Rashtra Jagat RJNews Bharat

Rashtra Jagat RJNews Bharat भारत के सभी जिलों में जुड़ने के लिए पत्रकारों की आवश्यकता है आज ही हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें 9457222201

14/08/2025

रिपोर्ट गोपाल गुप्ता
भारतीय किसान यूनियन द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा
संवाददाता बताते चलें कि बदायूं शहर के कस्बा दातागंज में भारतीय किसान यूनियन द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया , इस तिरंगा यात्रा में दूर-दूर से आए ग्रामीण किसान भाइयों ने मिलजुल कर , तिरंगा यात्रा को सफल बनाया, यह तिरंगा यात्रा पूर्ण व्यस्थित रूप से निकाली गई , जिसमें भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद , चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे ,राकेश टिकैट जिंदाबाद के नारे लगाए गए एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे भी लगाए गए, जिसमें किसानों को उनके हक के बारे में जागरूक करने का कार्य भी किया गया तथा किसानों के नेता माननीय राजीव कुमार गुप्ता ( गुड्डन भईया) मौजूद रहे , यह तिरंगा यात्रा कोतवाली दातागंज प्रभारी जी एवं समस्त स्टाफ की सहायता से तिरंगा यात्रा को सकुशल संपन्न कराया गया

14/08/2025

रिपोर्ट गोपाल गुप्ता
शहीदों की याद में सजाया गया शहीद चौक
संवाददाता बताते चलें कि बरेली शहर के पंजाबी महासभा सो. रजिस्टर्ड बरेली द्वारा 1947 के विभाजन की त्रासदी झेलने वाले शहीद परिवारों को श्रद्धांजलि एवं शहीद अमर वीरों को याद किया गया तथा भारत के 79वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बरेली शहर के शहीद चौक को सजाया गया एवं वीर शहीदों की गाथाओं का गुणगान किया गया

14/08/2025

रिपोर्ट गोपाल गुप्ता
हजारों लाइटों से जगमगाई नगर पालिका दातागंज
संवादाता बदायूं शहर के कस्बा दातागंज में अध्यक्षा श्रीमती नैना गुप्ता द्वारा नगर पालिका परिषद दातागंज को अनेकों तरह की लाइटों से सजबाया गया जिससे नगर पालिका परिषद रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठी
इस चका चौंद ने दातागंज नगर बासियो का मन मोह लिया ,बताते चले ये आयोजन 79बे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया
इस 15 अगस्त को खास और यादगार बनाने के लिए सभी नगर वासियों ने नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नैना गुप्ता का आभार व्यक्त किया एवं अग्रिम शुभकामनाएं दीं

14/08/2025

रिपोर्ट गोपाल गुप्ता
15 अगस्त के उपलक्ष्य में सजाया गया पटेल चौक
संवादाता बताते चलें कि बरेली शहर के पुलिस चौकी सिविल लाइंस थाना कोतवाली, के पास सरदार वल्लभभाई पटेल चौक आकर्षक रूप से सजाया गया जिसमें अनेकों रंग बिरंगी लाइटों का उपयोग किया गया जिससे पटेल चौक की खूबसूरती में चार चांद लग गए ,साथ ही साथ चौक के चारो ओर जाम न लग जाए जिसके लिए वहां पर मौजूद यातायात निरीक्षक एवं सहायक पूर्णता सक्रिय दिखाई दिए जिससे आने जाने वाले यात्रियों में खुशी का माहोल दिखाई दिया

14/08/2025

रिपोर्ट देवेंद्र सिंह
जिला बदायूं तहसील दातागंज ब्लॉक समरेर के ग्राम गदरोली के मजरा राजपुर में झंडा वितरण करते हुए पंचायत सहायक

रिपोर्ट तमन्ना शेख वन विभाग रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकुट के अंतर्गत बरगद रंग मुख्यमंत्री में स्थिर नर्सरी मैं भरा पानी ...
14/08/2025

रिपोर्ट तमन्ना शेख
वन विभाग रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकुट के अंतर्गत बरगद रंग मुख्यमंत्री में स्थिर नर्सरी मैं भरा पानी सड़ रही नर्सरी की पौधे रेंजर नहीं दे रहे ध्यान!
रानीपुर टाईगर, रिजरब, चित्रकूट की बरगद''मानिक पुर-2 एईएम मारकुंडी-2मी क्रे की गई लाखो की गोबर की खाद अपने निकट दोस्तो क्रेताओ से क्राय कर निकाला गभिगतन लेकिन कोई गोबर खाद का उपयोग नहीं किया गया और फर्जी खरीद दिखाकर निकाला गया भुगतान जिसकी जंच कराया जाना आशायक है!

14/08/2025

रिपोर्ट परविन्द्र सिंह
जिला बदायूं के थाना दातागंज के ब्लॉक समरेर में भारी बारिश के बाद कुछ ये आलम है कि ब्लॉक के अंदर कोई भी व्यक्ति पैदल नहीं जा सकता जो कि ब्लॉक समरेर में रोजाना हजारों व्यक्ति का आना जाना लगा रहता है

14/08/2025

रिपोर्ट सोमवीर सिंह
जैतीपुर - क्षेत्र के थाना गढ़िया रंगीन में नवनिर्मित शिशु गृह का शुभारंभ बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने फीता काटकर किया। शिशु गृह के अंदर उन्होंने बच्चों को टाफी-बिस्किट वितरित किए। बच्चों से संवाद कर उनकी भावनाओं को समझा। इस बाल शिशुगृह में छोटे बच्चों के खेलने के लिए अनेक संसाधन जैसे झूले, खिलौने, अन्य खेलने संबंधी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर लालू प्रसाद प्रजापति ग्राम प्रधान,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भवरें, पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव थाना प्रभारी हरिकेश सिंह आदि मौजूद रहें।

रिपोर्ट देवेंद्र सिंह,, जिला बरेली तहसील फरीदपुर के गांव मानपुर त्रिलोक से बेलाड़ाडी  गंगा के बीच अगले कई दिनों से बाढ़ ...
14/08/2025

रिपोर्ट देवेंद्र सिंह,, जिला बरेली तहसील फरीदपुर के गांव मानपुर त्रिलोक से बेलाड़ाडी गंगा के बीच अगले कई दिनों से बाढ़ के चलते हैं रोड हुआ हुआ क्षतिग्रस्त के कारण गाड़ियों में एक्सीडेंट का खतरा हुआ अधिक

13/08/2025

बाबा श्री विभूति नाथ मंदिर में भव्य प्रदोष पूजन के साथ समाप्त हुआ दिव्या श्रावण मास https://rjnewsbharat.com/777-2/

रिपोर्ट प्रदीप कुमार शर्मा बिनावर: विकासखंड सालारपुर क्षेत्र में पशुओं को खुरपका- मुंहपका बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण प्...
12/08/2025

रिपोर्ट प्रदीप कुमार शर्मा
बिनावर: विकासखंड सालारपुर क्षेत्र में पशुओं को खुरपका- मुंहपका बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है। इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी सालारपुर डॉक्टर संजीव भुईयार ने बताया कि यह अभियान 23 जुलाई 2025 से प्रारंभ हुआ है जो कि यह अभियान प्रत्येक गांव में सितंबर 2025 माह तक चलेगा। इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम पंचायत नौसाना में टीकाकरण किया गया। जिसमें डॉक्टर संजीव भुईयार ने बताया कि जनपद स्तर से ब्लॉक स्तर को 42500 टीका लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जो कि अब तक 7300 टीका मवेशी पशुओं के लगाए जा चुके हैं। सितंबर माह 2025 तक पूरे ब्लॉक में टीकाकरण पूर्ण कर लिया जाएगा। यह टीका पशु पालक के घर- घर जाकर निःशुल्क लगाया जा रहा है। इस वास्ते चार टीमें कार्य कर रही हैं। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव भुईयार ने पशुपालकों से अनुरोध किया है कि वह अपने पशुओं को टीका अवश्य लगवाएं।

Address

Bareilly

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rashtra Jagat RJNews Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rashtra Jagat RJNews Bharat:

Share