29/10/2025
*जिला बदायूं में खाद /डीएपी संकट किसानों को नहीं मिल रही डीएपी
बदायूं*
संवाददाता राष्ट्र जगत*
बदायूं शहर के कस्बा दातागंज में पी सी एफ कृषक सेवा केंद्रों सहकारी समितियां से खाद न मिलने पर किसान हो रहे परेशान , लंबी लंबी कतारों में घंटो तक धूप में खड़े रहने के बाबजूद नही मिल पा रही डी ए पी ,आखिर क्यों किसानों के लिए होना पड़ता है मजबूर ,सरकार। खाद आपूर्ति में असमर्थ है या फिर भ्रष्टाचारी किसानों पर कर रहे अत्याचार ,सूर्य उदय से पहले आकर लाइन में लगना ,खाद पूर्ति न होने की वजह से खाली हाथ मायूस होकर लौटना, मजबूर किसान आखिर करे तो क्या करे