Kavi Gopal Pathak

Kavi Gopal Pathak हास्य, व्यंग व वीर रस कवि
(7)

*कवि गोपाल पाठक राष्ट्रीय कवि हैं।देश विदेश कविताएं करने जाते हैं।
*गोपाल पाठक ने देश की कई प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में प्रस्तुति दी है और इनके लिए देश व विदेश में कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है।
*कवि गोपाल पाठक देश के तमाम टीवी चैनलों पर कविताएं सुनाते हैं और विभिन्न न्यूज चैनलों पर डिबेट में हिस्सा लेते हैं।

*गोपाल पाठक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की मीरगंज तहसील में रहते हैं।
*गोपाल पाठक एक खंडकाव्य (गंधार नरेश) व एक काव्य संग्रह (श्रीगोपालगीता) लिख रहे हैं।

Today is my
28/06/2025

Today is my

कल हमारा जन्मदिन है......
27/06/2025

कल हमारा जन्मदिन है......

कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी।सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा।।  #देश_गौरव  #ब्राह्मण_गौरव
26/06/2025

कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी।
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा।।

#देश_गौरव #ब्राह्मण_गौरव

25/06/2025

कोई कह रहा है कि यादव था इसलिए पीटा कोई कह रहा है कि फर्जी जाति बताकर कथा कर रहे थे इसलिए पीटा।

सच्चाई किसी को पता हो तो तो कृपया बताइए

25/06/2025

सियावर राम चंद्र की जय 🙏

24/06/2025

सनातन धर्म हर सनातनी का है, किसी को कथा भागवत करने से रोकना अपराध है।

#इटावा

24/06/2025

मैं ईरान के लोगों और आर्मी को बताना चाहता हूं, अमेरिका का एक एयर बेस पाकिस्तान में भी है। जिसने तुम्हारी पीठ पर वार किया है।

24/06/2025

दुनिया के लिए फिर एक गांधी चाहिए?

हिंसा रुकनी चाहिए

23/06/2025

इधर अमेरिका ईरान में उलझा है, मौका है फिर से अटैक करके पीओके छीन लिया जाए।

23/06/2025

ईरान ने आजतक हमारा नुकसान नहीं किया, बल्कि अफगानिस्तान तक जाने को चाबहार बंदरगाह दिया है,

इसलिए अमेरिकन हथकंडे में आकर ईरान का विरोध करना ठीक नहीं है

23/06/2025

अमेरिका ने पाकिस्तान को परमाणु बम इसलिए दे दिया क्योंकि भारत पर फेकेगा,
और ईरान को इसलिए नहीं बनाने दे रहा क्योंकि वो अमेरिका पर फेकेगा

23/06/2025

अमेरिका इतना ही बड़ा चौधरी है तो पाकिस्तान को परमाणु बम कैसे बना लेने दिया था,ये सब ईरान को बेवजह घेरकर मार रहे हैं,

Address

Bareilly

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kavi Gopal Pathak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kavi Gopal Pathak:

Share