बड़हलगंज/Barhalganj

बड़हलगंज/Barhalganj देश-दुनिया से सम्बंधित हर जानकारी इस पे�
(2)

18/09/2025

रिश्वतखोरी के काले धब्बे पर एंटी करप्शन का प्रहार

#गोरखपुर यूनिवर्सिटी का कर्मचारी 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गोरखपुर। शिक्षा के मंदिर को पवित्रता और ज्ञान का आलोक फैलाना चाहिए, परंतु जब इस मंदिर के किसी पुजारी की आंचलिक चादर पर भ्रष्टाचार का दाग लग जाता है, तो समाज का माथा भी शर्म से झुक जाता है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सामने आया, जहाँ संबद्धता अनुभाग का अधीक्षक बृजनाथ सिंह एंटी करप्शन टीम के जाल में फँस गया।

शिक्षा की मान्यता के नाम पर मांगी घूस

कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी संदीप कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अधीक्षक बृजनाथ सिंह ने उनके महाविद्यालय वैष्णवी महिला महाविद्यालय, रामपुर राजा की मान्यता और सह-आचार्य की नियुक्ति का अनुमोदन करने के एवज में 50 हजार रुपए की अवैध मांग की।
शिक्षा को उजियारा देने के नाम पर जब अंधेरों का व्यापार होने लगे, तो समाज की नींव हिलना स्वाभाविक है।

एंटी करप्शन टीम का जाल और कार्रवाई

शिकायत का संज्ञान लेते ही एंटी करप्शन टीम ने अपनी रणनीति बनाई और गुरुवार दोपहर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में ट्रैप ऑपरेशन संचालित किया।
दोपहर 2:34 बजे जैसे ही शिकायतकर्ता ने तय रकम अधीक्षक को सौंपी, टीम ने साक्षीगण की मौजूदगी में उसे धर दबोचा। रिश्वत की रकम मौके पर ही बरामद कर सील की गई और आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर कैंट थाने भेजा गया।

विश्वविद्यालय में सनसनी

गिरफ्तारी की खबर फैलते ही विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कर्मचारी और अधिकारी आपस में कानाफूसी करने लगे। शिक्षा के पावन प्रांगण में हुए इस काले कारनामे ने विश्वविद्यालय की गरिमा को गहरा धक्का पहुँचाया।
भवन की गलियों में एक ही चर्चा गूँज रही थी—"क्या शिक्षा भी अब बोली पर बिकने लगी है?"

आरोपी का अतीत और वर्तमान

देवरिया जिले के मईल क्षेत्र के पिपरा बांध गांव निवासी बृजनाथ सिंह वर्तमान में गोरखपुर के तारामंडल स्थित सिद्धार्थ इन्क्लेव में अपने परिवार संग रह रहा था। एंटी करप्शन अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आई हैं और रिश्वतखोरी के इस प्रकरण में ठोस साक्ष्य जुटा लिए गए हैं।

17/09/2025

AC कोच के अंदर महिला ने सिगरेट जलाई… और फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा!

डीएम  आफिस में शुरू हुआ मुलाकाती पर्ची का सिस्टम आसान होगा समास्याओं का समाधान, तय होगी अधिकारियों की जवाबदेही #गोरखपुर।...
13/09/2025

डीएम आफिस में शुरू हुआ मुलाकाती पर्ची का सिस्टम

आसान होगा समास्याओं का समाधान, तय होगी अधिकारियों की जवाबदेही
#गोरखपुर।डीएम ऑफिस में फरियादियों से मिलने का नया सिस्टम लागू किया गया है। अब हर व्यक्ति को डीएम से मिलने से पहले मुलाकाती पर्ची बनवानी होगी। यह पर्ची सिर्फ एंट्री पास नहीं होगी बल्कि इसके जरिए यह भी दर्ज होगा कि कोई फरियादी कब से अपनी पर्ची से पता चलेगा कि कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर कब से दौड़ रहा है। इस पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी। जितनी बार शिकायत लेकर कोई आएगा, उसे उतनी बार पर्ची लेनी होगी। पुरानी पर्चियां भी साथ लानी होगी, जिससे यह पता चल सकेगा कि वह समस्या के निपटारा के लिए कब से प्रयास कर रहा है। फिर यह पता लगाया जाएगा कि समस्या का समाधान होने लायक है या नहीं। यदि होने लायक है तो संबधित अधिकारी से जवाब-तलब किया जाएगा।
रेलवे बस स्टेशन के पास पर्यटन विभाग के भवन परिसर में डीएम ऑफिस स्थित है। मुख्य द्वार से प्रवेश करने के बाद बाईं ओर डीएम का कक्ष है और दाहिनी ओर वह कमरा है जहां मुलाकाती पर्ची बनती है। हर पर्ची पर एक यूनिक नंबर होगा और उस पर फरियादी का नाम-पता दर्ज किया जाएगा। रजिस्टर में पूरी जानकारी लिखकर पर्ची दी जाएगी और उसके बाद ही फरियादी डीएम से मिल सकेगा।
सरकारी योजनाओं का प्रचार भी होगा पर्ची के एक हिस्से पर फरियादी की जानकारी होगी, जबकि दूसरी ओर सरकारी योजनाओं और नए अभियानों का विवरण दर्ज होगा। यानी पर्ची फरियादी के लिए समस्या निस्तारण का साधन होने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम भी बनेगी।
मुलाकाती पर्ची लेकर ही DM के पास जाना होगा। अगर कोई फरियादी वहां यह कहता है कि लंबे समय से दौड़ रहा है तो उससे पुरानी पर्चियां दिखाने को कहा जाएगा। उस पर्ची के नंबर के सहारे उसकी शिकायत के निपटारा की स्थिति जांची जाएगी।
हर दिन आने वाले आवेदनों को आईजीआरएस पर ऑनलाइन कर दिया जाता है। उसी के सहारे निगरानी होती है। पर्ची के नंबर से उस शिकायत को ऑनलाइन ढूंढ लिया जाएगा। उसके बाद यदि वह समस्या हल होने लायक होगी और लंबे समय तक हल नहीं हुई होगी तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। फरियादी की समस्या का समाधान कराया जाएगा। यदि समस्या उस स्तर से निस्तारित होने लायक नहीं होगी तो आगे का रास्ता बताया जाएगा।
डीएम दीपक मीणा ने बताया-आईजीआरएस पर हर दिन आने वाले आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज किया जाता है। अब पर्ची का नंबर डालकर संबंधित शिकायत की स्थिति आसानी से जांची जा सकेगी। जिन लोगों के पास मोबाइल पर मैसेज देखने की सुविधा नहीं है, उनके लिए यह हार्ड कॉपी काम करेगी।
उन्होंने कहा-यह व्यवस्था इसलिए बनाई गई है ताकि पता चल सके कि कोई मामला समाधान योग्य है या नहीं। अगर समाधान योग्य है और फिर भी नहीं हुआ है, तो इसे गंभीर माना जाएगा और जिम्मेदारी तय होगी। वहीं अगर समस्या उस स्तर पर निस्तारित होने योग्य नहीं है तो फरियादी को आगे का रास्ता बताया जाएगा।

हम आपके अधिकारी आप हमारे कर्मचारी दिए गए दायित्व का ईमानदारी पूर्वक करें निर्वहन_ डीएम/ जिलानिर्वाचन अधिकारी*अनुपस्थित  ...
13/09/2025

हम आपके अधिकारी आप हमारे कर्मचारी दिए गए दायित्व का ईमानदारी पूर्वक करें निर्वहन_ डीएम/ जिलानिर्वाचन अधिकारी*

अनुपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजर के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्यवाही _डीएम

हम ,आप देश हित का काम कर रहे_ डीएम
गोरखपुर। एनेक्सी भवन सभागार मे शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सदर तहसील अन्तर्गत विधानसभा 322 गोरखपुर सदर के 417 बूथ लेबल अधिकारियों (बीएलओ) 43 सुपरवाइजर का दो चरणों में बूथ संख्या 1 से 200 तक बारह बजे से दो बजे तक 201 से 417 बूथ का तीन बजे से पांच बजे तक बूथ लेबल अधिकारियों व सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें डीएम ने विस्तारपूर्वक बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचन में नाम जोड़ने, वोटर आईडी संशोधन फार्म सहित विभिन्न जानकारी दी।
एनेक्सी सभागार में प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी जिलानिर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने वहां पर उपस्थित बीएलओ, सुपरवाइजरों से एक-एक कर निर्वाचन संबंधी प्रश्न पूछकर जानकारी ली। मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए फॉर्म 6 व 7 को भरने के बारे के विस्तार पूर्वक बताया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ का दायित्व है कि सर्वप्रथम जनसामान्य में वोटर आईडी संबंधित समस्याओं को समझे।इसके बाद बूथ पर आयोग के मानक अनुरूप विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था के अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ गरुणा एप अपने मोबाइल में अवश्य डाउनलोड करें। डीएम ने कहा कि सभी बीएलओ पूरे मनोयोग से काम करें। क्योंकि उनका देश के लोकतंत्र में अहम योगदान है।
डीएम ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मतदाता सूची त्रुटिरहित होनी चाहिए, जो गांव का निवासी नहीं है। उसका नाम मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए। मतदाता सूची चुनाव की पहली कड़ी है।
कहा कि बीएलओ चुनाव आयोग की प्रतिनियुक्ति पर तैनात होता है। इसलिए जिम्मेदारियों से थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए फॉर्म 6 व 7 को भरने के बारे के विस्तार पूर्वक बताया। वहीं अनुपस्थित सुपरवाइजरों व बीएलओ के लिए एसडीएम/ ईआरओ से कहा कि शाम तक अपनी उपस्थिति ना दर्ज कराने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) तथा सुपरवाइजर की उपस्थिति से हमें अवगत कराया जाए कि कौन कौन बीएलओ और सुपरवाइज अनुपस्थित है अनुपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजर के ऊपर कड़ी कार्यवाही किया जाएगी। क्योंकि कोई अपना काम नहीं किया जा रहा यह चुनाव आयोग का काम है मतलब देश हित का काम हम और आप कर रहे हैं आप हमारे कर्मचारी हैं हम आप के अधिकारी हैं आप लोग अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें जिससे आप लोगों को सम्मानित हमारे द्वारा किया जा सके सम्मानित वही होगा जो बेहतर कार्य करेगा आप
वही गरुणा एप को डाउनलोड करके बूथ पर शौचालय, फर्नीचर, रैम्प सहित अन्य व्यवस्थाओं का विवरण अंकित करे। निर्वाचन नियमावली में किसी प्रकार की न हो त्रुटि
हर बीएलओ अपने बूथ पर बैठकर मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करें।
इसमें प्रधान बीडीसी सदस्य, पंचायत मित्र ,प्रधानाध्यापक आंगनबाड़ी आशा बहू की सहायता ले सकते हैं। जिससे निर्वाचन नियमावली में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो।
बीएलओ की भूमिका मतदाता सूची को सही और अद्यतन बनाए रखने में बहुत महत्वपूर्ण है। डीएम ने कहा आप का कार्य सीधा मतदाता से जुड़ा होता है, इसलिए आप निष्पक्ष, सजग और जिम्मेदार हो कर दिए गए दायित्वों को पूरा करे यह प्रशिक्षण आप की बेहतर तरीके से अपना काम करने में मदद करेगा।इस अवसर पर उप जिलनिर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह ईआरओ/ एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता एईआरओ / डिप्टी कलेक्टर/ तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह बीएसए रामेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू, वोटर लिस्ट मे त्रुटियां की जाएगी दूर_मुख्य निर्वाचन अधिकारीगोरखपुर ।उत्तर प्...
11/09/2025

यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू, वोटर लिस्ट मे त्रुटियां की जाएगी दूर_मुख्य निर्वाचन अधिकारी

गोरखपुर ।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ई डिस्टिक में मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी ,उप जिलानिर्वाचन अधिकारी,सहायक जिलानिर्वाचन अधिकारी , ईआरओ, एईआरओ से
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गोरखपुर साहित उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने, मतदेय स्थलों पर मतदाताओं हेतु सुविधा, मतदाता सूची में उचित संख्या में अनुभाग बनाने, मतदाता सूची में 18 एवं 19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने आदि विषयों की समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीयों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीयों से उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित एवं शुद्ध बनाने, मतदाता सूचियों में मतदाताओं की धुंधली, काली, अस्पष्ट तथा मानक के अनुरूप न पाये जाने वाली फोटो को यथाशीघ्र हटा कर उनके स्थान पर स्पष्ट व मानकानुसार फोटो अपलोड करने तथा मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टियों को हटाने व मतदाताओं के मकान संख्या को सही से अंकित कराये जाने के निर्देश दिये उन्होंने वर्तमान मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नामों में त्रुटि होने, मतदाता की फोटो त्रुटिपूर्ण होने, मकान नम्बर की जगह शून्य दर्ज होने के उदाहरणों के माध्यम से वांछित सुधारों के निर्देश दिए उन्होंने सभी बीएलओ को मतदाता सूची की ऐसी त्रुटियों को सही कराने के लिए मतदाताओं से फार्म-8 भरवाकर एक माह के भीतर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में 18 एवं 19 आयुर्वग के युवा मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं के अनुपात में 4 से 4.5 प्रतिशत होनी चाहिए।उन्होंने सभी EROs को फॉर्म-8 भराकर दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण मतदाता डेटाबेस में करने के निर्देश दिए चिन्हीकरण होने पर दिव्यांग मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के सक्षम मोबाईल ऐप के माध्यम से चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी से व्हीलचेयर आदि सुविधाओं की मांग कर सकते है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रति मतदेय स्थल पर 1500 मतदाताओं के मानक को कम कर अब 1200 मतदाता कर दिया है इससे अब चुनाव के दिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की भीड़ कम होगी और लंबी लाइनें नही लगेंगी अब चुनाव के दौरान मतदाता मतदेय स्थल पर ज्यादा देर तक प्रतीक्षा किए बगैर आसानी से अपना मत डाल सकेंगे। मतदाता सूची भी बड़ी नहीं होगी और बीएलओ के लिए मतदाता सूची का सत्यापन एवं रखरखाव करना आसान हो जाएगा इन सभी कार्यों से मतदाताओं को मतदान को लेकर सुविधा होगी और एक सुखद अनुभूति होगी
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मतदेय स्थलों पर न्यूनतम आश्वासित सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाए , जिसमें पीने का साफ पानी, महिला एवं पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था, मतदेय स्थल पर पर्याप्त बिजली की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं की व्हीलचेयर के लिए मतदेय स्थल पर स्थायी रैम्प उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि 83 साल की आयु से अधिक उम्र के सभी वयोवृद्ध मतदाताओं का शत् प्रतिशत सत्यापन कराया जाय, जिससे ऐसे मतदाताओं की वास्तविक संख्या का पता चल सके जो 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु के होंगे जिससे वर्ष 2027 के चुनाव में घर पर रहकर वोट डालने के लिए पात्र अधिकतम मतदाताओं की संख्या का सही आंकलन किया जा सके
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ERO, AERO, BLO तथा बीएलओ सुपरवाइजर को सघन प्रशिक्षण भी दिया जाए ताकि वे अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन कर सकें। विडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ई डिस्टिक में मौजूद जिलानिर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी दीपक मीणा उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जे एन मौर्य ईआरओ/ एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ईआरओ /एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ईआरओ /एसडीएम सहजनवा केसरीनंदन तिवारी ईआरओ /एसडीएम कैंपियरगंज सिद्धार्थ पाठक ईआरओ /एसडीएम गोला अमित जायसवाल ईआरओ /अपर एसडीएम सदर सुदीप तिवारी ईआरओ /एसीएम प्रथम प्रशान्त वर्मा एईआरओ नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ढाबे से खाते तक…10 हज़ार की नौकरी वाला, अचानक करोड़ों का मालिक!मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आय...
11/09/2025

ढाबे से खाते तक…
10 हज़ार की नौकरी वाला, अचानक करोड़ों का मालिक!
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक ढाबे पर काम करने वाले कुक, जिसकी मासिक तनख्वाह करीब 10 हज़ार रुपये है, उसके बैंक अकाउंट में अचानक करोड़ों रुपये का लेन-देन दर्ज हुआ।
कुक को इसकी भनक तब लगी जब आयकर विभाग ने उसके घर नोटिस भेजा। बताया जा रहा है कि यह घटना भिंड जिले के रहने वाले रविंद्र सिंह चौहान से जुड़ी है, जो इस समय ग्वालियर में एक ढाबे पर काम करता है।

10/09/2025

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गोला व सिकरीगंज थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरी गिरोह का भंडाफोड़।
ग्रिल काटकर सूने घरों में करते थे चोरी।

👉 अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार
👉 कब्जे से करीब 1 करोड़ के जेवर बरामद

Big shout out to my newest top fans! 💎 Manoj Ojha Manoj Ojha, Ram Eshwar, Ajeet GaurDrop a comment to welcome them to ou...
10/09/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 Manoj Ojha Manoj Ojha, Ram Eshwar, Ajeet Gaur

Drop a comment to welcome them to our community, fans

Address

Barhalganj
273402

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बड़हलगंज/Barhalganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share