12/10/2025
मऊ नगर की शिवानी वर्मा को संघ लोक सेवा आयोग (भारतीय सांख्यिकी सेवा-ISS) परीक्षा में 12वीं रैंक हासिल करने पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐💐💐
शिवानी प्यारेपुरा निवासी जितेंद्र वर्मा जी की पुत्री हैं । उनके पिताजी मऊ में स्वर्ण आभूषण की दुकान के मालिक हैं । शिवानी वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दयानंद वाल विद्या मंदिर मऊ से की और इंटरमीडिएट की शिक्षा अमृत पब्लिक स्कूल से की है । उसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक और आईआईटी कानपुर से एमएससी की डिग्री प्राप्त की । एमएससी करने के बाद उन्होंने 2 साल तक रिसर्च एनालिस्ट के पद पर काम किया । फिर उन्होंने नौकरी छोड़कर भारतीय सांख्यिकी सेवा की तैयारी शुरू कर दी । शिवानी ने मऊ में रहकर ही सेल्फ स्टडी के माध्यम से यह सफलता प्राप्त की है । शिवानी ने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है । वह लगभग 10 घंटे रोजाना लाइब्रेरी में पढ़ाई करती थी । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता ,भाई बहन, शिक्षको और रिश्तेदारों के सहयोग को दिया । शिवानी के दो भाई और दो बहने हैं । उनकी एक बहन सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर है जबकि छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है ।
#मऊ