
20/04/2025
8 साल से कमरे में बंद पड़े 73 लैपटॉप, सुरक्षा में फूंके 53 लाख रुपये
सरकार को हुआ भारी नुकसान, 14.60 लाख के लैपटॉप के लिए अब तक खर्च हुए 53.76 लाख
बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में अधिकारियों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। कॉलेज में वर्ष 2016 में समाजवादी सरकार के दौरान भेजे गए 73 लैपटॉप बीते आठ वर्षों से एक कमरे में बंद पड़े हैं। हैरानी की बात यह है कि इन लैपटॉप की सुरक्षा के लिए दो सिपाही लगातार कॉलेज में तैनात किए गए हैं।सिपाहियों की ड्यूटी पर सरकार अब तक लगभग 53.76 लाख रुपये खर्च कर चुकी है।
UP Police Umesh Gautam Rahul Gandhi Indian National Congress BJP Uttar Pradesh Jamat Raza-E-Mustafa Guntakal Branch Akhilesh Yadav Raza Academy