Immanuel means God with us

Immanuel means God with us Its a Monthly magazine.we r working for its website

प्रभु यीशु मसीह के नाम में आप सबको अनुग्रह एवं शांति मिले मैं अपनी जीवित गवाही आप सब के साथ साझा करना चाहती हूं।परमेश्वर...
16/05/2025

प्रभु यीशु मसीह के नाम में आप सबको अनुग्रह एवं शांति मिले मैं अपनी जीवित गवाही आप सब के साथ साझा करना चाहती हूं।
परमेश्वर जो हमारी हर परिस्थिति में रक्षा करता है चाहे हम कुछ समझ पाए या नहीं, चाहे हमने कभी ये सुना भी न हो, कितनी ही हार्मोनल इंबैलेंस क्यों ना हो जिसमें हम सही गलत कुछ भी समझ ना पाए तब भी उसका प्यार हमारे लिए सबसे ऊपर होता है । हम उसके कामों का कोई दायरा निश्चित नहीं कर सकते, वह महान है और उसके काम करने के तरीके अनोखे ही है।
बीते फरवरी महीने में मेरी सेकंड प्रेगनेंसी कंफर्म हुई और मैं डॉक्टर के ट्रीटमेंट में पहले से ही थी क्योंकि फर्स्ट प्रेगनेंसी में कोई दिक्कत नहीं थी तो मुझे भी इतनी कोई अतिरिक्त सावधानी या मेडिसिन की जरूरत महसूस नहीं हुई। कुछ चिकित्सीय परीक्षण करवाए गए, परीक्षण में कुछ भी चिन्ता जनक रिपोर्ट नहीं थी, सब कुछ अच्छा जा रहा था ।
फिर अचानक कुछ थकान ज्यादा हुई तो डॉक्टर को दिखाया दवाई से ठीक हुआ पर क्योंकि डॉक्टर ने बोला कि अगली बार आना तो स्कैन करा कर आना और मैं कुछ सोच समझ नहीं पा रही थी तो डॉक्टर ने जैसे बोला वैसे ही स्कैन कराया स्कैन में बच्चे की हार्टबीट नहीं आई थी , क्योंकि सात सप्ताह थे तो इंतजार करने को बोला गया। कुछ दवाइयां और इंजेक्शंस भी चलाए गए और प्रति सप्ताह की स्कैनिंग रिपोर्ट में यही दर्शित हो रहा था कि गर्भ में बच्चे के दिल की धड़कन सुनाई नहीं दे रही है।
मैंने प्रार्थनाएं शुरू करी, प्रेयर रिक्वेस्ट भी दिए बहुत लोगों को, क्योंकि मैं मेडिकल लाइन से नहीं थी तो मैंने एप्स से जानकारी ली और वहां देखा कि 10 वीक्स तक बच्चे की हार्टबीट आने के चांसेस हैं तो मैने निश्चय किया कि मैं इंतजार करूंगी । यहां चंदौसी में स्कैंस की रिपोर्ट से डॉक्टर निश्चित भी नहीं थे कि वे सही ही है।
मैं समूह के लोगों के साथ निरंतर प्रार्थना करती रही कि बच्चे की हार्टबीट आ जाए, मेरे समूह के एक जन के पवित्र आत्मा की अगुवाई में प्रार्थना करते हुए ये शब्द हमेशा होते कि परमेश्वर प्रीति को हर बीमारी से बचाए और मैं सोचती मुझे कोई बीमारी तो है ही नहीं तो यह प्रार्थना क्यों ???
फिर भी हम प्रार्थनाएं करते रहे और कई डॉक्टर से मैंने कंसल्ट किया; सब दोनों ही तरह की बातें कह रहे थे की या तो यह क्लाट है या बच्चा भी हो सकता है आपको D & C (सर्जिकल प्रोसीजर ) भी करवानी पड़ सकती है, या नहीं भी करवानी होगी।
मैं बहुत असमंजस में थी मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था ; एक समय के बाद मैंने दवाइयां और इंजेक्शन सब बंद कर दिए और रुकी रही। प्रेयर करी और बरेली के उस अस्पताल ही गई जो प्रभु मुझे शुरू से प्रार्थना में दिखा रहा था
क्योंकि मैं यह सोच रही थी कि प्रभु ने आशीष दी है वह अधूरी नही हो सकती और मैं कोई हत्या अपने ऊपर नहीं लेना चाहती थी ,प्रभु ने दिया है तो संपूर्ण दिया है ।
जब हॉस्पिटल गई वहां फिर स्कैन हुआ और क्लियर पता लगा बच्चा एक महीने पहले ही एक्सपायर हो चुका है और उसके बाद मुझे चिकित्सीय गर्भपात करवाना पड़ा।
प्रभु ने दिया प्रभु ने लिया मुझे कोई शिकायत नहीं है।
मैं परमेश्वर का धन्यवाद करती हूं कि उस एक माह में जब मैं उसे मरे हुए बच्चे को अपने गर्भ में पाल रही थी जिसके बारे में मुझे पता ही नहीं था ना ही डॉक्टर कुछ बता पा रहे थे परमेश्वर ने मुझे कोई भी तकलीफ, कोई इंफेक्शन कुछ भी नहीं होने दिया । अपने सारे काम में अकेले खुद कर रही थी घर और बाहर दोनों के बिना किसी सहायता के ।
शायद उस भयानक इंफेक्शन से मेरी जान भी जा सकती थी पर परमेश्वर ने मुझे न सिर्फ नई जिंदगी दी बल्कि मेरे चेहरे पर एक शिकन भी नहीं आने दी। परमेश्वर के अनुग्रह से कोई भी मुझे देख कर यह नहीं कह सकता था कि मेरे साथ कुछ भी चिन्ता जनक परिस्थिति है या मैं बीमार हूँ,उस वीकनेस में भी परमेश्वर मुझे रिकवरी दे रहा है मुझे कोई ड्रिप तक भी नहीं लगी।
परमेश्वर ने मुझे बहुत से ऐसे लोग दिए जिन्होंने चिकित्सीय रूप से मेरी सहायता की, मुझे दवाइयां बताई और मेरा इन सब के विषय में मार्ग दर्शन भी किया परमेश्वर उन सभी लोगों को जो इस गवाही से जुड़े हैं आशीष दे ।
इस बड़ी गवाही के लिए जो परमेश्वर ने मेरे जीवन में जोड़ी परमेश्वर का बहुत धन्यवाद आप सबको परमेश्वर आशीष दे
आमीन।
Written by :- Evenglist Preeti Maurya

27/05/2024
27/05/2024

26/5/2024
Preached a sermon from Luke 18 : 2-5 in Methodist Church Chandausi .
Such A great experience with the Powerful God last week. Never imagined in my dream that I would ever preach in Chandausi.Thankyou God for your everlasting love that never change towards me.

Address

Bareilly

Telephone

+918077664893

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Immanuel means God with us posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Immanuel means God with us:

Share

Category