02/08/2025
*"....आप किसी की इ़ज़्ज़त करते हैं, तो ये ज़रूरी नहीं कि वो भी आपकी इ़ज़्ज़त करेगा; दुनिया ऐसी हो गई है कि अगर आप किसी को इ़ज़्ज़त देते हैं, तो वो आप को छोटा समझने लगता है;*
*क्योंकि वो समझता है कि मैं इस से बड़ा हूं, तभी तो ये मेरी इ़ज़्ज़त कर रहा है; जबकि सच ये है: आपके पास इ़ज़्ज़त है, तो इ़ज़्ज़त दे रहे है; उसके पास तकब्बुर है, तो तकब्बुर कर रहा है...."*