The इंडियन समाचार

The इंडियन समाचार the indian samachar live

19/09/2024

VE24 न्यूज़ के पत्रकार को मिली खबर चलाने के बदले मारने व देख लेने की धमकी...

घायल जैस्वाल परिवार के लिए मसीहा बना जुनैद उर्फ़ लक्की शाह बरेली    मुस्लिम युवक ने अपनी जान पर खेलकर बचाई 12 लोगों की जा...
25/05/2024

घायल जैस्वाल परिवार के लिए मसीहा बना जुनैद उर्फ़ लक्की शाह

बरेली मुस्लिम युवक ने अपनी जान पर खेलकर बचाई 12 लोगों की जान उत्तराखंड से लौट रहे थे फैजाबाद के लोग नैनीताल से लौटते समय खाई में पलटी कर एक की मौत 11 लोग गंभीर रूप से घायल....

बरेली समाजसेवी जुनैद उर्फ लक्की शाह अपने परिवार के साथ नैनीताल से लौट रहे थे कि सीताराम फैजाबाद के रहने वाला जैसवाल फैमिली भी उनकी गाड़ी से आगे के चल रहे थे कि अचानक अपनी गाड़ी रोक कर अंतिम उतर कर घायलों को आनंद पालन में रह हीरो की मदद से सभी को निजी अस्पताल अपनी गाड़ी से पहुंचा इस घाटन में एक की मौत हो गई

नैनीताल से लौट रहे परिवार की जुलीकोट के पास खाई में जा गिरी कार एक की मौत आधा दर्जन लोग घायल.. जुनैद खान उर्फ़ लक्की शाह नैनीताल से लौट रहे थे रास्ते में देखा कार खाई में गिरी है उनसे रुका न गया उन्होंने अपनी कार रोककर जाकर देखा तो चीख पुकार की आवाज अ रहीं है.. उन्होंने और कुछ लोगों ने मिलकर पुलिस को फोन किया और उन्हें निकाला अस्पताल लेकर पहुँच गए और इलाज कराया.. कुछ सुरक्षित लोगों ने उनका शुक्रिया अदा किया और धन्यवाद दिया.. फैजावाद ज़िले के सुभाषगर फटेगढ़ निवासी था जेसवाल परिवार..

24/05/2024

: केसर चीनी मिल की पुरानी सुसाइटी की ज़मीन का मामले ने पकड़ा तूल..

कुछ लोगों ने लीज पर दी ज़मीन का बताया मालिकाना हक़ का दावा करने वालों ने कहा हमने दी लीज़ के 6 साल है बाकी, हो रहा अवैध निर्माण योगी जी से रोकने की लगाई गुहार..

कहा बहेड़ी में भू माफियाओं का आतंक जारी, भू माफियाओं से मिलकर ज़मीनों पर हो रहा कब्ज़ा.. स्थानीय लेकपाल सत्ताधारी नेता कर रहे ज़मीनों पर कब्ज़ा.. कब होगी कार्यवाही..

23/05/2024

: योगी सरकार में प्राचीन मंदिर पर भू-माफियाओं का कब्ज़े का आरोप.... हिंदू संग़ठनों ने खोला मोर्चा, अब होगा मंदिर में हर शनिवार सुंदर कांड और हनुमान चालीसा..बहेड़ी में सम्राट में देवस्थान दर्ज पुरानी सुसाइटी में प्राचीन मंदिर सहित तमाम जगह कब्ज़ा अभियान जारी का आरोप..हर खाली प्लाट भू माफियाओं की नज़र..स्थानिए लेखपाल और प्रशासन की मदद से पुराने कागज़ों में हेराफेरी कर कब्ज़ा करने का आरोप..पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप..डीएम ने दिए जाँच के आदेशों पर भी कोई असर नहीं.....

16/05/2024

: भू- माफियाओं के खिलाफ हमारी मोहिम लाई रंग, हिंदू संघठनों ने खोला मोर्चा..

आरोप लगाया बहेड़ी में चारों तरफ पुलिस प्रशासन की मदद से धन बल और नेताओं की मिलीभगत से हो रहे लगातार सरकारी ज़मीन तालावों पर कब्ज़े..नहीं हो रही कोई कार्यवाही..धरना प्रदर्शन की चेतावनी

ताज़ा मामला सम्राट के पास तालाव पर कब्ज़ा और पुरानी सोसाइटी में पुराने मंदिर को गिराने की तैयारी और पीपल के पेड़ को काटा जा रहा पुलिस प्रशासन देख रहा तमाशा कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन..

जनता के लिए भू- माफियाओं के खिलाफ हमारी मोहिम जारी..

बरेली: अघोषित बिजली कटौती पर डीएम सख्त,अफसरों को सख्त हिदायतबरेली। भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए ...
13/05/2024

बरेली: अघोषित बिजली कटौती पर डीएम सख्त,अफसरों को सख्त हिदायत

बरेली। भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बिजली विभाग की क्लास ली अधीनस्थों को साफ लहजे में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने और ट्रांसफार्मरों की क्षमता और संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। जिलेभर में की जा रही बिजली चोरी पर भी डीएम सख्त दिखे। उन्होनें अवैध विद्युत कनेक्शन धारकों पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिये हैं। बैठक में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

*सुबह होगी कटौती ट्रांसफार्मरों की बढ़ेगी क्षमता*

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता व समस्त अधिशासी अभियंताओ के साथ बैठक की। बैठक में निर्देश दिये गये कि बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत विद्युत कटौती कम से कम की जाये यदि अति आवश्यक हो तो सुबह के समय कटौती की जाये उस समय तापमान कम रहता है। अधीक्षण अभियंता कहा कि फाल्ट सही करने के लिए ही विद्युत आपूर्ति रोकी जाती है। डीमए ने कहा जिन ट्रांसफार्मरों पर ओवर लोडिंग है उनकी क्षमता बढ़ायी जाये। इसके अतिरिक्त जहां कहीं विद्युत तारों पर पेड़ आदि झुक गये हैं या डालियां आ गयी हैए अनुमति लेकर उनकी कॉट.छॉट करायी जाये।

अवैध कनेक्शनों पर की अवैध बसूली तो होगी कार्यवाही
बैठक में अवैध विद्युत कनेक्शनों पर कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गये साथ ही यह भी बताया गया कि अवैध विद्युत कनेक्शनों पर वसूली किये जाने जैसी शिकायतें प्राप्त नहीं होनी चाहिए यदि ऐसा हुआ तो कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश सहित विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

  : गरीब बहनो की शादीया करवाना मेरी पहली प्राथमिकता...  #मो_शादाब_एस_के बहेड़ी के समाजसेवी व पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका प...
11/05/2024

: गरीब बहनो की शादीया करवाना मेरी पहली प्राथमिकता... #मो_शादाब_एस_के

बहेड़ी के समाजसेवी व पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद शादाब sk ने अपने भाई बहिन की शादी से पहले कराई दो गरीब लड़कियों की धूम धाम से शादी..परिवार में ख़ुशी की लहर

बरेली के तहसील बहेड़ी में 8 मई को शहर के द किंग्स रिजॉर्ट बारात घर में शादाब एसके की छोटी बहन की शादी थी इस मौके पर शादाब एसके ने कस्बे की ही अन्य दो जरूरतमंद बेटियों का विवाह भी उसी बारात घर में कराया जिससे शहर में इस अच्छे काम की बड़ी चर्चा हो रही..शादाब AIMIM के प्रदेश महासचिव है इसी पार्टी के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुके है और अच्छे वोट हासिल भी किए थे..

जिनको अच्छे दहेज देने के साथ साथ बरातियों का भी खूब गरम जोशी के साथ स्वागत किया। लड़कियों के घर वालो ने बार बार शादाब एसके का शुक्रिया अदा किया और कहा शायद इतनी इज्जत हम भी नही दे पाते अपने बरातियों को जितनी आपने दी,आपकी खुद की छोटी बहन की शादी होते हुए भी आपने बार बार हमारी फिक्र की। वहीं शादाब एसके ने भी लड़कियों के परिवार वालो और सुसराल वालो का खास खयाल रखा। शादाब एसके ने बताया के आने वाले समय में भी हम यह कार्य करते रहेंगे इस बार हमारा मकसद 10 से 12 शादी कराने का था जिसके लिए हमने मस्जिद में एलान और सोसल मीडिया पर पोस्ट द्वारा जानकारी भी दी थी। पर जायदा लोग आ न सके जिनसे बात हुई तो किसी से तारीख में बात न बनी तो किसी ने किसी कारणवश आखिरी समय पर मना कर दिया। पर उन्होंने कहा यह कार्य आगे भी चलता रहेगा..

नहीं रहे मुकर्रम अली खान  बहेड़ी में अपनी अलग पहचान रखने वाले गरीबो के हमदर्द अच्छे अख़लाक़ के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ का...
30/01/2024

नहीं रहे मुकर्रम अली खान

बहेड़ी में अपनी अलग पहचान रखने वाले गरीबो के हमदर्द अच्छे अख़लाक़ के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व डारेक्टर जनाब मुकर्रम अली खान ने रात करीब २ बजे दुनिया को अलविदा कह दिया

वही उनकी जनाज़े की नमाज़ ज़ुहर की नमाज़ के बाद पढ़ी जाएगी और उनको उनके पूर्वजो के कब्रिस्तान शाहगढ़ में सुपुर्दे ख़ाक किया जायेगा

Address

Bareilly
243006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The इंडियन समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share