अच्छे विचार

अच्छे विचार reels Blog all furniture design with interior work

14/09/2025

जीवन का सुख इसी में है कि आप हर परिस्थिति में खुद को ढाल लें, वरना शिकायतें कभी खत्म नहीं होंगी।

27/08/2025

दर्द तब होता है जब इंसान अपनी खुशी से ज्यादा दूसरों के दुख में आनंद ढूँढ लेता है।

25/08/2025

जुबान धोखा दे सकती है, पैसा साथ छोड़ सकता है, वक़्त पलट सकता है.. पर कर्म कभी नहीं छिपते, वे युगों तक गूंजते हैं।

22/08/2025

किसी के राज को राज रखना सिर्फ़ वादा नहीं, बल्कि उसकी इज़्ज़त की हिफ़ाज़त करना है।

21/08/2025

धोखा उन्हीं से मिलता है, जिन्हें हम अपने दिल में जगह देते हैं इसलिए सीख यही है कि किसी के सामने भी अपना दिल सोच समझकर खोलो।

19/08/2025

सामने का अपनापन अक्सर छलावा होता है, असली पहचान तो तब होती है जब इंसान पीठ पीछे भी वैसा ही रहे।

18/08/2025

दिल कितना भी भारी हो.. आंसू अकेले में बहाना, वरना लोग तुम्हारे दर्द को भी मनोरंजन बना देंगे।

18/08/2025

सच तो दवाई की तरह है.. कड़वा सिर्फ उन्हीं को लगता है जो मीठे झूठ की गोली रोज़ चबाते हैं।

17/08/2025

दुख को रोकर हल्का करना स्वाभाविक है, लेकिन वहीं रुक जाना गलत है.. गिरना और फिर उठना ही आगे बढ़ने का तरीका है।

17/08/2025

कितना दर्दनाक है वो पल.. जब मां-बाप को अपनी ही औलाद से डरना पड़े कि कहीं वो नाराज़ होकर उनकी रोटी छीन ना ले।

16/08/2025

रुकावटें ही वह पत्थर हैं, जिन पर चढ़कर सफलता तक पहुंचा जाता है।

16/08/2025

जीवन में बड़ा पाकर भी छोटे को याद रखना ज़रूरी है क्योंकि जहां सुई का काम हो, वहाँ तलवार बेअसर होती है।

Address

Bareilly

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अच्छे विचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अच्छे विचार:

Share