
28/03/2024
बरेली। थाना बारादरी के सहसवानी टोला निवासी शंकर सिंह पुत्र स्व लीला सिंह ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी माया देवी के द्वारा मान कुमारी, लक्ष्मी व अन्य लोगों के विरुद्ध एक मामला सीनियर डिवीजन कोर्ट में चल रहा है जिसमे 22 मार्च 2024 को पहरवी के लिए पीड़ित भी कोर्ट आया था आरोप है कि बरामदे में सैनिक कॉलोनी इज्जतनगर निवासी जगदीश पुत्र अर्जुन ने प्रार्थी को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे उक्त चल रहे मामले में समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने बताया कि पुलिस व अन्य लोगों के आने पर बमुश्किल जान बच सकी पीड़ित ने बताया कि आरोपी बाद में देखने की धमकियां देते हुए भाग गए अब पीड़ित परिवार ने जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है।