Khabri duniya

Khabri duniya Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Khabri duniya, Media/News Company, Bareilly.

15/12/2023

#सेना के बाद अब #रेलवे में भी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भर्ती आ गयी है !! 😢

15/12/2023

मुख्तार अंसारी को साढ़े पांच साल की सजा

वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा के साथ लगाया 10 हजार जुर्माना
दिवंगत नंद किशोर रुंगटा के भाई महावीर प्रसाद रुंगटा को धमकी देने का मामला
पांच दिसंबर को बहस पूरी होने के बाद हुआ था फैसला सुरक्षित - भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर कालोनी निवासी कोयला व्यवसायी नंद किशोर रूंगटा का 22 जनवरी 1997 को अपहरण कर लिया गया था.
बाद में उनकी लाश प्रयागराज के झूंसी में मिली थी, इस बीच पांच नवंबर 1997 की शाम में नंद किशोर रूंगटा के भाई महावीर प्रसाद रूंगटा को फ़ोन पर मिली थी धमकी
अपहरण कांड में पुलिस और सीबीआइ में पैरवी न करने का बनाया गया था दबाव
महावीर प्रसाद की तहरीर पर एक दिसंबर 1997 को भेलूपुर थाना में मुख्तार अंसारी के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था

5 हजार रुपए नहीं देने पर बेटे हिमांशु ने मां प्रतिमा देवी को गला दबाकर मार डाला। लाश सूटकेस में पैक की और संगम नदी (प्रय...
15/12/2023

5 हजार रुपए नहीं देने पर बेटे हिमांशु ने मां प्रतिमा देवी को गला दबाकर मार डाला। लाश सूटकेस में पैक की और संगम नदी (प्रयागराज) में प्रवाहित करने पहुंच गया। पुलिस ने गिरफ्तार किया।

हरियाणा के हिसार में मर्डर किया। फिर लाश को ट्रेन से गाजियाबाद लाया। यहां से प्रयागराज ले गया। हिसार से प्रयागराज की दूरी 890 KM है। कहीं कोई चेकिंग नहीं हुई। ये है रेलवे सुरक्षा...

15/12/2023

पटना में कोर्ट के बाहर कैदी की गोली मारकर हत्या

15/12/2023

#बरेली के कस्बा शेरगढ़ में हुआ हादसा बजरी से भरा ओवरलोड डंपर ने युवा मंडल विद्यालय के छात्र को कुचला ओवरलोड वाहनों पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो

14/12/2023

लोकसभा में 9 और विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र से निलंबित कर दिया है।

अब तक कुल 15 सांसद निलंबित हो चुके हैं। ये सब संसद की सुरक्षा चूक पर सवाल पूछ रहे थे।

जिस BJP सांसद प्रताप सिम्हा के पास पर दो युवक सदन में घुसे थे। उनपर क्या एक्शन हुआ- कुछ पता नहीं।

बजाइए लोकतंत्र की डफली !!

14/12/2023

यूपी के बांदा में तैनात सिविल जज अर्पिता साहू ने इच्छा मृत्यु मांगी है.

जज अर्पिता साहू का आरोप है कि एक जिला जज ने उनको शारीरिक और मानसिक प्रताड़ि‍त क‍िया.

इस संबंध में अर्पिता साहू ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश को पत्र ल‍िखा है.

14/12/2023

लोकसभा में कांग्रेस के 5 सांसद हुए सस्पेंड

बेहतरीन कदम, लोकतंत्र का चस्‍का लगा है

14/12/2023

यूपी

बांदा में तैनात सिविल जज ने CJI से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।

कारण: उन्हें दूसरे जज द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

शिकायत की, सुनवाई नहीं हुई। उल्टे कहा गया- why are you distressed!

बताइए.. अपनी ही व्यवस्था में जज सुरक्षित नहीं है!!

14/12/2023

बरेली

रिश्वत लेने के ऑडियो को ट्वीट करना पड़ा महंगा,नाराज सीओ बहेड़ी तेजवीर सिंग ने दर्ज कराया केस,सिपाही ने पीड़ित महिला पत्रकार का छीना मोबाइल
पीड़ित महिला पत्रकार ने आईजी रेंज से की शिकायत

संसद में घुसे सागर शर्मा का गेस्ट पास 👇🏽
13/12/2023

संसद में घुसे सागर शर्मा का गेस्ट पास 👇🏽

13/12/2023

शपथ ग्रहण से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, एक जवान शहीद

Address

Bareilly

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabri duniya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabri duniya:

Share