12/02/2025
Report :AMAL SAINII
पुलिस वाले अंकल ने मां –बाप से मिला दिया मासूम,बरेली में सेटेलाइट बस अड्डे पर रोता मिला था बच्चा,नाम, पता कुछ भी नहीं बता पा रहा था 3 साल का सुरजीत,ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल योगेश कुमार ने बच्चे को संभाला,दीवानजी ने टाफी–केले खिलाकर रोते हुए बच्चे को शांत किया,साथ मौजूद सिपाही, होमगार्ड, पीआरडी जवान सब मदद में जुटे पुलिसकर्मियों ने बच्चे की तलाश में भटक मां–बाप को खोज निकाला,बच्चा मिलने से मां–बाप के चेहरे की हंसी लौटी,पुलिसवालों को शुक्रिया बोलकर हुआ परिवार
थाना इज्जतनगर के गांव मुडिया अहमदनगर का रहने वाला था परिवार
Yogesh Deshmukh