27/07/2025
आज प्रशांत किशोर उमानाथ नगरी बाढ़ पधारे और अपने चिर-परिचित अंदाज में जनता को संबोधित किया। गौरतलब हो कि प्रशांत किशोर जन सुराज नामक नवीन राजनितिक दल के सूत्रधार हैं और बिहार में अविश्वसनीय परीवर्तन की बात को लेकर जनता के बीच लगातार आ रहे हैं। देखना है जनता इनकी बातों को कितना सीरीयस लेती है। लेकिन एक बात हो वोट की मशीन पर बिना सोचे-समझे बटन दबाने वाली जनता एक बार सोचने पर मजबूर जरूर हो जाएगी। लाइक और शेयर करें।