21/10/2025
Muzaffarpur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीनापुर के बाद कांटी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित, कहा- अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर और कांटी से की. मीनापुर हाई स्कूल मैदान और कांटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित NDA की जनसभा में उन्होंने काँटी से जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार, साहेबगंज के बीजेपी प्रत्याशी राज कुमार राजू और पारु से RLM प्रत्याशी मदन चौधरी के समर्थन में जनता से वोट की अपील की. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री संजय झा, डॉ राजभूषण निषाद, देवेशचंद्र ठाकुर सहित NDA के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में विकास का दौर रुकने नहीं देना है. उन्होंने वादा किया कि अगले पाँच वर्षों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर मुहैया कराए जाएंगे. जनता से अपील करते हुए नीतीश कुमार ने कहा विकास के काम को याद रखिए, अफवाहों में मत आइए. 24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार बनी थी, तब बिहार की हालत बेहद खराब थी. शाम होते ही लोग घरों से निकलने से डरते थे, समाज में तनाव था. हमने कानून-व्यवस्था सुधारी, सड़कों, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किया। आज बिहार विकास के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है. कांटी में हुई इस सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. मंच पर NDA के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.