Rashtra Jagat RJNews Bharat

Rashtra Jagat RJNews Bharat भारत के सभी जिलों में जुड़ने के लिए पत्रकारों की आवश्यकता है आज ही हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें 9457222201/7302321653

29/10/2025

*जिला बदायूं में खाद /डीएपी संकट किसानों को नहीं मिल रही डीएपी
बदायूं*
संवाददाता राष्ट्र जगत*
बदायूं शहर के कस्बा दातागंज में पी सी एफ कृषक सेवा केंद्रों सहकारी समितियां से खाद न मिलने पर किसान हो रहे परेशान , लंबी लंबी कतारों में घंटो तक धूप में खड़े रहने के बाबजूद नही मिल पा रही डी ए पी ,आखिर क्यों किसानों के लिए होना पड़ता है मजबूर ,सरकार। खाद आपूर्ति में असमर्थ है या फिर भ्रष्टाचारी किसानों पर कर रहे अत्याचार ,सूर्य उदय से पहले आकर लाइन में लगना ,खाद पूर्ति न होने की वजह से खाली हाथ मायूस होकर लौटना, मजबूर किसान आखिर करे तो क्या करे

28/10/2025

झाँसी जिले में कचहरी चौराहे से आर टी ओ ऑफिस तक लगा जाम।
कई गाड़िया घंटों जाम में फंसी रही।

जिला संवाददाता, विशेष खत्री
आर जे न्यूज भारत।

शादी के 11 साल बाद पत्नी दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी, तनाव में आकर वकील कमल कुमार सागर ने जहर खाकर जान दे दी; सुसा...
28/10/2025

शादी के 11 साल बाद पत्नी दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी, तनाव में आकर वकील कमल कुमार सागर ने जहर खाकर जान दे दी; सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप।

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वकील कमल कुमार सागर ने पत्नी के प्रेमी संग भाग जाने के बाद मानसिक तनाव में आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, कमल कुमार सागर की शादी को 11 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे हैं। लेकिन कुछ समय से उनकी पत्नी की इंस्टाग्राम के माध्यम से शामली निवासी अमर नामक युवक से दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और हाल ही में पत्नी बच्चों को छोड़कर अमर के साथ शामली चली गई।

अजय चंद्रा की रिपोर्ट

24/10/2025

झाँसी पुलिस ने मनचलों को सिखाया सबक,दोनों हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते आए नजर, लंगड़ाते हुए बोले आज के बाद कभी नहीं होगी ऐसी गलती, कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर युवतियों व महिलाओ को देखकर अश्लील फब्तियां व मुंह से सीटी बजाकर अश्लील हरकतें करने वाले तीन मनचलों पर मुकदमा दर्ज भेजा जेल, कैसे हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते आए नज़र.....

Rashtra Jagat RJNews Bharat

06/10/2025

नगर निगम की बड़ी कार्यवाही सिविल लाइन बरेली वटलर प्लाजा के सामने फास्ट फ़ूड के ठेलो को जप्त करती नगर निगम की टीम कर्नल जोशी प्रवर्तन दल अधिकारी के नेतृत्व मे ये अभियान चलाया गया ।

06/10/2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ पर खुली धमकी देकर उनको चुनौती देने बाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल थाना प्रेमनगर के गुलाब नगर का निवासी है ।

बिजनौर 27 सितंबर, 2025:- जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सेवा पखवाडा अभ...
27/09/2025

बिजनौर 27 सितंबर, 2025:- जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सेवा पखवाडा अभियान के अन्तर्गत विकास भवन परिसर, बिजनौर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत, सहायक उपकरण के वितरण शिविर में, *सुची मौसम चौधरी, सदर विधायका ,** पूर्ण बोरा, मुख्य विकास अधिकारी, रचना गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, लक्ष्मी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बिजनौर के कर कमलों द्वारा दिव्यांगजनो को 30 व्हील चेयर एवं 32 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जागेश्वर सिंह व वरिष्ठ सहायक गोविन्द दास, वरिष्ठ सहायक सोमदेव, लेखाकार अक्षय कुमार, ओमानन्द संस्था प्रबंधक जोगेन्द्रर आदि उपस्थित थे।

27/09/2025

बरेली में मौलाना ने कहा...

27/09/2025

बरेली एसएसपी...

बदायूं। पूर्व मंत्री आबिद रजा की मुसलमान भाइयों से अपील, कहा  किसी के उकसाने या किसी के बहकावे में आकर कानून को अपने हाथ...
27/09/2025

बदायूं। पूर्व मंत्री आबिद रजा की मुसलमान भाइयों से अपील, कहा किसी के उकसाने या किसी के बहकावे में आकर कानून को अपने हाथ में ना लें।

26/09/2025

*बिजनौर के महिला अस्पताल में हंगामा:आशा कार्यकत्री से मारपीट का आरोप, आशाओं का धरना*

बिजनौर जिला महिला अस्पताल में आशा कार्यकत्रियों ने अल्ट्रासाउंड कक्ष के स्टाफ पर मारपीट और गर्भवती मरीज को धक्का देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घटना के विरोध में आशाओं ने अस्पताल के बाहर धरना दिया।

मण्डावली सैदू ग्राम पंचायत के मौजा सुल्तानपुर टप्पा की आशा सरिता आज सुबह 8 और साढ़े 8 महीने की दो गर्भवती महिलाओं काजल और बुशरा को अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल लाई थीं। सरिता के अनुसार, वह कई दिनों से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल ले जा रही थीं।

सरिता ने बताया कि जब वह महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कक्ष में ले गईं, तो वहां मौजूद स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की और एक गर्भवती महिला को धक्का दे दिया। इस दौरान, एक अन्य आशा ज्योति ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, जिस पर स्टाफ ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया।

आशा कार्यकत्रियों का आरोप है कि जिला महिला अस्पताल में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता। उन्होंने कहा कि सरिता के साथ मारपीट इसलिए की गई, क्योंकि वह अल्ट्रासाउंड के पैसे नहीं दे रही थीं।

घटना से आक्रोशित आशा कार्यकत्रियों ने अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया। धरने में शमां, चंद्रो देवी, अनिता देवी, रूमा, हिना और मखनो देवी सहित कई आशाएं शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, उनका धरना जारी रहेगा।

26/09/2025

I Love Mohmmad के पोस्टर लेकर आये मुस्लिम अचानक उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव और फायरिंग की इस पर पुलिस ने बरेली मे लाठी चार्ज किया और पत्थरबाजो को धर दबोचा ।

Address

Shikhar Hotel Near Bhardwaj Market Ktubhkhana Bareilly
Bareilly
243001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rashtra Jagat RJNews Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rashtra Jagat RJNews Bharat:

Share