02/11/2025
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक डी.डी. पुरम बरेली के सभागार में जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती मनाई गई । ट्रस्ट के सचिव हरीश यदुवंशी जी ने ट्रस्ट के द्वारा किए गए कार्यों के बारे मे बताया । एडवोकेट जगदीश सरन राठौर जी ने कहा समाज के किसी भी व्यक्ति को अगर कोई समस्या आती है और वह व्यक्ति ट्रस्ट माध्यम से मेरे पास आता है तो व्यक्ति को सारी की सारी विधिक सुविधा फ्री ऑफ कॉस्ट दी जाएंगी ।
एडवोकेट ज्वाला प्रसाद गंगवार जी ने कहा कि हम लोगों ने शिवाजी जी और सरदार पटेल जी से संघर्ष करना सीखा है। हम सभी गांव देहात से जुड़े किसान परिवारों से आते है हमें अपने संघर्षों को याद रखना चाहिए। लाल बहादुर गंगवार जी राष्ट्रपति पुरस्कार पुरुस्कृत ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा सरदार पटेल ने भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है । सरदार पटेल भारत की शान है।
पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता क्राइम धीरेंद्र कुमार जी ने कहा की हम सबको एकजुट होकर समाज को एक साथ लेकर आगे बढ़ाना है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. डी.पी. गंगवार जी ने कहा कि हमें सरदार पटेल से प्रेरित होकर के संकल्प लेना चाहिए की जीवन में कुछ भी पाना असंभव नहीं है । डॉ विजय गंगवार जी ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में सरदार पटेल की तरह मजबूती से कार्य करना चाहिए। एडवोकेट रवि पटेल ने कहा कि बांस बरेली लीगल एसोसिएट के द्वारा समाज के लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह दी जाएगी ।
जय शिवाजी सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गंगवार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम मे एडवोकेट पुरुषोत्तम पटेल,एडवोकेट दिगम्बर पटेल , परशुराम जी, डॉ. विजय गंगवार जी ,विनोद पटेल जी , सोनू कुर्मी, धर्मेंद्र सचान ,बब्लू पटेल , सुमित कन्नौजिया , एडवोकेट मनोज गंगवार , एडवोकेट संजीव गंगवार नागेंद्र गंगवार , एडवोकेट विवेक पटेल, एडवोकेट राजा बाबू, प्रेम गंगवार, वैशाली गंगवार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र गंगवार ने किया ।