CNN Bharat

CNN Bharat India's Largest News Agency
Web- www.cnnibn7.com
News With Views.. Group Editor- DrLittle Gupta

23/08/2025

कूटरचित दस्तावेज़ों के आधार पर भारत में रह रही तीन बांग्लादेशी महिलाओं को किया गिरफ्तार

बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी भारतीय पहचान पत्रों व कूटरचित पासपोर्ट बनवाकर लंबे समय से भारत में रह रही थीं। पुलिस ने इनके पास से कई फर्जी दस्तावेज, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बोर्डिंग पास व अन्य सामान बरामद किया है।

थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद इन पर धारा 120बी भादवि की बढ़ोत्तरी भी की गई है। गिरफ्तार महिलाओं में मुनारा बी पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद यासीन उर्फ कल्लू, मूल निवासी ग्राम सीकरी, थाना बैनापुलपोर्ट, जिला जेस्सोर, खुलना (बांग्लादेश), वर्तमान निवासी मौलानगर, थाना प्रेमनगर, सायरा बानो पत्नी ताजुद्दीन, निवासी मोहल्ला बाजार, थाना हाफिजगंज, बरेली, मूल निवासी जेस्सोर, खुलना (बांग्लादेश), तसलीमा पत्नी शमशाद अहमद, निवासी मोहल्ला बाजार, थाना हाफिजगंज, बरेली, मूल निवासी जेस्सोर, खुलना (बांग्लादेश) की है। पूछताछ में मुनारा बी ने कबूल किया कि उसने फर्जी पहचान के आधार पर कई भारतीय पासपोर्ट बनवाए और पिछले 12 वर्षों में बांग्लादेश व दुबई समेत कई बार विदेश यात्राएं कीं।
सायरा बानो ने बताया कि उसने अपनी बहन मुनारा बी की विदेश यात्रा के लिए कूटरचित पासपोर्ट बनवाने में मदद की। तसलीमा ने भी स्वीकार किया कि उसने मुनारा बी को फर्जी दस्तावेज़ बनाने में सहयोग किया। इनके पास से मूल पासपोर्ट नाम मुनारा बी ,
पैन कार्ड, वोटर आईडी व आधार कार्ड की प्रतियां , बोर्डिंग पास व विदेश यात्रा से जुड़े दस्तावेज , कई होटल विजिटिंग कार्ड , 150 रुपए नकद बरामद किए हैं।
पुलिस टीम में आशुतोष रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रेमनगर , उनि राजीव कुमार शर्मा , मनि आरती चौधरी , कांस्टेबल विष्णु , महिला कांस्टेबल स्वेता मौजूद थी। थाना प्रेमनगर पुलिस गिरफ्तार तीनों महिलाओं को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस इनके नेटवर्क व संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच कर रही है।

बाइट- पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक

23/08/2025

किला पुलिस ने गोकशी करने वाले चार अभियुक्तों को मुठभेड़ में दबोचा, असलाह व गोमांस बरामद

बरेली। थाना किला पुलिस ने गोकशी करने वाले चार शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में दो अभियुक्त व एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके से अवैध असलाह, कारतूस और करीब 50 किलो गोमांस बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, बाकरगंज नदी किनारे गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने पर थाना किला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक किला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। इसी दौरान अपराधियों से मुठभेड़ हो गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान वीरेन्द्र यादव पुत्र रामभरोसे प्राचीन भैरो मंदिर सराय तल्फी थाना सी बी गंज,
शमशुद्दीन उर्फ भूरा निवासी बाकरगंज किला , मुमताज उर्फ सलमान मोहल्ला हुसैन बाग किला , मोहसीन हुसैन बाग किला को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में मुमताज व मोहसीन को गोली लगी, जबकि पुलिस कांस्टेबल सुनील कुमार भी घायल हुए।
फरार आरोपियों में अकील उर्फ पोली, अफजाल मंसूरी उर्फ बबुए, मोबीन और जमीर शामिल हैं। इनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इनके पास से 4 तमंचे (315 बोर), 7 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, 7 छुरे, रस्सी, लकड़ी का पटला तथा करीब 50 किलो गोमांस शामिल है।
घटना के सम्बन्ध में थाना किला में गोकशी निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जा रही है।

23/08/2025

एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह कर रहे मॉनिटरिंग जनपद बरेली में पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासन ने मतदाता सूची पुनरीक.....

22/08/2025

गरीब शक्ति दल ने मनीषा के हत्यारों को फांसी की सजा मांग की

बरेली। गरीब शक्ति दल के कार्यकर्ता ने प्रवक्ता संजीव सागर के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया।
प्रवक्ता संजीव सागर ने मांग की हरियाणा के भिवानी शहर में एक अध्यापिका मनीषा के साथ रेप कर हत्या कर दी , मनीषा के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए । संजीव ने यह भी मांग की कोई भी किराएदार आता है तो पहले मकान मालिक उसका सत्यापन कराए उसके बाद मकान किराए पर दे। ज्ञापन देने बालो में चमेली देवी , रंजीत सिंह , नूर बी, मोहम्मद रफी, ऊषा, संजीव सागर आदि मौजूद रहे।

22/08/2025

प्रेमी जोड़ा ने खाया जहरीला पदार्थ जिला अस्पताल में भर्ती

बरेली । थाना प्रेम नगर क्षेत्र के रहने वाले अनुराग चौहान थाना बारादरी क्षेत्र की रहने बाली एक लड़की से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है शादी करना चाहते थे परिवार वालों की सहमति न होने के बाद दोनों प्रेमी जोड़े 19 अगस्त को घर से फरार हो गए। परिवार वालों ने थाना बारादरी में तहरीर दी पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी पुलिस को 21 तारीख को दोनों प्रेमी की लोकेशन मथुरा में मिली पुलिस ने फोन करके शादी का आश्वासन दिया और दोनों प्रेमी जोड़ों को बरेली बुला लिया।
लेकिन दोनों प्रेमियों ने बताया कि पुलिस ने फोन करके हमको बुलाया है शादी का आश्वासन दिया है अगर शादी नहीं हुई तो हम लोग अलग हो जाएंगे इसलिए दोनों प्रेमियों ने मथुरा के अंदर जहरीला पदार्थ खरीदा और मथुरा जंक्शन स्टेशन पर खाया उसके बाद बरेली के लिए रवाना हुए बरेली पहुंचे परिवार वालों से मिले उन्होंने बताया हम दोनों ने जहर खा लिया है जिससे कि तुम लोग हम दोनों को अलग ना करो परिवार वालों ने दोनों प्रेमियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वैभव शुक्ला ने बताया आज सुबह दोनों लोग जहरीला पदार्थ खाकर आए हैं इमरजेंसी में भर्ती है इलाज चल रहा है अब हालत में सुधार है।

Address

Rajiv Nagar Near Country Green Hotel
Bareilly
243005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CNN Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CNN Bharat:

Share