India24 Ajay Suri Journalist

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार 23 जून से 6 जुलाई तक बृक्षरोपण अभियान चलाय...
23/06/2022

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार 23 जून से 6 जुलाई तक बृक्षरोपण अभियान चलाया जाएगा इस अभियान का शुभारंभ आज सांसद संतोष गंगवार व कैंट विधायक संजीव अग्रवाल द्वारा बृक्षरोपित करके किया गया तदोपरांत बृक्षों को अपने अपने क्षेत्र में लगाने के लिए वित्तरण किये! कार्यक्रम में एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना के अतिरिक्त गुलशन आनंद, विष्णु अग्रवाल,प्रवेश वर्मा, अरुण कश्यप, अमरीश, रूपेन्द्र पटेल,तृप्ति गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव,जे.पी.एस पाल, रितेश पाठक व आदि उपस्थित थे ।

India 24 News Live Channel is a Digital Media Channel Available on all platforms

05/06/2022

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर छात्रों ने बांटे 1 हजार पौधे बरेली जिला अधिकारी रहे मौजूद

बीजेपी ने उपचुनाव मैं उतारे अपने उम्मीदवार
04/06/2022

बीजेपी ने उपचुनाव मैं उतारे अपने उम्मीदवार

पंजाबी महासभा ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसालपंजाबी महासभा द्वारा 16 लाख रु की लागत से वातानुकूलित स्वर्ग धाम वाहन ...
02/06/2022

पंजाबी महासभा ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल

पंजाबी महासभा द्वारा 16 लाख रु की लागत से वातानुकूलित स्वर्ग धाम वाहन और 5 लाख रु की लागत से ब्लड बैंक टेस्ट कराने की मशीन का उद्घाटन बांके बिहारी मंदिर में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शहर विधायक व पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार, विधायक पप्पू भरतौल, मेयर उमेश गौतम, गुलशन आनंद उपस्थित रहे
ब्लड टेस्ट मशीन व स्वर्ग धाम वाहन का उपयोग गरीब व बेसहारा परिवार कर सके इस उद्देश से ब्लड टेस्ट मशीन को बांके बिहारी धर्माथ चिकित्सालय को पंजाबी महासभा द्वारा भेंट कर दिया गया है पंजाबी महासभा द्वारा 5 करोड़ रुपए की सेवा समाज हित में की जा चुकी है जो निरंतर जारी है जो मुख रूप से 6 वर्षों से चलती जा रही है विधवा पेंशन के तहत प्रति महिला ₹500 और 106 बुजुर्ग को राशन बांटा जा रहा है लगातार प्रतिदिन दो सौ लोगों को लंगर की व्यवस्था की गई है जो अब बढ़कर 500 कर दी गई है गाड़ी का शुल्क ₹800 रखा है

गुलशन आनंद ने कहा पंजाबी समाज जो भी कार्य करती है वह सराहनीय कार्य है इतने बड़े संगठन को चलाना और सेवा से कार्य करना एक सराहनीय कार्य है मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि संगठन के हर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को इतनी शक्ति देना कि वह मानव सेवा करते रहें

मेयर उमेश गौतम

पंजाबी समाज के कुछ लोगों ने राजनीति में आने की बात की है मेरा कहना है अगर कोई पार्टी से टिकट नहीं मिलता है तो आप निर्दलीय खड़े होकर जीते और अपनी काबिलियत को साबित करें एक उदाहरण देते हुए वह बोले सुरेश खन्ना है जिन्होंने एक पार्टी से लगातार 9 बार जीत कर विधानसभा सदस्य तक का सफर तय किया देश में आपकी आबादी 2%होने के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था में आपका योगदान सराहनीय है

राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल

ना तमंचा ना ही पिस्तौल के आवाज से मैं मशहूर हूं पप्पू भरतौल के नाम से राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने पूर्व विधायक के सवाल पर अपना जवाब देते हुए बोले मैं पूर्व विधायक नहीं हूं जब मैं लड़ा ही नहीं तो मैं हारा कैसे हूं शेर कभी हारता नहीं है मैं आज भी जीता हुआ हूं जीता हुआ रहूंगा

02/06/2022

पंजाबी महासभा ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल

*Bareilly पहुंची सांसद मेनका गांधी किया..औचक निरीक्षण..*
29/05/2022

*Bareilly पहुंची सांसद मेनका गांधी किया..औचक निरीक्षण..*

Bareilly पहुंची सांसद मेनका गांधी किया..औचक निरीक्षण..

जेठ मास का महीना लगते ही गर्मी चरम सीमा पर पहुंच गई है, लोग गर्मी से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं, बरेली के वार...
22/05/2022

जेठ मास का महीना लगते ही गर्मी चरम सीमा पर पहुंच गई है, लोग गर्मी से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं, बरेली के वार्ड नंबर 23 के समाजसेवी छोटू ठाकुर एवं मंत्री अरुण कुमार के भाई एडवोकेट अनिल कुमार एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल सक्सेना के द्वारा आज इंदिरा नगर में अजंता स्वीट्स के पास राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के लिए शरबत वितरण किया इस मौके पर समाजसेवी छोटू ठाकुर ने वरिष्ठ नेता अनिल सक्सेना व मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना के भाई एडवोकेट अनिल कुमार का धन्यवाद करा।

बरेली में चला नगर निगम का बुलडोजर, रोते बिलखते नजर आए कुष्ठ आश्रम के लोगबरेली के डीडी पुरम इलाके में आज नगर निगम की तरफ ...
21/05/2022

बरेली में चला नगर निगम का बुलडोजर, रोते बिलखते नजर आए कुष्ठ आश्रम के लोग

बरेली के डीडी पुरम इलाके में आज नगर निगम की तरफ से कुष्ठ आश्रम की खाली जमीन पर बुलडोजर चला आश्रम के लोगों का कहना है कि वह 70 साल से इस जगह पर रह रहे हैं कोर्ट में मुकदमा होने के बावजूद उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया और अचानक से कार्यवाही की गई है अपर नगर आयुक्त व पुलिस बल की सहायता से कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी तरफ व्यापार मंडल से सुनील खत्री ने थोड़ा सा समय मांगने की अपील की थी पर उनकी एक न चली अपर नगर आयुक्त ने बताया कि ऐसा कोई पुख्ता सबूत इनके पास नहीं है जिससे यह साबित हो सके कि यह जमीन इनकी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा गैलरी के सौंदर्यीकरण कार्यों व NeVA (नेशनल ई-विधान) का लोकार...
19/05/2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा गैलरी के सौंदर्यीकरण कार्यों व NeVA (नेशनल ई-विधान) का लोकार्पण किया गया

कालोनी वालों की समस्या का नहीं हो रहा ,समाधान कौन है जिम्मेदार, शासन या प्रशासनसारअर्चना रेजिडेंसी वार्ड 29 रहमपुरा चौधर...
18/05/2022

कालोनी वालों की समस्या का नहीं हो रहा ,समाधान कौन है जिम्मेदार, शासन या प्रशासन

सार

अर्चना रेजिडेंसी वार्ड 29 रहमपुरा चौधरी के मेन गेट की सड़क सहित नाली बनाने के संबंध में मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना के द्वारा नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को दिनांक 29-4-2022 को लिखा गया जिसके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई आज कॉलोनी के लोगों ने यह मामला मेयर उमेश गौतम को पत्र लिखकर उनके संज्ञान में डाला

विस्तार

बरेली के अर्चना रेजिडेंसी के लोगों को करीब 1 महीने से समस्या का सामना करना पड़ रहा है रेजिडेंसी के लोगों का कहना है कि अर्चना रेजिडेंसी के मेन रोड का निर्माण कार्य नाली व सड़क सहित रहमपुरा चौधरी से राम द्वार तक आज तक पूरा नहीं हो पाया है थोड़ी सी बारिश होने पर सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है पानी भरने से सड़क पर निकलना दुश्वार हो जाता है व स्वस्थ पर ध्यान देने योग्य बात भी हो जाती है

तीन बार के विधायक ने लखनऊ कार्यालय में विभागीय कार्य को निष्पादित कियायोगी 2.0 के मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने आज लखन...
17/05/2022

तीन बार के विधायक ने लखनऊ कार्यालय में विभागीय कार्य को निष्पादित किया

योगी 2.0 के मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने आज लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में विभागीय कार्य को निष्पादित किया डॉक्टर अरुण कुमार इन दिनों डबल इंजन की सरकार में एक डिब्बे का कार्य करते नजर आ रहे हैं डिब्बे का मतलब यह है आम जनता की समस्याओं को लेकर व उत्तर प्रदेश के विकास कार्य को लेकर इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर तुरंत निष्पादित करते नजर आ रहे हैं

जनकपुरी गुरुद्वारे में अस्पताल का किया उद्घाटन, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना नेबरेली तीन बार के वि...
01/05/2022

जनकपुरी गुरुद्वारे में अस्पताल का किया उद्घाटन, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने

बरेली तीन बार के विधायक राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार योगी कैबिनेट 2.0 के मंत्री ने आज जनकपुरी स्थित गुरुद्वारे में जाकर अस्पताल का उद्घाटन किया राज्य मंत्री ने कहा गुरुद्वारा यह वो जगह है जहां पर ऊपर वाले की कृपा सब पर रहती है आदमी अपने आध्यात्मिक लाभ के लिए यहां आता है साथ-साथ उसे अन्य कोई तकलीफ हो तो वह भी दूर होती है डॉ अरुण कुमार कुमार ने कहा मुझे खुशी है कि यहां पर फिजियोथेरेपी सेंटर खुला गया है कोई भी आदमी जिसके कमर में दर्द हो या हाथों में दर्द या फैक्चर पैरालायसिस मरीज कोई यहां से बहुत बड़ी सहूलियत मिलेगी रोजाना फिजियोथेरेपी के लिए आना वह करना और उसको ओफोर्ड करना आसान नहीं होता गुरुद्वारे की है सेवा बिल्कुल फ्री है अस्पताल की बात करते हुए उन्होंने कुलहाडापीर के पुलों पर स्थित अपने पुराने हॉस्पिटल को याद किया जहां पर पोलियो की खुराक व खसरे के टीके बिल्कुल मुफ्त होते थे यह सेवा निरंतर चलती रहे मैं ऊपर वाले से यही कामना करता हूं इन शब्दों के साथ मंत्री ने विराम दिया इस कार्यक्रम में मौजूद रहे पार्षद आरेंद्र अरोड़ा कुक्की सतीश कातिब उफ मम्मा शशि सक्सेना गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी प्रधान व मौजूद समस्त संगत

Address

Bareilly
243005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India24 Ajay Suri Journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India24 Ajay Suri Journalist:

Share