30/06/2025
अद्भुत है मनोना धाम, हार्दिक धन्यवाद, आभार परम् पूज्य आदरणीय महंत श्री ओमेन्द्र जी महाराज जी का, जिन्होने पवित्र पावन आंवला धाम में आमंत्रित किया व अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बड़े भाई और प्रदेश सरकार के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री आदरणीय धर्मपाल सिंह जी के साथ बृक्षारोपण करने का भी अवसर मिला। धाम में हजारों दर्शनार्थी बहुत उम्मीदों के साथ रोजाना यहां आते हैं। मेरे प्रिय सचिन भइया सचिन सक्सेना जी, भाई श्री तेजेन्द्र सिंह जी व धाम की पूरी टीम के लिए हार्दिक धन्यवाद, आप एक एक दर्शनार्थी के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं तथा सभी का ध्यान रखते हैं। इस अवसर पर प्रिय भाई आदेश प्रताप सिंह जी ( जिलाध्यक्ष- भाजपा), मुकेश तिवारी जी, अवनीश तिवारी जी, आरपी सिंह जी, राजेंद्र वर्मा जी, डा संजय सक्सेना जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भाई संजीव सक्सेना जी व अन्य गणमान्य जन का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
बोलिये पवित्र मनौना धाम की जय 🙏🚩
Manona Dham Live Dham Manona Dham Jivan Dham Manona Dham
#मनौनाधाम
मेरा मनौना धाम मनौना धाम ओमेंद्र
Mahant Shri Omendra Maharaj
singh Adeshpratap Singh
Mukesh Tiwari Sanjay Saxena Amitsaxena Bindu Rajendra Verma Manish Aagarwal Anoop Kumar Mishra saxena
/ .PawanSaxena