Thakur Vaibhav Deep Singh

Thakur Vaibhav Deep Singh Don't see others doing better than U. Beat your own records everyday

09/01/2024

डियर तापमान तुम कितना भी गिर जाओ पर

विपक्ष से ज्यादा नहीं गिर सक

09/01/2024

Dr S. Jaishankar जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं

आपने आकर विदेश नीति को बहुत मजबूत किया है।

09/01/2024

मालदीव के बाद Make My Trip का मोये मोये टाइम शुरू हो गया है.. 😂😂

07/01/2024

चरण राम के छू के अवध की मिट्टी बन गई सोना"
जय श्री राम 🚩🙏🏿

मोदी जी का लक्षद्विप पर चले गये वो 100 कदम ने मालदीव को घुटनों पर ला दिया।
07/01/2024

मोदी जी का लक्षद्विप पर चले गये वो 100 कदम ने मालदीव को घुटनों पर ला दिया।

The Maldives government has suspended three ministers for making derogatory remarks about Indian Prime Minister Narendra Modi after his visit to Lakshadweep.

एक फोटो की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू........कुछ देशों की अर्थव्यवस्था हिलाने के लिए समुद्र को निहारती एक तस्वीर काफी ...
07/01/2024

एक फोटो की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू........कुछ देशों की अर्थव्यवस्था हिलाने के लिए समुद्र को निहारती एक तस्वीर काफी है!

07/01/2024

मेरे विचार से मोदी जी का लक्षद्वीप जाना यह बात स्पष्ट करता है कि 22 तारीख को सनातनी का लक्ष्य दीप प्रज्जवलित करना हैं।

Happy New Year
31/12/2023

Happy New Year

27/12/2023

बड़ा ही जानलेवा है साहब ये अहम होने का वहम होना!

जा पर कृपा राम की होई।ता पर कृपा करहिं सब कोई॥श्री राम आ रहे हैं!
27/12/2023

जा पर कृपा राम की होई।
ता पर कृपा करहिं सब कोई॥

श्री राम आ रहे हैं!

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ की शीतल देवी, दुनिया की पहली महिला बिना हाथ वाली तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा..💐💐🙏🙏जो जिस...
23/12/2023

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ की शीतल देवी, दुनिया की पहली महिला बिना हाथ वाली तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा..💐💐🙏🙏

जो जिस काबिल है ,,,वो अपनी जगह अपने आप बनाते है,,,, साक्षी बहन,,🙏
अपना प्रदर्शन सुधारो,,,दूसरो के सिर पर ठीकरा मत फोड़ा,,,,मैने सुना है हाल ही आप एक लकवा ग्रस्त महिला पहलवान सोनम से भी ट्रायल में हार गई थी,,,
ये हाथ जूते टेबल पर रखने के लिए नही थे,,,और ये शीतल को देखो,,,बिना हाथो के भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुनी गई है,,,
सच तो ये है की आप गलत राजनीति का शिकार होकर अपने लक्ष्य से बहुत पहले ही भटक चुकी थी,,आपको सिर्फ मोहरा बना कर पेश किया गया था,, जिसे आप ने अपना इगो बना लिया है,,,
जय श्री महाकाल 🙏🔱🚩

16/12/2023

Address

Bareilly

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Thakur Vaibhav Deep Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Thakur Vaibhav Deep Singh:

Share