्त जीत

सुमित शर्मा लक्ष्य द टारगेट
बरेली। बार एसोसिएशन बरेली के सभागार में अपरान्ह साढ़े बारह बजे मतगणना मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार राना एडवोकेट तथा चुनाव अधिकारीगण बिशम्भर कुमार आनन्द एडवोकेट, राकेश कुमार सक्सेना एडवोकेट, प्रदीप कुमार आजाद एडवोकेट, रूप राम राना एडवोकेट, आनन्द कुमार रस्तोगी एडवोकेट, मो० जुबैर अमजद एडवोकेट, अमजद सलीम एडवोकेट व काजी जुबैर अहमद के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई जो शाम करीब छः बजे तक चली। सचिव पद के उप-चुनाव में दीपक पाण्डेय एडवोकेट को 427 मत प्राप्त हुए और निकटतम प्रतिद्वंदी गौरव सिंह राठौर को 407 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार 20 मतों से दीपक पाण्डेय विजयी घोषित किये गये। प्रबन्ध कार्यकारिणी वरिष्ठ एक पद के सीधे मुकाबले में दीप्ती सक्सेना को 1248 मत और लोकनाथ को 625 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार दीप्ती सक्सेना 623 मतों से विजयी घोषित की गयीं। मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें सचिव पद के लिए दीपक पांडेय 427, गौरव राठौर407, आंगन सिंह 333, अंतरिक्ष 220, डीडी पांडे52, प्रदीप यादव187, सुनील वर्मा 45, नजमा 62, राकेश श्रीवास्तव20, प्रदीप सक्सेना55, शशिकांत तिवारी21, जितेंद्र गुप्ता 11 और विनोद यादव 18
निरस्त 48 समेत कुल 1908 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दीप्ती सक्सेना को 1248 और लोकनाथ 623 वोट मिले।मतगणना के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार व संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित यादव ने विशेष रूप से मतगणना के दौरान पूर्ण सहयोग किया। मतगणना पूरी होते ही जैसे ही परिणाम सामने आया, बार परिसर तालियों और नारों से गूंज उठा। समर्थकों ने दीपक पांडे को फूल-मालाओं से लाद दिया और जमकर पटाखे फोड़े। दीपक पांडे दिवंगत पूर्व सचिव वीपी ध्यानी को श्रद्धांजलि अर्पित कर वीपी ध्यानी अमर रहे के नारे लगाए। चुनाव मण्डल द्वारा सभी मतदान अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पुलिस प्रशासन, मीडिया व प्रेस के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

20/07/2025

पार्थ गौतम फाउंडेशन में कांवड़ियों को बांटे हेलमेट

एसपी सिटी,एसपी यातायात अकमल खान भी रहे मौजूद

सुमित शर्मा लक्ष्य द टारगेट
बरेली। रामगंगा त्रिशूल तिराहे पर पार्थ गौतम फाउंडेशन द्वारा कांवड़ियों को हेलमेट वितरण किए गए कार्यक्रम में एसपी सिटी मानुष पारीक एसपी यातायात अकमल खान यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह यातायात उपनिरक्षक मनीष दुबे व अन्य यातायात कर्मी मौजूद रहे।

बरेली जनपद के कई चौकी प्रभारी इधर से उधर, तो कोई हुआ लाइन हाजिर
18/07/2025

बरेली जनपद के कई चौकी प्रभारी इधर से उधर, तो कोई हुआ लाइन हाजिर

16/07/2025

सरकारी स्कूलों के विलय पर बरेली जनपद के बिथरी चैनपुर विधायक डाक्टर राघवेन्द्र शर्मा ने बताया विस्तार से

14/07/2025

धोपेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, सावन के पहले सोमवार को शिवभक्ति में डूबा बरेली

बरेली, सावन सोमवार – बरेली स्थित ऐतिहासिक धोपेश्वरनाथ मंदिर सावन के पहले सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और ऊर्जा का केंद्र बन गया। कैंट क्षेत्र के सदर बाजार में स्थित इस प्राचीन शिवधाम में रात 2 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लगने लगी थीं। मंदिर परिसर "बम-बम भोले" के जयघोष से गूंज उठा।
इस शुभ अवसर पर DIG और कमिश्नर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। विशेष रूप से कांवड़ लेकर पहुंचे शिवभक्तों को पहले जल अर्पित करने का सौभाग्य मिला।
रात 2:30 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले गए, इसके बाद विधिवत पूजन और श्रृंगार कर भगवान शिव के दर्शन शुरू हुए। मंदिर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने पूरे श्रद्धाभाव से शिवलिंग पर जल अर्पित किया और सुख-समृद्धि की कामना की।
पुजारी पंडित सनी गोस्वामी ने बताया कि "सावन माह में भोलेनाथ का पूजन और जलाभिषेक विशेष पुण्यदायी होता है। जो भी श्रद्धापूर्वक प्रार्थना करता है, भगवान शिव उसकी मनोकामनाएं जरूर पूरी करते हैं।"धोपेश्वरनाथ मंदिर में इस तरह की धार्मिक और सामाजिक एकता की मिसाल हर वर्ष सावन में देखने को मिलती है, जो बरेली की सांस्कृतिक धरोहर को और भी समृद्ध बनाती है।

13/07/2025

Bareilly थाना भमोरा के मजनू पुर में गौ तस्कर आसिफ हुसैन पुत्र हबीब हुसैन गांव व आसपास के गांवो में दहशत फैला रखी।आज 13 जुलाई रविवार को दोपहर करीब तीन बजे मजनूपुर निवासी मुन्ने पुत्र अनवर हुसैन के घर में दो हाथों में चाकू लेकर घुस गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उक्त आसिफ हुसैन पुत्र हबीब हुसैन मजनूपुर कई गौवंश हत्या चोरी के मामलों जेल जा चुका है, स्थानीय पुलिस की साठगांठ से सावन माह में लगातार मांस बेच रहा है।

10/07/2025

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने पत्रकारों को दी जानकारी

सुमित शर्मा पत्रकार
बरेली। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। गुरुवार को बरेली परिक्षेत्र के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने पत्रकारों से बातचीत में यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में कराने की तैयारी की पूरी रूपरेखा रखी। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले को जोन, सेक्टर और सुपर जोन में बांटते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की जा रही है। डीआईजी ने बताया कि चारों जिलों में इस बार भारी भीड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें एसपी से लेकर महिला कांस्टेबल तक शामिल हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी की सात कंपनियों के साथ-साथ आरएएफ की एक कंपनी भी मुस्तैद रहेगी। बरेली रेंज के चारों जिलों को 8 सुपर जोन, 26 जोन, 78 सेक्टर और 218 सबसेक्टर में बांटा गया है। हर इलाके पर पुलिस अफसरों की तैनाती रहेगी, जो न सिर्फ निगरानी करेंगे बल्कि तुरंत कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बरेली से बदायूं जाने वाले रास्ते पर तीन दिन तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। लखनऊ से दिल्ली जाने वाले ट्रक बरेली बाईपास से होकर गुजरेंगे। वहीं, बदायूं, कासगंज और शाहजहांपुर की ओर जाने वाले बड़े वाहन वैकल्पिक रूट से भेजे जाएंगे। रोडवेज बसों का संचालन भी अलग-अलग रास्तों से किया जाएगा।सभी कांवड़ शिविरों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे।
हर कांवड़िए को पहचान पत्र साथ रखना होगा।
महिला कांवड़ियों के लिए अलग से विशेष सुरक्षा और सहायता केंद्र बनाए जा रहे हैं। निर्धारित कांवड़ की ऊंचाई 12 फीट से ज्यादा नहीं होगी।
गंगा घाटों पर फ्लड पीएसी, गोताखोर और नावों की व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें पूरी यात्रा के दौरान बंद रहेंगी। होटल और रेस्टॉरेंट संचालकों को रेट लिस्ट चस्पा करने और क्यूआर कोड लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि यात्रियों से ज्यादा वसूली न हो सके। वहीं रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। साथ ही पूरे रूट पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हो चुकी है। इसके अलावा, कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले गांवों और कस्बों के जनप्रतिनिधियों से भी पुलिस ने संवाद कर सहयोग मांगा है।
हर कांवड़ संघ के साथ एक उप निरीक्षक को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है, जो यात्रा की निगरानी और व्यवस्था में सहयोग करेगा। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने साफ कहा कि यात्रा में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। हर स्थिति पर पुलिस की नजर रहेगी और किसी भी तरह की अफवाह या गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Address

Bareilly

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बरेली न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बरेली न्यूज़:

Share