
22/02/2025
नवावगंज की आन वान एवं शान विकास पुरुष के नाम से विख्यात गरीबो के मसीहा दुखियों के हमदर्द जनता के दिलों पर राज्य करने बाले और बहुत ही कम समय में राजनीति में अपनी अलग ही पहचान बनाने बाले मुझे हमेशा अपनी बेटी की तरह प्यार देने बाले हम सबके लोकप्रिय जनप्रिय ब्लाक प्रमुख डॉ आशुतोष गंगवार जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर दुआ है कि हर खुशी पर हक हो आपका, खुशियों भरा सफर हो आपका, गम कभी करवट न ले आपकी तरफ, सदा मुस्कराता रहे चेहरा आपका, भगवान से दुआ करती हूं कि भोलेनाथ का आशीर्वाद सदा ऐसे ही बना रहे प्रगति पथ आप सदा उन्नती करे 🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂