26/08/2025
जबरन धर्मांतरण के प्रयास में चार आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित युवक सुरक्षित बरामद
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने किया खुलासा
सुमित शर्मा लक्ष्य द टारगेट
बरेली। जिले की भुता पुलिस ने जबरन धर्मांतरण कराने के प्रयास का सनसनीखेज मामला उजागर किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर पीड़ित युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने किया।
घटना 25 अगस्त सोमवार की है। अलीगढ़ निवासी वादी ने थाना भुता में तहरीर दी थी कि उसके पुत्र प्रभात उपाध्याय को शादी का झांसा देकर जबरन एक मदरसे में रोक लिया गया है और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा के निर्देशन पर थाना भुता पुलिस टीम ने ग्राम फैजनगर स्थित मदरसे पर छापा मारा। यहां प्रभात उपाध्याय को चार लोगों ने घेर रखा था। पुलिस ने तत्काल प्रभात को मुक्त कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मौके से अब्दुल मजीद पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम फैजनगर थाना भुता, सलमान पुत्र अहमद रजा निवासी करेली थाना सुभाषनगर, मोहम्मद आरिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी करेली थाना सुभाषनगर तथा मोहम्मद फहीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी महमूद बेग फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने धार्मिक साहित्य, किताबें, सीडी, पेन ड्राइव, पासबुक, मोबाइल फोन, नकदी, ताबीज और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। सभी सामान को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अनिकेत कुमार तोमर, उपनिरीक्षक ऋषि मित्र, उपनिरीक्षक चैनू राम राणा, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, कौशल, चालक सोनू, कांस्टेबल निर्भय कुमार, मोहित तोमर, रोहित कश्यप तथा महिला कांस्टेबल अंजली व अंजना रानी शामिल रहे। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।