14/06/2024
टोयटा ने राजकीय पोलिटेक्निक कालेज में लगाई,मोटर इनजिनियरिंग लैब
कंपनी ने पांच छात्रों को दी स्कोलरशिप
बरेली में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सीबीगंज बरेली में टोयोटा कंपनी ने में एक टेक्निकल मोटर मैकेनिक लैब लगाया गया इसमें बरेली के छात्रों को मोटर इंजीनियरिंग करने में आसानी होगी वहीं टोयटा कम्पनी ने पांच छात्रों को स्कॉलरशिप भी भेंट की इस अवसर पर मीरगंज के विधायक डीसी वर्मा ने कहा कहा कि टोयटा कम्पनी की यह अच्छी पहल है यह मोटर लैब छात्रों को मोटर इंजीनियरिंग करने में बहुत ही सहायक होगी उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों और मैनेजिंग डायरेक्टर से कहा कि जिस प्रकार से आपने इसका शुभारंभ किया है उसी प्रकार यह लैब हमेशा चलती रहे तो अच्छा होगा उन्होंने यह भी कहा कि अपने प्रचार प्रसार के बाद इस ओर धयान नही देती हैं लेकिन आपकी कंपनी ऐसा नही करेगी। वह हमेशा छात्रों की सेवा में रहेगी इस अवसर पर टोयटा के मैनेजिंग डायरेक्टर, जनरल मैनेजर, यूपी हैड और बरेली में टोयटा शोरूम के निदेशक आदि मौजूद रहे
से गति में इंजीनियरिंग कर सकेंगे इस अक्षर पर टोयोटा कंपनी के मैनेजर डायरेक्टर ने बताया कि उनकी कंपनी अब तक पूरे प्रदेश में पांच लेब बन चुकी है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य यह है कि छात्रों को मोटर इंजीनियर बनने में सहायक साबित होगी