बड़हलगंज/Barhalganj

बड़हलगंज/Barhalganj बड़हलगंज से सम्बंधित हर जानकारी इस पे?
(2)

आवश्यक सूचनानाम: दिव्यांश चतुर्वेदीपिता का नाम: बीरेंद्र चतुर्वेदीनिवासी: प्रज्ञा नगर, पथरा, बड़ागो, थाना रामगढ़ताल, गोर...
03/07/2025

आवश्यक सूचना

नाम: दिव्यांश चतुर्वेदी
पिता का नाम: बीरेंद्र चतुर्वेदी
निवासी: प्रज्ञा नगर, पथरा, बड़ागो, थाना रामगढ़ताल, गोरखपुर

👉 यह लड़का आज सुबह घर से निकला है, तब से अब तक वापस नहीं लौटा है। परिजन बेहद चिंतित हैं।

यदि किसी को दिव्यांश चतुर्वेदी के बारे में कोई भी जानकारी हो, कृपया तुरंत संपर्क करें:

📞 मोबाइल नंबर: +91 94153 80094

आपकी एक छोटी-सी मदद एक परिवार को बड़ी राहत दे सकती है। कृपया इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

🙏 धन्यवाद

02/07/2025

विंध्यवासिनी पार्क के निकट अजगर दिखाई देने से इलाके में हड़कंप

गोरखपुर: अभी-अभी सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के पास विंध्यवासिनी पार्क के निकट एक बड़ा अजगर देखा गया है। राहगीर देवेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि अजगर के इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ जमा हो गई है, जिससे अजगर सहमा हुआ है और इधर-उधर सरकने की कोशिश कर रहा है।

स्थानीय लोग डरे हुए हैं और अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए हैं। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है और अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़े जाने की तैयारी की जा रही है।

28/06/2025

🌧️ Lucknow Mein Barish Ka Nazara! 🌧️
आज लखनऊ में झमाझम बारिश हुई ☔
गर्मी से परेशान लोगों को मिली बड़ी राहत।
सड़कें भीगीं, फिज़ा हुई सुहानी और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

👇 वीडियो में देखिए लखनऊ की ताज़ा बारिश का खूबसूरत नज़ारा!

गोरखपुर। आपदा से निपटने के लिए राप्ती नदी  के रामघाट परबाढ़ मॉक एक्सरसाइजस एडीएम वित्त के नेतृत्व में आपदा अधिकारी गौतम ...
26/06/2025

गोरखपुर। आपदा से निपटने के लिए राप्ती नदी के रामघाट पर
बाढ़ मॉक एक्सरसाइजस एडीएम वित्त के नेतृत्व में आपदा अधिकारी गौतम गुप्ता के देखरेख में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ सिविल डिफेंस वर्कर
तहसील सदर से एसडीएम सदर रोहित कुमार मौर्या तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार प्रद्युमन सिंह राजघाट राप्ती नदी तट मौजूद रह कर मोटर के माध्यम से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने, नाव दुर्घटना, प्राथमिक उपचार आदि गतिविधियां संचालित किया गया।

22/06/2025

बड़हलगंज में शाम को झमाझम बारिश 🌧️☔

बड़हलगंज में आज शाम को अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई। दिनभर की उमस के बाद यह बारिश राहत लेकर आई। तेज़ बारिश के चलते गलियों में पानी भर गया और लोग दुकानों व छतों के नीचे शरण लेते दिखे। बच्चों ने भीगते हुए खूब मस्ती की, वहीं किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान दिखी –

20/06/2025

16 अरब लोगो का password लीक हो गया

15/06/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर किसी भी रूप में, किसी भी तरीके से ईरान ने हमारे खिलाफ हमला किया तो, अमेरिका की सशस्त्र सेनाओं की पूरी ताकत और शक्ति तुम पर ऐसी गिरेगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी...!!!

पुणे में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बीच इंद्रायणी नदी पर पुल ढहा, 25-30 पर्यटक बहेमहाराष्ट्र में जारी मूसलाधार बारिश के क...
15/06/2025

पुणे में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बीच इंद्रायणी नदी पर पुल ढहा, 25-30 पर्यटक बहे

महाराष्ट्र में जारी मूसलाधार बारिश के कहर के बीच पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है। इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल ढह गया है, जिससे लगभग 25 से 30 पर्यटकों के नदी में बह जाने की आशंका है। हादसा उस वक्त हुआ जब रविवार का दिन होने के कारण पुल पर बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। भारी भीड़ के कारण पुल ढहा और उस पर खड़े सभी लोग इंद्रायणी नदी के उफनते पानी में बह गए।

13/06/2025

एक अकेला शख्स रमेश कुमार विश्वास जो हादसे में 242 लोगों में 241 के मौत के बाद अकेला जिंदा बच गया जो हॉस्पिटल में है उससे मिले मोदी*
*_अकेले बचने का कारण — उसने बताया कि एमरजेंसी दरवाजा टूटने से वह विमान के नीचे गिर गया जिससे वह बच गया_**एक अकेला शख्स रमेश कुमार विश्वास जो हादसे में 242 लोगों में 241 के मौत के बाद अकेला जिंदा बच गया जो हॉस्पिटल में है उससे मिले मोदी*
*_अकेले बचने का कारण — उसने बताया कि एमरजेंसी दरवाजा टूटने से वह विमान के नीचे गिर गया जिससे वह बच गया_*

एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 ...
12/06/2025

एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है

12/06/2025

#अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा: एयर इंडिया का बोइंग 787 लंदन रवाना होते ही क्रैश, पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी समेत 242 लोग सवार; अब तक 100 शव बरामद*

अहमदाबाद।
देश की विमानन सेवाओं के इतिहास में एक और काला दिन जुड़ गया है। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शनिवार दोपहर लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में अब तक 100 शवों के मलबे से निकाले जाने की पुष्टि हो चुकी है। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे।

एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और मात्र दो मिनट बाद 1:40 बजे वह एयरपोर्ट की बाहरी परिधि दीवार को तोड़ते हुए सिविल हॉस्पिटल के इंटर्न डॉक्टर्स हॉस्टल से जा टकराया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे।

*डॉक्टरों का हॉस्टल भी चपेट में, 15 घायल, कई दबे होने की आशंका*

हादसे ने चिकित्सा जगत को भी झकझोर कर रख दिया है। जिस बिल्डिंग से विमान टकराया वह सिविल हॉस्पिटल का इंटर्न डॉक्टर्स हॉस्टल है, जहां 50-60 डॉक्टर उस समय मौजूद थे। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 15 डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

*आखिरी वक्त में पायलट का ‘Mayday’ कॉल*

बताया जा रहा है कि हादसे से ऐन पहले पायलट कैप्टन सुमित सुब्बरवाल ने ‘Mayday Mayday Mayday’ संदेश एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को भेजा था, जो आपात स्थिति में सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपयोग किया जाने वाला सिग्नल है। इसका तात्पर्य होता है कि विमान को गंभीर संकट का सामना है और वह आपात मदद चाहता है।

*मंजर ऐसा कि दिल दहल जाए...*

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान के क्रैश होते ही चारों ओर धुआं और आग का गुबार छा गया। एयरपोर्ट क्षेत्र के आसपास स्थित इमारतों की खिड़कियाँ तक चटक गईं। मलबे के ढेर से हाहाकार सुनाई दे रहा था। राहत एवं बचाव दल को भी मलबा हटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत सभी विमानों के आवागमन पर रोक लगाते हुए एयरपोर्ट को अगली सूचना तक बंद कर दिया है।

*प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सतर्क, केंद्र ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं गुजरात प्रशासन से तत्काल विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात रवाना होते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में हर पीड़ित परिवार को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

*एयर इंडिया चेयरमैन का बयान: "यह अपूरणीय क्षति"*

एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने इस हादसे को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, “हमारे लिए इस हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति की क्षति अपूरणीय है। हमारी प्राथमिकता इस समय पीड़ितों और उनके परिजनों तक सहायता पहुँचाना है। हमारी इमरजेंसी टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं। साथ ही एक आपातकालीन हेल्पलाइन भी शुरू की गई है।”

*2020 के कोझिकोड हादसे की दिल दहला देने वाली यादें ताजा*

यह हादसा 7 अगस्त 2020 को केरल के कोझिकोड में हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे की भयावहता की याद दिलाता है, जिसमें 21 यात्रियों की मौत हुई थी। अहमदाबाद की यह दुर्घटना उससे कहीं अधिक घातक मानी जा रही है क्योंकि इसमें अस्पताल परिसर के भीतर रहने वाले डॉक्टरों की भी बड़ी संख्या में जान जाने की आशंका है।

*DGCA व एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे, जांच के आदेश*

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। विमान का ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर व कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर) बरामद करने का प्रयास जारी है। प्रथम दृष्टया तकनीकी गड़बड़ी या पक्षी टकराने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।

*एयरपोर्ट बंद, सैकड़ों यात्री फंसे*

हादसे के बाद एयरपोर्ट के सभी आने-जाने वाले विमानों को रोक दिया गया है। इससे सैकड़ों यात्री विभिन्न टर्मिनलों पर फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है।

*मुख्य बिंदु —*

कुल यात्री व चालक दल: 242

भारतीय नागरिक: 169

ब्रिटिश नागरिक: 53

पुर्तगाली नागरिक: 7

कनाडाई नागरिक: 1

•पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी विमान में सवार

•अब तक 100 शव बरामद, दर्जनों घायल

•इंटर्न डॉक्टर हॉस्टल में बड़ी संख्या में डॉक्टर घायल या दबे

•प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने स्थिति पर ली जानकारी

•DGCA जांच दल और एयर इंडिया अधिकारी घटनास्थल पर

*अहमदाबाद एयरपोर्ट अगली सूचना तक बंद*

*पूरा देश शोकाकुल*

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, तमाम केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री तथा विपक्षी नेताओं ने भी इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया है।

12/06/2025

अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान की तकनीकी वजह से दुर्घटना की खबर!

अहमदाबाद एयरपोर्ट से 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहे एयर इंडिया के एक बोइंग विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना सामने आ रही है।

हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी जी सहित सभी 230 यात्री, क्रू मेंबर और दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हों और सभी जल्द स्वस्थ हों।

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Address

Barhalganj

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बड़हलगंज/Barhalganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share