The Write Up4

The Write Up4 Media and Newspaper company

23/01/2025

भू माफिया से परेशान लेखपाल ने योगी जी लिखा पत्र।

19/09/2024

लव जिहाद पर हुआ बवाल, चार को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

बरेली। थाना इज्जतनगर के कर्मचारी नगर छेत्र में कुछ युवक दूसरे समुदाय की युवती से छेड़छाड़ कर उसको भगाने की फिराक में थे इसी बीच हिंदू संगठनों के लोगों को शक होते ही चार लड़कों को पकड़ लिया जबकि बाकी लोग फरार हो गए जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम हिंदू समुदाय से जुड़े हुए बताएं आधार मांगने पर आनाकानी करने लगे जब पकड़े गए युवकों के मोबाइल चेक किया तो उनकी इंस्टाग्राम आईडी मुस्लिम युवकों के नाम से थी तब पता चला कि वह चारों युवक थाना इज्जत नगर क्षेत्र के परतापुर चौधरी निवासी हैं हिंदू संगठन के लोगों ने चारों युवकों को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस उन्हें इज्जत नगर थाने ले गई जहां जांच कर कार्रवाई की जा रही है बताया जा रहा है लड़की सीबीगंज की रहने वाली है जिसका मोबाइल बन्द है। पुलिस कार्यवाही के साथ संगठन के लोग युवती के परिजनों से भी मिलने का प्रयास करेंगे।

15/09/2024

मेरठ बिल्डिंग हादसा: मलबे में दबकर 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

The Write Up4

15/09/2024

अयोध्या राम मंदिर का शिखर 120 दिन में तैयार होगा:अगले 6 महीने में बन जाएगा राम मंदिर; जयपुर में तैयार हुईं सप्त मंदिर की मूर्तियां

17/08/2024

आज बरेली के ग्रीन पार्क कॉलोनी में तड़के दोपहर दंपति ने गोली मार कर सुसाइड कर लिया, फॉरेंसिंक टीम ने मौके पर जाकर सब सबूतों को कलेक्ट कर के लैब भेज दिया है। बताया गया है के दंपति घर में अकेले थे। पति ने पहले पत्नी को गोली मारी जिसके बाद खुद को गोली मार ली। गोली लाइसेंसी पिस्टल से मारी गई थी।

11/08/2024

बांग्लादेश हिंसा से मेघालय के गांव में क्यों बढ़ी चिंता? रात भर निगरानी कर रहे ग्रामीण, BSF की निगरानी में खेल रहे बच्चे The Write Up4

10/08/2024

Breaking News

बरेली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने साइको किलर को किया गिरफ्तार
साइको किलर कुलदीप ग्राम बाकरगंज थाना नबावगंज को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
सभी महिलाओं की साड़ी से गला घोंटकर हत्या की गई
महिलाओं की हत्याओं के खुलासे के लिए एक बार रूम तैयार किया गया।
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों का संज्ञान लिया।
इस ऑपरेशन को ऑपरेशन तलाश नाम दिया गया।
22 टीमों का गठन किया गया
25 किलोमीटर एरिया को व्यास बनाकर लगभग 1500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए
600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
महाराष्ट्र भेजकर सीरियल किलर को लेकर स्टडी की गई
डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों का डाटा लेकर सर्विलाश की मदद ली गई
किसानो के रूप में पुलिस को लगाया, बॉडी बॉर्न कैमरे, खुफिया कैमरे लगा कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
महिलाओं को लेकर कुंठा है, महिलाओं से बातचीत करता है फिर उनसे सेक्स करने को कहता है। मना करने पर महिला की हत्या कर देता है। साड़ी से गला दबाकर हत्या कर देता था।*
आरोपी ने 6 घटनाओं को कबूला

09/08/2024

बीते दिनों UP में हुए महिला सुरक्षा से छेड़खानी करने बालो से, UP के CM योगी आदित्यनाथ जबरदस्त एक्शन में हैं, योगी अपराधिओं के पीछे हाथ धोकर पड़ गए है, तीन बड़ी घटनाओं ने योगी को गुस्सा दिला दिया है
सबसे पहले अयोध्या गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईन खान की बेकरी पर चला बुलडोजर, हुई जमींदोज
उसके बाद मुजफ्फरनगर में चेहरे को कपड़े से ढंक कर आए 3 लफंगे, लेकिन योगी ने इन्हे सबक सीखा दिया
आखिर में लखनऊ में महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों पर भड़के CM योगी, दी ये चेतावनी, योगी बोले इनकी तो बुलेट ट्रेन चलेगी...
बहरहाल गोमतीनगर मामले में इन 16 लफंगो को गिरफ्तार कर लिया गया है
इंस्पेक्टर सहित पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया, डीसीपी, एसीपी समेत कई अधिकारियों को हटा दिया है. The Write Up4 TheWrite Up

08/08/2024

गाजियाबाद में एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना:बेटी भी कर सकती है मुलाकात; यूपी पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे, VVIP गाड़ियों का मूवमेंट बढ़ा

देश में ट्रेन हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। उत्तर प्रदेश में एक और ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियो...
18/07/2024

देश में ट्रेन हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। उत्तर प्रदेश में एक और ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। 

 

सूचना पर पास के रेलवे स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।

 

यूपी में ट्रेन हादसा . उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

 

गोंडा के पास एक ट्रेन के 12 डिब्बे बेपटरी हो गए, जिसमें 20 यात्री घायल हो गए।

 

दो लोगों की मौत की सूचना आ रही है, लेकिन किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

 

रेलवे प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और पटरी से उतरे डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है।

 

साथ ही एंबुलेंस से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।

 

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें एसी के चार कोच भी शामिल हैं।

 

इस ट्रेन का नंबर 15904 है।

30/06/2024

गोली कांड में दो और आरोपी का एनकाउंटर कर उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Address

Bareilly
243001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Write Up4 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Write Up4:

Share