HMD News

HMD News Welcome to HMD News, your go-to source for the latest news and stories that impact our community and beyond.

Join our growing community of informed readers and stay updated with real-time news, expert opinions, and exclusive content.

28/06/2024
2500 साल पहले आए एक भयानक भूकंप ने गंगा नदीं का रास्ता बदल दिया था. एक नई स्टडी में यह खुलासा हुआ है. यह छोटा-मोटा भूकंप...
24/06/2024

2500 साल पहले आए एक भयानक भूकंप ने गंगा नदीं का रास्ता बदल दिया था. एक नई स्टडी में यह खुलासा हुआ है. यह छोटा-मोटा भूकंप नहीं था. 7.5 या 8 तीव्रता के इस भूकंप ने पूरे दक्षिण एशिया को हिला दिया था. एक नए रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है. इससे पहले इस भूकंप के बारे में किसी साइंटिस्ट को नहीं पता था.

इस रिसर्च में पता चला है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास जमीन के अंदर इस भूकंप की वजह से आज भी बहुत ज्यादा ऊर्जा छिपी है. 17 जून को Nature Communications जर्नल में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप ने गंगा नदी के एक हिस्से क 180 किलोमीटर खिसका दिया था.

इजरायली सेना ने दूसरा बड़ा हमला अल तुफाह कैंप पर किया ।सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में लोग मलबे से घायलों और मारे ...
23/06/2024

इजरायली सेना ने दूसरा बड़ा हमला अल तुफाह कैंप पर किया ।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में लोग मलबे से घायलों और मारे गए लोगों को निकालते हुए दिख रहे हैं. गाजा के सिविल डिफेंस के मुताबिक मारे गए फिलिस्तीनियों में ज्यादतर महिलाएं और बच्चे हैं. वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि उसके लड़ाकू विमानों ने हमास के सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाया. इस बारे में और अधिक जानकारियां बाद में दी जाएंगी.

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC NET पेपर लीक की जांच के लिए पहुंचे थे अफसरUGC NEET पेपर लीक की जांच करने पहुंची ...
23/06/2024

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC NET पेपर लीक की जांच के लिए पहुंचे थे अफसर

UGC NEET पेपर लीक की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम पर हमले की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम की है. टीम बिहार के नवादा जिले के कसियाडीह गांव पहुंची थी, यहां पर ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया. हालांकि पहले जानकारी मिली थी कि ग्रामीणों ने CBI टीम को नकली समझकर हमला किया था, लेकिन असल में जब टीम ने कार्रवाई के तहत पेपर लीक में इस्तेमाल हुए फोन को जब्त किया तो तुरंत ही आरोपी के परिवार वालों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.

घटना में 200 लोगों के खिलाफ FIR घटना की खबर मिलने के बाद रजौली थाना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सीबीआई के चार अधिकारियों को सुरक्षित निकाला. इस घटना में एफआईआर दर्ज की गई है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में तकरीबन 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

CRPF के दो जवान शहीद 😢छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी हमले में दो जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों के न...
23/06/2024

CRPF के दो जवान शहीद 😢

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी हमले में दो जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेंद्र बताए जा रहे हैं. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से कैंप सिलगेर से टेकलगुडेम जाने वाले रास्ते पर आईईडी लगाया था, जिसकी चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया.

जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कैंप सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी का अग्रिम दल आरओपी ड्यूटी के दौरान ट्रक और बाइक से कैंप टेकलगुडेम की ओर जा रहा था. मूवमेंट के दौरान रविवार दोपहर करीब 3 बजे 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आईईडी की चपेट में आ गया, जिसमें चालक और सह चालक मौके पर ही शहीद हो गए.

#न्यूज़

NEET पेपर लीक केस में बड़ा खुलासा, 'सेफ हाउस' में 2 दिन क्या-क्या हुआ, चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी आशुतोष ने खुलासा किया ...
23/06/2024

NEET पेपर लीक केस में बड़ा खुलासा, 'सेफ हाउस' में 2 दिन क्या-क्या हुआ, चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी

आशुतोष ने खुलासा किया कि नीट परीक्षा से एक दिन पहले उसका दोस्त 5-7 लड़के लेकर उसके पास आया था और 5 मई की सुबह 15 से ज्यादा नीट परीक्षार्थी उसके रूम में थे. अशुतोष ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'मनीष (आशुतोष का दोस्त) ने मुझे कह। कि जान पहचान के कुछ परीक्षार्थी हैं, कल नीट का एग्जाम है, रातभर रहने दीजिए, सुबह चला जाएगा. मैंने कहा कि रह लेंगे एक बार प्रभात भइया से बात कर लेना। उसने प्रभात भइया से बात नहीं की।
अशुतोष ने आगे कहा, 'रात 11 बजे मेरा दोस्त मनीष 5-7 लड़कों को लेकर आया था । जब 5 मई को मैं सुबह उठा तो देखा 15 से ज्यादा परीक्षार्थी कमरे में थे। 5 मई को सुबह 10 बजे तक सभी रूम में बैठे थे। मनीष के हाथ में एक पेपर की फोटो कॉपी थी।उसने सभी परीक्षार्थियों को पेपर का प्रिंट आउट दिया। उसके बाद मनीष सभी को लेकर मनीष पीछे वाले रूम में चला गया और एक्टिविटी शुरू हुई ।

आशुतोष ने खुलासा किया कि नीट परीक्षा से एक दिन पहले उसका दोस्त 5-7 लड़के लेकर उसके पास आया था और 5 मई की सुबह 15से ज्याद...
23/06/2024

आशुतोष ने खुलासा किया कि नीट परीक्षा से एक दिन पहले उसका दोस्त 5-7 लड़के लेकर उसके पास आया था और 5 मई की सुबह 15
से ज्यादा नीट परीक्षार्थी उसके रूम में थे. अशुतोष ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'मनीष (आशुतोष का दोस्त) ने मुझे कहा कि जान पहचान के कुछ परीक्षार्थी हैं, कल नीट का एग्जाम है, रातभर रहने दीजिए, सुबह चला जाएगा. मैंने कहा कि रह लेंगे एक बार प्रभात भइया से बात कर लेना. उसने प्रभात भइया से बात नहीं की.अशुतोष ने आगे कहा, 'रात 11 बजे मेरा दोस्त मनीष 5-7 लड़कों को लेकर आया था. जब 5 मई को मैं सुबह उठा तो देखा 15 से ज्यादा परीक्षार्थी कमरे में थे. 5 मई को सुबह 10 बजे तक सभी रूम में बैठे थे. मनीष के हाथ में एक पेपर की फोटो कॉपी थी. उसने सभी परीक्षार्थियों को पेपर का प्रिंट आउट दिया. उसके बाद मनीष सभी को लेकर पीछे वाले रूम में चला गया और एक्टिविटी शुरू हुई.

Address

129, Garhi Chowki Near BBL Public School
Bareilly
243003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HMD News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share