09/06/2023
*खुशहाली फाउंडेशन* द्वारा व्लाक भोजीपुरा के ग्राम *जटउपट्टी* में श्री सुंदरकांड पाठ* का आयोजन किया गया जिसे डॉक्टर बृजेश यादव संभव हॉस्पिटल पीलीभीत रोड बरेली *संस्थापक मानस सेवा समिति* के श्री मुख से श्री सुंदरकांड पाठ का गायन सायं 6:00 बजे से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व ग्राम से खुशहाली फाउंडेशन कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर बृजेश यादव जी पुष्पमाला, श्रीराम नाम के पटुका पहनाकर स्वागत किया एवम डॉक्टर बृजेश यादव जी ने मढी देवस्थल के महंत जी एवं गांव के चार वरिष्ठ नागरिकों को पटुका एवं श्री तुलसी जी का पौधा देकर सम्मानित कर आशीर्वाद लिया, श्री सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम में ग्राम जट्उपट्टी के अतिरिक्त आसपुर सहायपुर मकरंदापुर और गौंटिया के भक्तो का आना हुआ डॉक्टर बृजेश यादव जी ने कहा हमें अहिंसा का पाठ पढ़ाया गया जिसका अर्थ ठीक से नहीं बताया गया कहा कि अहिंसा को बनाए रखने के लिए हिंसा को खत्म करना होगा,जिसका उदाहरण हनुमान जी हैं जो लंका में जाकर अहिंसा का सही पाठ पढ़ा कर आए, हिंदुओ को जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर *हम दो ,हमारे दो* का पाठ पढ़ाकर सरकारों ने छल किया जब वह 10 -12 बच्चे पाल सकते हैं हम चार क्यों नहीं पाल सकते, हम अहिंसा के षड्यंत्र में ऐसे फसते चले गए कि हम आज अमरनाथ की यात्रा भी बिना आर्मी के नहीं कर सकते, डॉ यादव जी ने कहा की ग्राम का अर्थ राम होता है और राम को वही प्यारा है जो अधर्म के खिलाफ खड़ा होता है फिर वह रावण जैसा भाई ही क्यों ना हो शरणार्थी का अर्थ बताते हुए कहा जो सब कुछ त्याग कर प्रभु की शरण में चला जाता है उसे प्रभु साड़ी बनकर भी लिपट जाते हैं और दुशासन जैसा हजारों हाथियों का बल रखने वाला बेहोश होकर जमीन गिर जाता है अपने बच्चों को माताएं धर्म की शिक्षा दें, नशे से दूर रहने को कहें हमारे बच्चे भारत का भविष्य है इन्हें धर्म से जोड़े, यही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, सभी बहने रक्षाबंधन पर श्री हनुमान जी को बड़े भाई के रूप में सबसे पहले राखी बाधें, उसके बाद अपने छोटे भाईयों को,
कार्यक्रम के अंत में खुशहाली फाउंडेशन द्वारा बच्चों को हनुमानजी और श्री शंकर जी के नाम के लॉकेट ,और ,बड़ों को श्री तुलसी जी का पौधा, श्री हनुमान चालीसा और सुंदरकांड की पुस्तकें भेंट की गई श्री सुंदरकांड के समापन के बाद आरती के उपरांत सभी भक्तों ने प्रसाद पाया,
कार्यक्रम का संचालन खुशहाली फाउंडेशन से विनय मिश्र: जी ने किया,
कार्यक्रम की व्यवस्था खुशहाली फाउंडेशन के *ग्राम्य समिति* कार्यकर्ताओं द्वारा संभाली गई
जय श्री राम 🙏🚩🚩