Upja Press Club Bareilly

Upja Press Club Bareilly Bareilly

30/06/2025

अद्भुत है मनोना धाम, हार्दिक धन्यवाद, आभार परम् पूज्य आदरणीय महंत श्री ओमेन्द्र जी महाराज जी का, जिन्होने पवित्र पावन आंवला धाम में आमंत्रित किया व अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बड़े भाई और प्रदेश सरकार के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री आदरणीय धर्मपाल सिंह जी के साथ बृक्षारोपण करने का भी अवसर मिला। धाम में हजारों दर्शनार्थी बहुत उम्मीदों के साथ रोजाना यहां आते हैं। मेरे प्रिय सचिन भइया सचिन सक्सेना जी, भाई श्री तेजेन्द्र सिंह जी व धाम की पूरी टीम के लिए हार्दिक धन्यवाद, आप एक एक दर्शनार्थी के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं तथा सभी का ध्यान रखते हैं। इस अवसर पर प्रिय भाई आदेश प्रताप सिंह जी ( जिलाध्यक्ष- भाजपा), मुकेश तिवारी जी, अवनीश तिवारी जी, आरपी सिंह जी, राजेंद्र वर्मा जी, डा संजय सक्सेना जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भाई संजीव सक्सेना जी व अन्य गणमान्य जन का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
बोलिये पवित्र मनौना धाम की जय 🙏🚩
Manona Dham Live Dham Manona Dham Jivan Dham Manona Dham
#मनौनाधाम
मेरा मनौना धाम मनौना धाम ओमेंद्र
Mahant Shri Omendra Maharaj
singh Adeshpratap Singh
Mukesh Tiwari Sanjay Saxena Amitsaxena Bindu Rajendra Verma Manish Aagarwal Anoop Kumar Mishra saxena
/ .PawanSaxena

12/06/2025

अहमदाबाद में दुखद विमान हादसा
लंदन जा रहा था विमान
दिवंगत यात्रियों को श्रद्धांजलि
सादर नमन
🙏
/Dr.PawanSaxena
Dainik Bhaskar
Upja Press Club Bareilly

10/05/2025

लेकिन, युद्ध अभी बाकी है.......
CEASE FIRE यानी युद्ध विराम हो गया, टेक्नीकली कहें तो संघर्ष विराम हो गया। अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मध्यस्थ बने और ऐतिहासिक पिटाई के बाद पाकिस्तान को सीज फायर के लिए झुकना पड़ा। हमारी वीर और पराक्रमी सेना ने पाकिस्तान की डिफेंस लाइन को पूरी तरह से तबाह कर दिया। अगर कुछ दिन और बीतते तब भारत की बहादुर सेनायें लाहौर, करांची और इस्लामाबाद में दिखाई देतीं। ऐसे में सीज फायर को मैं सिर्फ फौरी या आंशिक राहत मानता हूं। आतंक को भारत सरकार ने ACT OF WAR घोषित कर दिया है लेकिन असली लड़ाई पाकिस्तान के अंदर की है। दो दिन पहले ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति, सेना प्रमुख अमेरिका के घोषित आतंकी अब्दुल रऊफ के जनाजे पर आंसू बहाते नजर आ रहे थे। कट्टरपंथ पाकिस्तान की नसों में खून की तरह दौड़ रहा है। पाकिस्तान को सुधरना होगा। आतंकवाद और कट्टरपंथ कभी तरक्की के दरवाजे नहीं खोलता, इसलिए मेरा स्पष्ट मानना है कि युद्ध अभी थमा है, रुका है लेकिन सच्चाई यह है कि दरअसल युद्ध अभी बाकी है....
Dainik Bhaskar LeaderPost By Pawan Saxena PMO India

/ .PawanSaxena

02/05/2025

अपनी कर्तव्यनिष्ठा से परिपूर्ण आईपीएस सेवा के बाद पुलिस महानिरीक्षक आईजी रेंज डा. राकेश सिंह जी सेवानिवृत्त हो गए। पुलिस लाइंस के सभागार में हुए एक भव्य विदाई समारोह में एडीजी श्री रमित शर्मा जी, एसएसपी श्री अनुराग आर्य जी, एसपी सिटी श्री मानुष पारिख जी व समस्त पुलिस अधिकारियों व विभागीय टीम ने डा. राकेश सिंह जी को भावपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर इस अद्भुत कार्यक्रम के संचालक सीओ सिटी श्री पंकज श्रीवास्तव जी ने मुझे भी मंच पर आमंत्रित किया व मुझे भी मंच से अपनी बात रखने का अवसर मिला। मैने अपने व समस्त बरेलीवासियों की ओर से आदरणीय डा. राकेश सिंह जी को जीवन की दूसरी व नई पारी के लिए हार्दिक शुभकामनायें दीं और समाज के लिए उनकी जैसी हस्तियों को एक बहुमूल्य निधि बताया। इस अवसर पर नगर के कई गणमान्यजन व मीडिया जगत के हमारे साथी उपस्थित रहे। आदरणीय डा. राकेश सिंह जी को सेवानिवृत्ति के उपरांत जीवन के एक नए चरण में प्रवेश की हार्दिक शुभकामनायें।
/
Mukesh Tiwari Upja Press Club Bareilly Imran Khan gopal raj
ADG ZONE BAREILLY IG Range Bareilly
bareilly city bareilly
Pro Ssp Bareilly Sp City Bareilly Office government
uttar pradesh

14/04/2025

भारत के संविधान के शिल्पकार, महानायक, भारत रत्न, बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत – शत नमन्। बाबा साहेब ने कहा था कि जीवन लम्बा नहीं महान होना चाहिए। हर भारतवासी वह चाहें किसी भी जाति या धर्म का हो, अगर जीवन संघर्ष में चुनौतियों से जीतना चाहता है तब बाबा साहेब को जरूर पढ़े और उनकी एक तस्वीर अपनी डेस्क बोर्ड पर जरूर लगाये। मां भारती के इस अमर सपूत को प्रणाम् – नमन्। 🙏


#अम्बेडकर_जयंती
/

सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी हत्याकांड को लेकर मीडिया जगत के सभी साथियों कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिका...
10/03/2025

सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी हत्याकांड को लेकर मीडिया जगत के सभी साथियों कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। सभी पत्रकार संगठनों ने एकजुट होकर दिवंगत पत्रकार के परिवार को दो करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाने, तुरंत हत्यारों व मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी करने की मांग की।
DM Bareilly
Alok Gupta Sittle Anoop Kumar Mishra Mukesh Tiwari Virendra Kumar Atal
Imran Khan

/

क्रांति 1857 के अमर बलिदानी तात्या टोपे जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। माँ भारती की स्वतंत्रता के लिए आपके द्वारा दिया गया ...
16/02/2025

क्रांति 1857 के अमर बलिदानी तात्या टोपे जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। माँ भारती की स्वतंत्रता के लिए आपके द्वारा दिया गया प्राणों का सर्वोच्च बलिदान ये राष्ट्र सदैव स्मरण करता रहेगा।
/

नगर के प्रमुख कारोबारी मेरे भाई जैसे मित्र श्री अमित भारद्वाज जी का स्वास्थ्य खराब है। उनके घर पर पहुंचे इनकम टैक्स के अ...
15/02/2025

नगर के प्रमुख कारोबारी मेरे भाई जैसे मित्र श्री अमित भारद्वाज जी का स्वास्थ्य खराब है। उनके घर पर पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से वह सदमे में आ गए और उनकी हृदयघात जैसी स्थिति बन गई। भाई अमित जी सामाजिक रूप से बेहद सक्रिय हैं और हमारी संस्था आरजेवाईएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वेदांता हास्पिटल में एडमिट भाई अमित भारद्वाज जी का हालचाल जाना। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। 🙏
Amit Bhardwaj Saurabh Sharma Rjys Virendra Kumar Atal Mukesh Tiwari
/Dr.PawanSaxena

जनपद प्रशासन को बरेली क्लब मे आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सफल कार्यक्रम की हार्दिक बधाई व समस्त नवविवाहित ...
30/01/2025

जनपद प्रशासन को बरेली क्लब मे आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सफल कार्यक्रम की हार्दिक बधाई व समस्त नवविवाहित को हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके स्वागत व सम्मान के लिए हार्दिक धन्यवाद श्रीमती नीतू कन्नौजिया जी (जिला सूचना अधिकारी), श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव जी (परियोजना निदेशक - विकास भवन, बरेली)।

/



28/01/2025

आपके स्नेह व सम्मान के लिए हार्दिक आभार- धन्यवाद। एडीजी आदरणीय श्री रमित शर्मा जी , एसएसपी अनुराग आर्य जी, एसपी सिटी मानुष पारिक जी व पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारीगण। गणतंत्र दिवस के यादगार आयोजनों की पूरी श्र॔ख्ला ने लोकपर्व के इस दिन को यादगार बना दिया। कोतवाली परिसर में एक शानदार व यादगार शाम को सजाने के लिए देश के लोकप्रिय कलाकार भाई जहीर अहमद जी व उनके साथी कलाकारों का धन्यवाद, जिन्होंने इतना सुंदर व भावपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान साहब, सीओ श्री पंकज श्रीवास्तव जी, सीओ श्री संदीप सिंह जी, बरेली बार एसोसियेशन के अध्यक्ष भाई व मित्र श्री मनोज हरित जी व मीडिया के हमारे प्रिय साथियों, नगर के गणमान्यजनों का भी सानिध्य मिला। 🙏
ADG ZONE BAREILLY bareilly city bareilly


/

देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!Best wishes on special occasion of the Rep...
26/01/2025

देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!
Best wishes on special occasion of the Republic Day. Jai Hind!

26/01/2023

गणतंत्र दिवस समारोह 2023
माननीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार जी का स्वागत।
/Dr.PawanSaxena

Address

Bareilly

Telephone

+919837089090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Upja Press Club Bareilly posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share