04/02/2025
हमारे अज़ीज़ भाई, शादाब मलिक का एक पर्स जिसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एक बिल और कुछ पैसे हैं, बहेड़ी तहसील के पास कहीं गिर गया है। पैसे जरूरी नहीं है लेकिन कागजात जरूरी है जो भाई भी पर्स को ढूंढने में मदद करेगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा।
खास तौर पर बहेड़ी के लोगों से अपील है की इस पोस्ट को अपने फेसबुक और सोशल मीडिया पर शेयर करें और शादाब भाई जो की बहेड़ी के Vi नेटवर्क में कार्यरत हैं उनके कागजात ढूंढने में मदद करें। जिस भाई को पर्स मिले वह नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकता है।
9568687946
9719018073