ocnnews.in

ocnnews.in Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ocnnews.in, Media/News Company, Barhalganj.

20/07/2025

चिल्लूपार विधायक के जन्मदिन पर समर्थकों ने काटा केक दी मिठाई बड़हलगंज।चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी का जन्मदिन समर्थकों ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पूरे उल्लास के साथ मनाया और केक काटने के साथ मिठाइयों का वितरण किया।रविवार को नगरपंचायत बड़हलगंज स्थित विश्वनाथ उमर सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिचय बैठक के बाद केक काटा और सबको मिठाइयाँ खिलाई। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के नेतृत्व में जनसेवा महामंत्री संतोष जायसवाल, समाजसेवी आनन्द दूबे, अरविन्द सिंह, अष्टभुजा सिंह, लिपिक सुनील कुमार, जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वय दुर्गेश मिश्रा, बृजेश वर्मा, महामंत्री राजकुमार निगम, आनन्द त्रिपाठी, प्रवीण मोदनवाल, सभासद राजीव मिश्र, दीपक त्रिपाठी, अमूल्य चौबे, जितेंद्र पासी, सूरज सोनकर, संजय सोनकर, सुदीप वर्मा, सुनील यादव, राकेश राय, राम दास मद्धेशिया, नियाज़ कुरैशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, धर्मराज निषाद, आलोक त्रिपाठी, प्रधानसंघ के जिलाप्रभारी हृदयशंकर सिंह,सुरेश उमर, अनूप जायसवाल, राजेश जायसवाल, शिवाजी सिंह, धनंजय कन्नौजिया, राधेश्याम भारती, निशा जायसवाल, विजयलक्ष्मी जायसवाल, राजवेद तिवारी, मानस मणि त्रिपाठी, शैलेन्द्र राय, अखंड शाही, प्रशांत शाही, गंगा सागर शाही, निखिल गुप्ता, शमीउल्लाह अंसारी, बनवारी प्रसाद, राधेश्याम भारती, दिलीप तिवारी, कृष्णा गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, अमलेश भारती, रविन्द्र चौधरी, महेश पटेल, अजय भारती, आजाद अहमद, आदि ने केक काट कर विधायक श्री त्रिपाठी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया।इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। इसके पूर्व विधायक आवास पर भी जुट समर्थकों ने केक काट कर मिष्ठान वितरित किया, वही सांयकाल को चरण पादुका कुटी पर सहभोज का कार्यक्रम आयोजित कर विधायक के लंबी उम्र की कामना की गई

11/07/2025

*वृक्षारोपण एक सांस्कृतिक क्रांति है, जो हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है- शिवजीत सिंह

बड़हलगंजः एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय नेशनल इण्टर कॉलेज बडहलगंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभिनव पहल के अंतर्गत विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न छायादार, फलदार पौधे लगाए। प्रत्येक पौधा किसी एक माँ के नाम समर्पित किया गया यह विचार अपने आप में अत्यंत मार्मिक और प्रेरणादायक था। इस पहल के माध्यम से यह संदेश देना है कि जैसे माँ हमें जीवन देती हैं, वैसे ही वृक्ष भी हमें प्रकृति का जीवनदायिनी उपहार देते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या विभा यादव ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि माँ अपनी ममता से हमें संस्कार देती हैं, और वृक्ष अपनी छांव, फल और प्राणवायु से हमें जीवन देते हैं। यदि हम हर वर्ष एक पौधा अपनी माँ के नाम पर लगाएं और उसका पालन-पोषण करें, तो यह कार्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी शिवजीत सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक क्रांति है, जो हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है। माँ, जो हमारी पहली गुरु होती हैं उनके नाम पर लगाया गया यह एक छोटा सा पौधा भी एक दिन विशाल वृक्ष बनकर हमें छांव और जीवन देगा। यह पहल समाज को सिखाती है कि पर्यावरण संरक्षण कोई विकल्प नहीं बल्कि आवश्यक कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रशासन भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं भावनात्मक अभियानों को प्रोत्साहित करता रहेगा जिससे छात्र जीवन मूल्यों से संपन्न बनें। साथ ही विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के कॉलेज स्टाफ सुमन कुमारी, प्रणिता सिंह,किरण यादव,शिवांगी गुप्ता, ममता ओझा, मिडिया प्रभारी विश्व रंजन श्रीवास्तव, दिनेश राय,महेश,भरत,सुदामा,वीरेंद्र,
वन विभाग के कर्मचारी अंकिता तिवारी ,मुन्नी लाल, विनय, राम दवन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

03/07/2025

बड़हलगंज में डॉक्टर्स डे पर आईएमए का नया नेतृत्व, विधायक डॉ. एचएन सिंह पटेल अध्यक्ष और डॉ. मुनीश यादव बने सचिव
बड़हलगंज कस्बे के एक लान में डाक्टर्स डे को चिकित्सकों ने केक काटकर धूमधाम से मनाया। डाक्टरों ने भारत रत्न डा. विधान चंद्र राय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
चिकित्सकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डा. अनिल तिवारी व डा. वीके श्रीवास्तव ने कहा कि यह पुनीत दिवस है। जो चिकित्सा जगत के नायक डा. बीसी राय के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। उनके पद चिंहों पर चलकर ही हम अपने कर्तव्य का सही ढंग से निर्वहन कर सकते हैं। विधायक डा. एच एन सिंह पटेल, डा. अरुणा अग्रवाल, डा. शोभा अग्रवाल आदि ने भी संबोधित किया। डा. मनोज यादव, डा. मुनीश यादव, डा. अनुज गुप्ता, डा. एस एन प्रसाद, डा. एके गुप्ता, डा. राम जायसवाल, डा. श्रीराम गुप्ता, डा. मंजय सोनी आदि मौजूद रहे।

आईएमए के अध्यक्ष बने डा. एच एन सिंह पटेल : कार्यक्रम के बाद निवर्तमान अध्यक्ष डा. अनिल तिवारी ने सर्वसम्मति से विधायक डा. एच एन सिंह पटेल को अध्यक्ष व डा. मुनीश यादव को सचिव मनोनीत किया। जिसका सभी ने समर्थन किया।

01/07/2025

बडहलगंज-खड़ेसरी में वैदिक मंत्रोच्चारण से 37 जोड़े शादी के बंधन में बंधे

29/06/2025

गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के हाटाबाजार स्थित एक यूनानी रजिस्ट्रेशन वाले निजी अस्पताल में साढ़े तीन माह की बच्ची की मौत का आरोप परिजनों द्वारा डाक्टर पर गलत ईलाज करने का लगाया गया है।साढ़े तीन माह की बच्ची के मौत का मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार शाम को मौके पर पहुंचकर जांच की। सीएचसी गगहा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश बरनवाल ने हाटा बाजार स्थित चाइल्ड केयर अस्पताल पर जांच के लिए सीएचसी गगहा के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. के.सी. गांधी, डॉ. जमाल और फार्मासिस्ट संजय राय को भेजा था।जांच में सामने आया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन सिर्फ यूनानी चिकित्सा के लिए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर को सभी दस्तावेजों के साथ स्वास्थ्य केंद्र में बुलाया है।अस्पताल के डॉक्टर आई के वर्मा के अनुसार, बच्ची को निमोनिया हुआ था। परिजन उसे सुबह करीब 9:45 बजे लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि बच्ची को इंजेक्शन लगाया गया । बच्ची को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्होंने परिजनों को अन्यत्र ले जाने की सलाह दी।बच्चे को परिजन ले गए लेकिन दोपहर करीब 3 बजे बच्ची का शव लेकर वापस अस्पताल आए।थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है। डॉ. बृजेश कुमार वरनवाल के अनुसार, जांच रिपोर्ट के आधार पर उच्चाधिकारियों को आख्या भेजी जाएगी।

26/06/2025

बडहलगंज के मुक्तिपथ पर प्रशासन द्वारा चल रहे माक ड्रिल पर पर बोले, चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी

22/06/2025

विधायक राजेश त्रिपाठी की आम के साथ खास बात ओपेन प्रेस मीट

04/06/2025

बड़हलगंज में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैसर विभाग का शुभारंभ

बड़हलगंज। रामधनी मेमोरियल हॉस्पिटल और सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में कैंसर विभाग का शुभारंभ 01 जून 2025 को किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञों ने मरीजों को सेवा प्रदान करने का वादा किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रामधनी मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संजय कुमार और सिनर्जी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ मिश्रा (ब्लड कैंसर एंड बोनमेरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन) और डॉ आलोक तिवारी (सर्जन) के हाथों संपन्न हुआ।

कैंसर विशेषज्ञ डॉ सौरभ मिश्रा ने कहा कि कैंसर मुक्त पूर्वांचल बनाने की मुहिम अनवरत जारी है। बड़हलगंज में इस मुहिम में साथ देने के लिए डॉ संजय कुमार जी का विशेष आभार जताया। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से रोगियों को बेहतर इलाज प्रदान करना है।

डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि इस शुभारंभ के साथ, कैंसर रोगियों को उन्नत तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों और उच्च गुणवत्ता वाले इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह कदम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।अब माह के प्रत्येक रविवार को वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ दक्षिणांचल के मरीजों की सेवा के लिए उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर महिला कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंजली जैन, डॉ तारिक अनवर, डॉ विशाल मिश्रा, डॉ अर्पित तिवारी और अविनाश त्रिपाठी रीजनल बिजनेस हेड, प्रमोद दुबे मैनेजर, प्रियव्रत पांडे बिजनेस मैनेजर एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

03/06/2025

बड़हलगंज_ हेलमेट जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक

बड़हलगंज। मानव शिक्षा सेवा संस्थान ने सोमवार को हेलमेट जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जागरूक किया और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
अंबेडकर चौराहे से इंदिरा चौराहे तक जागरूकता रैली निकाली गई और हेलमेट पहनने के महत्व को बढ़ावा देते हुए विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता व जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता ने कहा कि हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों को कम किया जा सकता है। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करके सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरित कर और उन्हें हेलमेट पहना कर जागरूक किया। भाजपा नेत्री पूनम गुप्ता ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही अपने क्षेत्र के चार युवकों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। बाइक पर सवार युवक अगर हेलमेट पहने हुए होते तो इस घटना पर विराम लग सकता था।
इस दौरान नितिन शाही, चन्दा गौड़, प्रिया गुप्ता, मंगेश तिवारी सहित मानव शिक्षा सेवा संस्थान टीम के सभी खिलाड़ी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।

03/06/2025

गोरखपुर प्रीमियर लीग: टीम ए ने टीम बी को तीन विकेट से हराकर जीता टूर्नामेंट

॰कप्तान रजत गुप्ता को मैन आफ द सीरीज़ चुना गया।

गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित गंगोत्री देवी ग्रामीण मिनी स्टेडियम में मानव शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। गोरखपुर प्रीमियर लीग की तैयारियों के लिए संस्थान के तीस खिलाड़ियों को टीम ए और टीम बी में विभाजित किया गया था।

फाइनल मैच में टीम बी के कप्तान निखिल राव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 183 रन बनाए। जवाब में रजत गुप्ता की कप्तानी वाली टीम ए ने उन्नीस ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम ए ने तीन विकेट शेष रहते मैच जीत लिया।

एश्वर्य मणि त्रिपाठी ने शानदार 94 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान रजत गुप्ता को लगातार तीन मैचों में जीत और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजक आलोक गुप्ता और पूनम गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मैनेजर नितिन शाही, चन्दा गौड़, प्रिया गुप्ता, मंगेश तिवारी सहित संस्थान के सभी खिलाड़ी और सदस्य मौजूद थे।

Address

Barhalganj

Telephone

+919936203213

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ocnnews.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share